
Marcus Stoinis on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है. स्टोइनिस ने सचिन तेंदुलकर को नहीं बल्कि विराट कोहली को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मेंटर करार दिया है. PTI के साथ इंटरव्यू में स्टोइनिस ने कोहली को लेकर बात की और कहा, "हम एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं.. पर्थ में हमारा एक मित्र भी है जिसके कारण मैं कोहली को लंबे समय से जानता हूं. इस तरह से यह रिश्ता शुरू हुआ था. . लेकिन हां, अब तक उसका करियर कितना शानदार रहा है. यह निश्चित रूप से अभी तो खत्म नहीं हुआ है. ऐसा लगता है कि उसने अपने करियर के दौरान कई मौकों पर भारतीय टीम में जगह बनाई है, उसने भारतीय क्रिकेट की पूरी संस्कृति को ही बदल कर रख दिया और भारत और दुनिया भर के कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया. वो विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मेंटर है."
स्टोइनिस ने कोहली को लेकर आगे कहा, "उसने ही फिटनेस के क्षेत्र में एक नया चरण शुरू हुआ, जिसकी प्रेरणा उन्होंने भारतीय टीम को दी और अब वे इस क्षेत्र में नए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. इसलिए, ईमानदारी से कहूं तो, मैं हमेशा उन्हें सलाम करता हूं."
Marcus Stoinis said, "Virat Kohli has changed the whole culture of Indian cricket. He is an inspiration not just for Indian cricketers, but for the entire global cricketing community". (PTI) #RRvsKKR #ViratKohli #IPL2025 pic.twitter.com/UXgxGdHljd
— HITMAN (@VIRATIAN_F) March 27, 2025
भारतीय क्रिकेट में बहुत गहराई है
आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे मार्कस स्टोइनिस भारतीय युवा खिलाड़ियों के बेखौफ होकर खेलने से काफी प्रभावित हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने के बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने आईपीएल में अपने पहले मैच में ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया.
स्टोइनिस ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में काफी गहराई है. वह हमेशा से रही है. और मेरा मानना है कि उनके खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर अपने कौशल का नमूना पेश करने का मौका मिल रहा है' उन्होंने कहा, ‘‘वे आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं. उन्हें अपने करियर के शुरू में ही आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में दबाव की परिस्थितियों से गुजरने का फायदा मिल रहा है। खेल के प्रति उनका बेखौफ रवैया वास्तव में शानदार है. '' स्टोइनिस ने कहा, ‘‘पंजाब किंग्स की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इससे पहले कभी आईपीएल में नहीं खेले थे लेकिन वह बेहद प्रभावशाली हैं. '
धोनी और डुप्लेसी की तरह लंबे समय तक खेलना चाहते हैं मार्कस स्टोइनिस
अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि, " मैं अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. यह सिर्फ एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय था क्योंकि वनडे विश्व कप (2027) अभी काफी दूर है. ''. उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक प्रतिस्पर्धी हूं और मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। और मुझे लगता है कि इस फैसले से मैं अपने कैलेंडर में अधिक समय तक खेल पाऊंगा. '' लगभग एक दशक के बाद पंजाब किंग्स में वापसी करने वाले ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘टी20 मेरी कमाई का जरिया है। यहीं पर मेरे कौशल का सबसे अच्छा प्रदर्शन होता है. ''. वह 40 की उम्र तक पहुंचने में अभी चार साल दूर हैं लेकिन डु प्लेसिस (दिल्ली कैपिटल्स) और धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) अपनी उम्र में जो कर पा रहे हैं, वह स्टोइनिस के लिए प्रेरणादायक हैं। हालांकि वह भी बेहद फिट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं