Coronavirus Lockdown: मार्नस लाबुशेन 'पालतू कुत्ता' की मदद से घर में कर रहे हैं बल्लेबाजी अभ्यास, देखें VIDEO

दुनिया में तबाही मचा रही कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच खिलाड़ी घर पर रहकर खुद को फिट रखने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं

Coronavirus Lockdown: मार्नस लाबुशेन 'पालतू कुत्ता' की मदद से घर में कर रहे हैं बल्लेबाजी अभ्यास, देखें VIDEO

मार्नस लाबुशेन अपने पालतू कु्त्ते के साथ खेल रहे हैं क्रिकेट

खास बातें

  • लॉकडाउन में मार्नस लाबुशेन को मिला पालतू कुत्ते का साथ
  • घर में ही रहकर कर रहे हैं बल्लेबाजी का अभ्यास
  • कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में मची है तबाही

दुनिया में तबाही मचा रही कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच खिलाड़ी घर पर रहकर खुद को फिट रखने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भी घर में रहकर खुद को फिट रखने के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें लाबुशेन अपने पालतू कुत्ते की मदद लेकर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. वीडियो में पालतू कुत्ता विकेटकीपर बनकर विकेट के पीछे खड़ा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि लाबुशेन ने काफी कम समय में अपने परफॉर्मेंस के बल पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाज बन गए हैं. यही कारण है कि लाबुशेन को विजडन अलमानैक ने 'प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना है. लाबुशेन ने अपने करियर में अबतक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 4 शतक भी जमाने का कमाल कर दिखाया है. वहीं, वनडे में अबतक 7 मैच खेल चुके हैं. वनडे में भी लाबुशेन ने एक शतक जमाकर साबित कर दिया है कि वो किस दर्जे के बल्लेबाज हैं.

गौरतलब है कि मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को टेस्ट इतिहास का पहला वैकल्पिक खिलाड़ी बननें का गौरव प्राप्त है. एशेज सीरीज 2019 के दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की जगह विकल्‍प के रूप में उनको टीम में शामिल किया गया था. दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. यही कारण है कि आईपीएल (IPL 2020) जैसे टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

दुनियाभर में 17 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 857 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.