ENG vs AUS, 5th Test: ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम से ट्रेविस हेड बाहर, मिचेल मॉर्श को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा-ट्रेविस हेड को इसलिए 12 सदस्यों की टीम से बाहर रखा गया है क्योंकि हमें अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत महसूस हुई है.
- IANS
- Updated: September 12, 2019 08:00 AM IST

एशेज सीरीज 2019 (Ashes 2019) के अंतर्गत गुरुवार से प्रारंभ होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मॉर्श (Mitchell Marsh)को 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. मार्श को ट्रेविस हेड (Travis Head)की जगह टीम में चुना गया है. मार्श ने दिसंबर 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "ट्रेविस को इसलिए 12 सदस्यों की टीम से बाहर रखा गया है क्योंकि हमें अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत महसूस हुई है." ओवल टेस्ट मैच (England vs Australia, 5th Test) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग XI की घोषणा टॉस के समय की जाएगी.
Tim Paine explains the change to Australia's XII for the fifth and final #Ashes Test. pic.twitter.com/m7W7wHxX5t
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2019
ENG vs AUS 5th Test: 'क्रिकेट के डॉन' के 89 साल पुराने रिकॉर्ड को क्या तोड़ पाएंगे स्मिथ?
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है. टिम पेन की टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढत बना ली है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक मैच बाकी रहते ही एशेज अपने पास रखना सुनिश्चित कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले और चौथे टेस्ट में जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की करिश्माई पारी की बदौलत तीसरे टेस्ट में एक विकेट से जीत हासिल की थी. लॉर्ड्स में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ था.
Promoted
ऑस्ट्रेलिया टीम: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)