
Philip Salt Stumped by MS Dhoni CSK vs RCB IPL 2025: 43 साल की उम्र में भी, भारत के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में स्टंप के पीछे अपनी बिजली की तरह तेज रिफ्लेक्स दिखा रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के अविश्वसनीय प्रदर्शन ने शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच 8 के पांचवें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को स्टंप करके पारी की तेज शुरुआत पर रोक लगा दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ रही है. साल्ट 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, ऑफ स्टंप के बाहर कोण बनाती हुई लेंथ गेंद पर ऑन-द-अप कवर ड्राइव से चूक गए, लेकिन उनका पैर लाइन पर था.
Fast
— Vɪᴘᴇʀ⁶⁵ (@repivxx65_) March 28, 2025
Faster
MS Dhoni#CSKvRCBpic.twitter.com/9j1tbnE8qi
रिव्यू करने पर, अंग्रेज का पैर जमीन से सिर्फ मिलीमीटर ऊपर मँडरा रहा था, उनके प्रयास की बदौलत आरसीबी ने छठे ओवर में पचास रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन धोनी ने शानदार स्टंपिंग करके उनकी बढ़त को रोक दिया. देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली के क्रीज पर होने के कारण चैलेंजर्स ने पावर-प्ले के छह ओवर में 56/1 रन बनाए. यह एक सप्ताह में दूसरी बार है जब धोनी ने स्टंप के पीछे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
अपने शुरुआती मैच में, उन्होंने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट करके इसी तरह का शानदार प्रदर्शन किया था, उनकी बिजली की तरह तेज गेंदबाजी ने प्रशंसकों को और अधिक देखने के लिए मजबूर कर दिया था. और धोनी ने निराश नहीं किया और शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ और भी बेहतर प्रदर्शन किया. इससे पहले, सीएसके और आरसीबी दोनों ने अपने पिछले मैच में खेलने वाली टीम से एक-एक बदलाव किया. सीएसके ने नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना को शामिल किया, जबकि आरसीबी ने रसिक सलाम की जगह अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया.
आरसीबी और सीएसके दोनों ही टीमें क्रमशः कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शुरुआती मैच जीतकर सदर्न डर्बी में उतरी हैं. 2008 में टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के बाद से आरसीबी इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं