विज्ञापन

'2023 में ही रिटायर हो जाना चाहिए था...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने धोनी पर कसा तंज, बयान ने मचाया बवाल

MS Dhoni's parents attend CSK game, sparking retirement rumors: चेपक स्टेडियम में धोनी (MS Dhoni) के माता-पिता (पान सिंह और देवकी देवी) की मौजूदगी ने उनके संन्यास लेने की अटकलों को हवा दी थी

'2023 में ही रिटायर हो जाना चाहिए था...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने धोनी पर कसा तंज, बयान ने मचाया बवाल
MS Dhoni vs Manoj Tiwary

MS Dhoni retirement rumors:  दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स  (Chennai Super Kings) के मैच के दौरान शनिवार को चेपक स्टेडियम में धोनी (MS Dhoni) के माता-पिता (पान सिंह और देवकी देवी) की मौजूदगी ने उनके संन्यास लेने की अटकलों को हवा दी थी, जिससे फैन्स के मन में कंफ्यूजन पैदा हो गया था. वहीं, अब धोनी के रिटायरमेंट के रूमर्स के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. धोनी के रिटारमेंट पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि. धोनी को 2023 में ही रिटायरमेंट ले लेना चाहिए था. क्रिकबज के साथ बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "

अगर मैं थोड़ा सख्त हो रहा हूं तो मुझे माफ़ करें. उन्हें 2023 के आईपीएल के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था. वह उनका सबसे अच्छा समय था. इतने सालों में उन्होंने जो सम्मान अर्जित किया है, उसके बावजूद फैन्स पिछले दो सालों में उन्हें नहीं दे पाए हैं और वे खोते जा रहे हैं. खिए चेन्नई के फैन्स किस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं, सड़कों पर निकल रहे हैं और इंटरव्यू दे रहे हैं."

वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के रिटारमेंट वाले अफवाह पर चुप्पी तोड़ी.  फ्लेमिंग ने दिल्ली के खिलाफ 25 रन से मैच गंवाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नहीं, उनके सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है। मुझे कुछ पता नहीं है। मैं बस उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं. वह अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है.  मैं इन दिनों पूछता भी नहीं. आप लोग ही इस बारे में पूछते हैं. ''

धोनी को इससे पहले नौवें नंबर पर भेजने के फैसले की कड़ी आलोचना हुई लेकिन शनिवार को यह दिग्गज क्रिकेटर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा। वह हालांकि 26 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी के दौरान वह लय हासिल करने में विफल रहे और टीम को लगातार तीसरी हार से बचाने में नाकाम रहे. फ्लेमिंग ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि उस समय बल्लेबाजी करना वाकई कठिन था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: