महमूदुल्ला बोले- 2016 वर्ल्ड टी-20 में भारत से मिली हार का दर्द सहा नहीं जाता है..

महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah) ने साल 2016 में वर्ल्ड टी-20 में हुए भारत के खिलाफ मैच को याद किया और कहा कि उस मैच में 1 रन से मिली हार आज भी दर्द देती है.

महमूदुल्ला बोले- 2016 वर्ल्ड टी-20 में भारत से मिली हार का दर्द सहा नहीं जाता है..

2016 वर्ल्ड टी-20 में भारत से मिली हार का दर्द सहा नहीं जाता है

खास बातें

  • महमूदुल्ला को आज भी अपनी गलती का है एहसास
  • 2016 वर्ल्ड टी-20 में भारत के खिलाफ मैच में 1 रन से हारी थी बांग्लादेश
  • आखिरी समय में 2 बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने के चक्कर में पहुंचे थे पवेलियन

बांग्लादेश के टी-20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah) ने साल 2016 में वर्ल्ड टी-20 में हुए भारत के खिलाफ मैच को याद किया और कहा कि उस मैच में मिली हार आज भी दर्द देती है. CricFrenzy के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान महमूदुल्लाह ने कहा कि उस मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर एक खिलाड़ी के आंखों से आंसू निकल रहे थे. बांग्लादेश टी-20 कप्तान से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि यदि आपको उस मैच में आज फिर से बल्लेबाजी करने का मौका मिले तो क्या करेंगे, इसपर महमूदुल्लाह ने कहा कि वो बाउंड्री लगाने के बजाय गैप में खेलकर दो रन लेने के बारे में सोचेंगे. महमूदुल्लाह ने कहा कि उस मैच में मैंने बहुत बड़ी गलती की, आज भी जब मैं उस मैच के बारे में सोचता हूं तो काफी अफसोस होता है.

महमूदुल्लाह ने कहा कि भले ही उस मैच में हमें हार मिली लेकिन मैंने वहां से काफी कुछ सीखा है. मैंने काफी कुछ सीखा, मुझे लगता है कि मेरे लिए वह मैच मेरे लिए एक पाठ की तरह है, मैंने काफी कुछ सीखा, मैंने गलती की जिसका मुझे आजतक अफसोस है. उ्नहोंने कहा कि मैंने कहीं सूना है कि जब तुम जलते हो तभी सीखते हैं, उस मैच में मैं जला था और अब आगे सीख रहा हूं. गौरतलब है कि साल 2016 में वर्ल्ड टी-20 में हुए मैच में भारत की टीम 1 रन से जीतने में सफल रही थी. जब बांग्लादेश को 2 रन की दरकार थी तब महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बड़ा शॉट मारने के चक्कर आउट हो गए थे, वहीं आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को धोनी ने रन आउट कर भारत को 1 विकेट से शानदार जीत दिला दी थी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. उस मैच की हार आज भी बांग्लादेश के खिलाड़ी नहीं भूले हैं. बता दें कि धोनी ने आखिरी ओवर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से कराई थी जिसने मैच का परिणाम ही बदल दिया था. उस मैच के बाद से हार्दिक भारतीय क्रिकेट में स्टार बनकर उभरे थे. 


इस लाइव चैट में हमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah) ने धोनी की भी तारीफ की और कहा कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं और उनसे काफी कुछ सीखते रहते हैं. महमूदुल्लाह ने कहा कि वह धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जिस तरह से धोनी खुद पर नियंत्रण रखते हैं, उसे देखना शानदार रहता है. मैं भी उनके इस गुण को सीखकर खुद को संयम रखने की कोशिश करता हूं. जब कभी भी घर में रहता हूं तो धोनी की बल्लेबाजी देखता हूं और उनकी कूल अंदाज को अपने अंदर लाने की भरपूर कोशिश करता हूं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.