धोनी ने बेटी जीवा के साथ कुत्ते को कराई कैचिंग प्रैक्टिस, युजवेंद्र चहल ने दिया ऐसा रिएक्शन..देखें Video

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट फैन्स धोनी (DHONI) को आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में वाइफ साक्षी (Sakshi Singh Dhoni) इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपने चेहते धोनी का दर्शन कराकर उनको खुश करने की भरपूर कोशिश कर रही हैं

धोनी ने बेटी जीवा के साथ कुत्ते को कराई कैचिंग प्रैक्टिस, युजवेंद्र चहल ने दिया ऐसा रिएक्शन..देखें Video

धोनी ने अपने पालतू कुत्ते को कराई कैचिंग प्रैक्टिस

खास बातें

  • साक्षी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैन्स को कराए धोनी के दर्शन
  • धोनी बेटी जीवा के साथ कुत्ते को करा रहे हैं कैचिंग प्रैक्टिस
  • चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेयर किया वीडियो

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट फैन्स धोनी (DHONI) को आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में वाइफ साक्षी (Sakshi Singh Dhoni) इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपने चेहते धोनी का दर्शन कराकर उनको खुश करने की भरपूर कोशिश कर रही हैं. एक बार फिर साक्षी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैन्स को धोनी से रूबरू कराया है. इस बार धोनी अपने पैट डॉग और बेटी जीवा के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जीवा और धोनी अपने पैट डॉग को कैचिंग प्रैक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं. साक्षी के द्वारा लाइव इंस्टाग्राम वाले वीडियो को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने ट्विटर पर शेयर भी किया है. इस वीडियो में धोनी (Dhoni) बिल्कुल ही कूल नजर आ रहे है. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले धोनी अपनी बेटी जीवा को रांची के अपने फार्महाउस में बाइक राइडिंग कराते हुए भी नजर आए थे. उस वीडियो को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा आपको बता दें कि जब धोनी और जीवा अपने पैट डॉग को कैचिंग प्रैक्टिस करा रहे थे तो भारतीय क्रिकेट युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने साक्षी के इंस्टाग्राम लाइव वीडियो पर कमेंट करके धोनी का नाम लिया था.

बता दें कि कुछ दिन पहले चहल ने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था कि वो धोनी के द्वारा तित्ली कहलाना काफी मिस कर रहे हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान चहल ने धोनी को याद करते हुए कहा था कि यदि उन्हें गायब होने की शक्ति मिले तो वो रांची जाकर देखना चाहेंगे कि आखिर में धोनी क्या कर रहे हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के स्थगित होने से पहले सीएसके का अभ्यास सत्र हुआ था जिसमें धोनी और रैना खिलाड़ियों ने खूब अभ्यास किया था. हालांकि ये देखना होगा कि क्या इस साल आईपीएल हो पाएंगे या नहीं.