इस वजह से इंग्लैंड की एशेज टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड

इस वजह से इंग्लैंड की एशेज टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड

वर्ल्डकप के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण टीम से बाहर हुए मार्क वुड

लंदन:

एशेज (Ashes 2019) सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ इंग्लैंड टीम (England Cricket team) के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) टीम से बाहर हो गए हैं. वुड का टीम से बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. वुड वर्ल्डकप (World Cup 2019) के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अपने घुटने का ऑपरेशन करवाना पड़ा था. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट में वुड ने 25.72 के औसत से 18 विकेट लिए थे. शुक्रवार को इंग्लैंड टीम ने घोषणा की कि वुड को टीम से बाहर कर दिया गया है. वह घुटने की समस्या के साथ-साथ लंबे समय से टखने की चोट से भी जूझ रहे थे. 

महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने एशेज सीरीज 2019 के विजेता को लेकर की यह भविष्‍यवाणी..

टीम के एक बयान में कहा गया, 'तेज गेंदबाज मार्क वुड ने ICC वर्ल्डकप के दौरान लगी चोट के चलते घुटने की सर्जरी करवाई है. सर्जरी कराने के बाद वह आराम करेंगे. इसलिए वह मौजूदा सीरीज के साथ किसी भी अन्य प्रारूप में खेलने के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.' हालांकि मार्क वुड एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं थे. इसके साथ ही उनके लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में खेले जाने वाले मैचों में भी खेलने की संभावना नहीं थी. वुड ने साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद वह वर्ल्डकप टीम में शामिल थे. 


WI vs IND, 1st T20I: इस खास लक्ष्य के साथ विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगी टीम इंडिया

जेम्स एंडरसन (James Anderson) की फिटनेस की अनिश्चित्ता के साथ वुड का टीम से बाहर होना निश्चित रूप से इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है. एंडरसन गुरुवार को एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे. इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने पारी में अपने चौथे ओवर की समाप्ति पर दाएं हाथ में खिंचाव महसूस किया था. हालांकि एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ चार ओवर में एक रन देकर तीन मेडन ओवर निकाले थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?