विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

वेस्टइंडीज दौरे के लिये मैथ्यूज, लकमल फिट करार

वेस्टइंडीज दौरे के लिये मैथ्यूज, लकमल फिट करार
कोलंबो:

पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और मध्यम गति के गेंदबाज सुरंगा लकमल को श्रीलंका क्रिकेट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये फिट घोषित कर दिया है. चोटिल होने के कारण 30 वर्षीय आल राउंडर मैथ्यूज और लकमल का खेलना संदिग्ध था. हालांकि उन्हें श्रृंखला के लिये 17 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया था जो 30 मई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच से शुरू होगी. 

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘‘इस हफ्ते एक फिटनेस टेस्ट कराया गया था और दोनों को दौरे पर जाने की हरी झंडी मिल गयी है.’’

KXIP vs MI: इस अपमान के चलते युवराज सिंह के प्रशंसक आर. अश्विन पर भड़के

हालांकि श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने की कमी खलेगी. सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट की तैयारी करते हुए इस महीने के शुरू में नेट पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया था.

इसलिए विराट कोहली ने किया दाढ़ी कटवाने से इनकार

 

जिम्बाब्वे के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त हुए राजपूत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com