
MS Dhoni IPL Record CSK vs RCB IPL 2025: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और यश दयाल की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को चेपक स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर 50 रनों से जीत हासिल की. दो मैचों में दो जीत के साथ, RCB अंक तालिका में शीर्ष पर है। यह 2008 के बाद से येलो आर्मी के घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में CSK के खिलाफ RCB की पहली जीत है. 7 विकेट पर 196 के रन तक पहुंचने के बाद, आरसीबी ने शुरुआती हमलें के साथ सीएसके (CSK) पर सही दबाव बनाया और पांच बार की विजेता टीम 8 विकेट पर 146 रन बनाकर ढह गई.
A never ending story 😊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Last over 🤝 MS Dhoni superhits 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB | @ChennaiIPL pic.twitter.com/j5USqXvf7r
धोनी ने बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी ने 43 साल की उम्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Most Runs for CSK in IPL History) बनने का गौरव हासिल किया और साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 250 छक्के पूरे कर लिए जिसमें चैंपियंस लीग T20 (CLT20) के छक्के भी शामिल हैं. RCB के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली और इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए. मगर धोनी की ये शानदार पारी भी चेन्नई को हार से बचा नहीं पाई और टीम 50 रनों से मुकाबला हार गई.
✌ in ✌ for @RCBTweets 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Plenty to celebrate for Royal Challengers Bengaluru as they beat #CSK and add 2️⃣ more points to their account! 🙌🙌
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/WnXJJhTuVM
इस हार के साथ ही 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को IPL में दूसरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. RCB के खिलाफ CSK का रिकॉर्ड अब भी दमदार है, लेकिन इस हार से उनके फैंस को झटका जरूर लगा है. धोनी ने इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं