विज्ञापन

इंग्लैंड दौरे से पहले आई खुशखबरी, टीम इंडिया की हो गई बल्ले-बल्ले, इंग्लिश टीम को लगा 440 बोल्ट का झटका

Mark Wood Ruled Out Of Test Series Against India: टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. उससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने में आई अपनी चोट की वजह से टेस्ट सीरीज में शिरकत नहीं करेंगे.

इंग्लैंड दौरे से पहले आई खुशखबरी, टीम इंडिया की हो गई बल्ले-बल्ले, इंग्लिश टीम को लगा 440 बोल्ट का झटका
Mark Wood

Mark Wood Ruled Out Of Test Series Against India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर समाप्त हो चुका है. भारतीय खिलाड़ी अब 22 मार्च से आईपीएल में शिरकत करेंगे. उसके बाद जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. आगामी सीरीज से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज मार्क वुड टेस्ट क्रिकेट में शिरकत नहीं करेंगे. 

घुटने में आई चोट की वजह से करीब चार महीने बाहर रहेंगे वुड 

मार्क वुड पिछले काफी समय से घुटने में आई अपनी चोट की वजह से परेशान चल रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उनकी दर्द की शिकायत और बढ़ गई थी. टूर्नामेंट के दौरान उन्हें कई मौकों पर लंगड़ाते हुए भी देखा गया था. 

उस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. कुछ वैसा ही फैसला अब देखने को मिला रहा है. वह आगामी चार महीनों तक मैदान से बाहर रहेंगे. इस दौरान आईपीएल के साथ-साथ वह कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी नजर आएंगे.

आईसीसी के अनुसार, हाल ही में कराए गए स्कैन में उनके बाएं घुटने की लिगामेंट में चोट का पता चला है. जिसके कारण उन्हें सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरनी पड़ी है. ऐसे में वह लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेंगे. 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच - 20 जून - हेडिंग्ले 
दूसरा टेस्ट - 2 जुलाई - बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट - 10 जुलाई - लॉर्ड्स 
चौथा टेस्ट - 23 जुलाई - मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट - 31 जुलाई - केनिंग्टन ओवल (लंदन)

यह भी पढ़ें- 'सारे बोर्ड...', IPL की तरक्की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे इंजमाम उल हक ने उगला जहर, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: