विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2020

KKR Vs KXIP: मनदीप ने अर्धशतक अपने पिता को समर्पित किया, एक्टर सुनील शेट्ठी हुए इमोशनल, कही ऐसी बात..

IPL 2020: KKR Vs KXIP: आईपीएल 2020 के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से हरा दिया.

KKR Vs KXIP: मनदीप ने अर्धशतक अपने पिता को समर्पित किया, एक्टर सुनील शेट्ठी हुए इमोशनल, कही ऐसी बात..
ने अर्धशतक जमाने के बाद दिवंगत पिता को समर्पित किया, देखकर एक्टर सुनील शेट्ठी हुए इमोशनल, कही ऐसी बात..

IPL 2020: KKR Vs KXIP: आईपीएल 2020 के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब की जीत में मनीदप सिंह (Mandeep Singh) और क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अर्धशतकीय पारी खेली और आसानी से पंजाब को शानदार जीत दिला दी. जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पंजाब ने अपनी जगह मजबूत कर ली है. अब पंजाब के 12 अंक प्वाइंट्स टेबल में हो गए हैं और चौथे नंबर पर आ गई है. केकेआऱ ने पंजाब को 150 रन का लक्ष्य दिया था जिसे पंजाब ने 2 विकेट खोकर एक ओवर पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. मनदीप सिंह ने 56 गेंद पर 66 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके औऱ 2 छक्के शामिल रहे, वहीं विस्फोटक गेल ने 29 गेंद पर 51 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गेल ने 5 छक्के और 2 चौके जमाए. मनदीप का आईपीएल में यह पांचवां अर्धशतक है. Mandeep Singh ने जैसे ही अर्धशतक जमाया वैसे ही अपने पिता को याद करते हुए आकाश की ओर देखकर अपने इस पचासा को उन्हें समर्पित किया.

मनदीप के अर्धशतक को देखकर बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने ट्वीट किया और जो बातें लिखी उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने ट्वीट में मनदीप की अपने पिता को याद करते हुए तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि, जब आपके पिता ऊपर से आशिर्वाद देते हैं, मनदीप के लिए WOW..

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में से एक रहे सुनील शेट्टी क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जब कभी भी क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता है तो सुनील शेट्टी अपना रिएक्शन देते हैं. क्रिकेट को लेकर वो हमेशा से अपनी राय देते रहते हैं. 

KKR vs KXIP: क्रिस गेल ने KXIP के लिए बनाया तूफानी रिकॉर्ड, बल्लेबाजी से किया यह कमाल

पंजाब के खिलाफ मैच में केकेआर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बेहद ही खराब रही. केकेआऱ (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 149 रन बनाए. केकेआऱ की ओऱ से सबसे ज्यादा रन शुबमन गिल (Shubman Gill) ने 57 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान इयोन मॉर्गेन ने 40 रन की पारी खेली,

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: