
क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) एक बार फिर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बाहर होने को लेकर बयान दिया है. मनोज ने फैनकोड एप पर दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी भी टीम से बाहर किए जाने के संबंध में धोनी (Dhoni) से सवाल नहीं किया. तिवारी ने टीम इंडिया से बाहर होने को लेकर कहा कि, मैंने शतक जमाया था औऱ मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीतने का कमाल किया था, लेकिन उसके बाद पता नहीं क्या हुआ अगले 14 मैचों तक मैं भारतीय प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल सका. तिवारी ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख तो है लेकिन मैं कोच और टीम मैनेजमेंट के विचार का सम्मान भी करता हूं.
तिवारी ने धोनी को लेकर भी अपनी राय दी और कहा कि धोनी की कप्तानी में उन्हें टीम में खेलना का मौका मिला था. लेकिन टीम से निकाले जाने के बाद से लेकर अबतक मैंने धोनी ने इस बारे में कोई सवाल नहीं किया है. तिवारी ने इस इंटरव्यू में कहाकि, मैं जिस समय खेलता था उस समय सारे युवा खिलाड़ी सीनियर्स खिलाड़ियों को सम्मान देते थे. इसी वजह से मैं उस वक्त धोनी से इस बारे में बात नहीं कर सका.
मनोज ने अपने बयान में कहा कि, उन्हें आईपीएल के दौरान धोनी के साथ समय बिताने का मौका मिला था लेकिन उस समय आईपीएल का दवाब धोनी पर इतना था कि मैं अपनी बात लेकर उनके पास जाना उचित नहीं समझा था. बता दें कि आईपीएल में पुणे सुपरजाएंट्स की टीम का हिस्सा मनोज तिवारी भी रहे थे. मनोज ने कहा कि वह इस बारे में धोनी से सवाल बाद में करेंगे. लेकिन फिर मुझे उनसे इस बारे में बात करने का मौका नहीं मिला.
गौरतलब है कि इस साल रणजी ट्रॉफी में मनोज बंगाल की टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में बंगाल की टीम फाइनल में पहुंची थी. मनोज तिवारी ने कहा कि इस समय भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ उन्हें भविष्य के सितारे लगते हैं.
Wondering wat went wrong on my part after getting Man of a match award wen I scored a hundred 4 my country and got dropped for the next 14 games on a trot ?? Looking at d awards which I received during 2017 IPL season, wondering wat went wrong ??? pic.twitter.com/GNInUe0K3l
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) December 18, 2018
मनोज ने भारत के लिए कुल 12 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वनडे में मनोज ने 1 शतक औऱ 1 अर्धशतक जमाया है. इसके अलावा उनके नाम 125 फर्स्ट क्लास मैच दर्ज है. तिवारी ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके योग्यता का इस्तमाल भारतीय क्रिकेट ने काफी कम दफा किया है. वैसे, मनोज अब आईपीएल (IPL) में भी नहीं खेल पा रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने के बाद उन्होंने ट्वीट भी करके अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. आईपीएल में तिवारी ने 98 मैच खेले और 1695 रन बनाए जिसमें 7 अर्धशतक शामिल रहा.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं