MCC ने क्रिकेट के नियम में किया ऐतिहासिक बदलाव, अब ‘बैट्समैन’ शब्द का नहीं होगा इस्तेमाल

मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को घोषणा की कि अब पुरूष और महिला दोनों के लिये ‘बैट्समैन’ के बजाय तुरंत प्रभाव से ‘जेंडर न्यूट्रल’ ‘बैटर’ शब्द का इस्तेमाल किया जायेगा

MCC ने क्रिकेट के नियम में किया ऐतिहासिक बदलाव, अब ‘बैट्समैन’ शब्द का नहीं होगा इस्तेमाल

अब ‘बैट्समैन’ शब्द का नहीं होगा इस्तेमाल

मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को घोषणा की कि अब पुरूष और महिला दोनों के लिये ‘बैट्समैन' के बजाय तुरंत प्रभाव से ‘जेंडर न्यूट्रल' ‘बैटर' शब्द का इस्तेमाल किया जायेगा. एमसीसी समिति द्वारा इन नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गयी. इससे पहले क्लब की विशेषज्ञ नियमों की उप समिति ने इस संबंध में चर्चा की थी. खेल के नियमों की संरक्षक एमसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘एमसीसी का मानना है कि ‘जेंडर-न्यूट्रल' (जिसमें किसी पुरूष या महिला को तवज्जो नहीं दी गयी हो) शब्दावली का इस्तेमाल सभी के लिये एक सा होने पर क्रिकेट के दर्जे को बेहतर करने में मदद करेगा. '' बयान के अनुसार, ‘‘ये संशोधन इस क्षेत्र में पहले से किये गये कार्य का स्वाभाविक विकास और खेल के प्रति एमसीसी की वैश्विक जिम्मेदारी का जरूरी हिस्सा है. ''

महिला क्रिकेट ने दुनिया भर में सभी स्तर पर अभूतपूर्व विकास किया है इसलिये महिलाओं और लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये अधिक से अधिक ‘जेंडर न्यूट्रल' शब्दों को अपनाने की बातें की जा रही थीं. कई संचालन संस्थायें और मीडिया संस्थायें पहले ही ‘बैटर' शब्द का इस्तेामल कर रही हैं. एमसीसी ने कहा, ‘‘2017 में पिछले ‘रिड्राफ्ट' में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और महिला क्रिकेट की कुछ महत्वपूर्ण अधिकारियों से सलाह के बाद सहमति बनी थी कि खेल के नियमों के अनुसार शब्दावली ‘बैट्समैन' ही रहेगी. इसके अनुसार, ‘‘आज घोषित हुए बदलावों में ‘बैटर' और ‘बैटर्स' शब्द क्रिकेट जगत में व्यापक उपयोग को दर्शाते हैं. 

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में पंजाब से छीनी जीत, तो ड्रेसिंग रूम में सैमसन बोले- ब्रेट ली ने बदला मैच..'- Video
Iकार्तिक त्यागी की गेंदबाजी देखकर बुमराह भी चौंके, कहा, 'क्या ओवर था', तो युवा गेंदबाज ने यूं किया रिएक्ट
IPL 2021: फेबियन एलन ने लिया बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच, देखकर बल्लेबाज के भी उड़ गए होश, देखें Video
Video: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में 1 रन देकर पलट दिया गेम, सहवाग बोले- पंजाब सिर्फ खुद को दोष दे सकता है


‘बैटर' शब्द का इस्तेमाल स्वाभाविक प्रगति है जो नियमों में ‘बॉलर्स' और ‘फील्डर्स' शब्दों के अनुरूप ही है. एमसीसी में सहायक सचिव (क्रिकेट और संचालन) जेमी कॉक्स ने कहा, ‘‘एमसीसी क्रिकेट को सभी के लिये एक खेल मानता है और यह कदम आधुनिक समय में खेल के बदलाव को मान्यता देता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह समय इस फैसले को आधिकारिक रूप से मान्यता देने के लिये सही है और हम नियमों के सरंक्षक के रूप में इन बदलावों की घोषणा करके खुश हैं. हिंदी में पहले ही महिला और पुरूषों के लिये बल्लेबाज शब्द लिखा जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)