
MS Dhoni Helicopter Shot Six, Ravichandran Ashwin Reaction Viral IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में दो महीने तक लगातार खेलना आसान नहीं होता, खासकर जब कोई खिलाड़ी 10 महीने तक क्रिकेट से दूर रहा हो. लेकिन अनुभवी क्रिकेटर एमएस धोनी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उन्हें श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथेशा पथिराना के खिलाफ अपने प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए देखा गया. इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रविचंद्रन अश्विन भी उनकी शानदार टाइमिंग और लय देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
7️⃣ on L♾️P 🦁🚁#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/TDWRLfoqNN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 19, 2025
धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अब भी बरकरार है. क्रिकेट से दूरी के बावजूद उनकी फिटनेस और विस्फोटक बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं आई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अभ्यास मैच के दौरान, पथिराना ने उन्हें एक तेज यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इसे शानदार तरीके से खेला.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के मुताबिक, धोनी ने इस सीजन के लिए खास तैयारी की है. उन्होंने रोज़ाना 2-3 घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास किया और अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत की. हरभजन ने बताया, "हाल ही में मैं एक शादी में उनसे मिला था. वह बेहद फिट और ऊर्जावान नजर आ रहे थे. जब मैंने उनसे पूछा कि इस उम्र में लगातार खेलना कितना कठिन है, तो उन्होंने कहा, 'हां, यह आसान नहीं है, लेकिन यही वह चीज़ है जो मुझे पसंद है और जिसमें मुझे खुशी मिलती है. जब तक क्रिकेट खेलने की भूख है, मैं खेलता रहूंगा.'"
उन्होंने आगे कहा, "धोनी पिछले कुछ महीनों से लगातार अभ्यास कर रहे हैं. जितनी ज्यादा गेंदें खेली जाएं, उतनी ही अच्छी टाइमिंग और लय मिलती है. चेन्नई में वह हर दिन घंटों बल्लेबाजी करते हैं और अक्सर सबसे पहले मैदान पर पहुंचने वाले और सबसे बाद में जाने वाले खिलाड़ी होते हैं. यही चीज़ उन्हें दूसरों से अलग बनाती है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं