लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: May 25, 2022 10:13 PM IST

इसी बीच लखनऊ के कप्तान ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें क्रुणाल पांड्या, अवेश खान, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| लखनऊ के द्वारा की गई ख़राब फील्डिंग जिसमे कैच ड्रॉप और कुछ मिसफील्ड भी शामिल थी कहीं उन्हें महंगी न पड़ जाए| अब देखना होगा कि लखनऊ की टीम क्या 208 रनों के लक्ष्य को चेज़ करते हुए फ़ाइनल की ओर अपना एक क़दम बढ़ाएगी? या फिर इस स्कोर को डिफेंड करते हुए बैंगलोर की टीम क्वालीफायर 2 को खेलने के लिए अहमदाबाद जाएगी|
बिश्नोई के उसे ऊपर में आए 27 रन जिसके कारण फाफ की सेना का स्कोर सीधा 150 रनों तक चला गया| हालाँकि इसी बीच पाटीदार और दिनेश कार्तिक को कुछ जीवनदान भी प्राप्त हुए जिसका फ़ायदा उन दोनों ने पूरा उठाया और बाउंड्री लगाने लगे| एक छोर से रजत पाटीदार (112) ने यादगार पारी खेलकर इंडियन टी20 लीग में अपना पहला शतक लगा दिया| वहीँ उनका पूरा साथ देते हुए दिनेश कार्तिक (37) ने अंत तक खेलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की ओर दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई जिसके कारण टीम का स्कोर 207 रनों तक पहुँच गया|
जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर तो आए लेकिन अपने नाम के मुताबिक बल्लेबाज़ी नहीं कर सके और बस एक ही सिक्स लगकर पवेलियन की ओर चलते बने| वहीँ लोमरोर ने भी कुछ खास नहीं किया और ऊपर मिली बल्लेबाज़ी का लाभ नहीं उठा सके और बिश्नोई का शिकार बन गए| एक समय 15 ओवर में बैंगलोर की टीम का स्कोर 123 रन ही था तब ऐसा लगा की अब बैंगलोर की रन गति में गिरावट आ जाएगी और फाफ की सेना 190 के पार नहीं पहुँच पाएगी| लेकिन ऐसा होना पाटीदार को पसंद नहीं था और उन्होंने 16वें ओवर में तीन छक्का और दो चौका लगाकर मोमेंटम अपनी टीम की ओर कर लिया|
युवा जोश इस बड़े मुकाबले में दिखाई दिया!!! रजत पाटीदार (112 नाबाद) के द्वारा खेली गई उनकी इस सीज़न की पहली शतकीय पारी की बदौलत बैंगलोर ने लखनऊ के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने आई फाफ़ की सेना की शुरुआत बेहतर नहीं हो पाई| कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में बैंगलोर टीम को पहला बड़ा झटका लगा| जिसके बाद मैदान पर आक्रामक रूप लेकर आए रजत पाटीदार जिन्होंने आते के साथ बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया और विराट कोहली (25) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे की ओर ले जाने लगे| कोहली और रजत के बीच दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 66 रनों की साझेदारी हुई| हालाँकि इसी बीच किंग कोहली अवेश की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और अपना विकेट गँवा बैठे|
19.6 ओवर (1 रन) अच्छा ओवर रहा ये अगर वाइड का चौका हटा दिया जाए तो| फिर भी 13 रन इस ओवर से आये| एक और यॉर्कर गेंद जिसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर द्वारा उसे फील्ड करते हुए सिंगल पर ही रोक दिया गया| 207 रनों पर बैंगलोर की पारी का हुआ अंत यानी अब अगर लखनऊ को आगे जाना है तो 208 रन बनाने होंगे|
19.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ हीव किया| एक टप्पा खाकर फील्डर तक गई गेंद| सिंगल ही मिला|
19.5 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अतिरिक्त उछाल के साथ बॉल कीपर के ऊपर से गई सीधा थर्ड मैन बाउंड्री लाइन के बाहर| मिला वाइड के साथ चार रन|
19.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! लैप शॉट का प्रयास था लेकिन ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्ले पर ले नहीं पाए| खुद से काफी निराश दिखे कार्तिक|
19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ इस गेंद पर कट लगाने गए लेकिन बीट हो गए|
19.2 ओवर (4 रन) चौका! डाउन द ग्राउंड!! तीर के माफिक सीधा!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं और इसी के साथ बैंगलोर के 200 रन भी बोर्ड पर लग गए|
19.1 ओवर (2 रन) हाई फुल टॉस गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, डीप से दो रन मिले|
18.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ एक बड़े ओवर की समाप्ति हुई| 21 रन इस ओवर से आये| जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जोड़ लिया| 194/4 बैंगलोर|
18.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
18.4 ओवर (1 रन) सिंगल, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
18.3 ओवर (4 रन) चौका! चतुराई भरा शॉट!! एक बेहतरीन स्लाइस शॉट खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया| ऐसे रन्स बैंगलोर दोनों हाथों से बटोरना चाहेगी|
18.2 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|
18.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु सफल!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| अंदरूनी किनारे ने बचा लिया| अच्छी यॉर्कर गेंद थी जिसे लेग साइड पर हीव करने गए| बीच बल्ले पर नहीं आई गेंद और किनारे को लगकर जूतों पर लग गई| अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ द्वारा तुरंत रिव्यु लिया गया जहाँ ये साफ़ हुई कि एज लगा हुआ था|
17.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| एक बार फिर से बल्ला चलाया और गेंद में गति परिवर्तन के कारण चकमा खा गए|
17.5 ओवर (0 रन) डॉट गेन्द!! धीमी गति की बॉल को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए बल्लेबाज़|
17.4 ओवर (6 रन) छक्का! पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई| इसी के साथ रजत का पहला शतक पूरा हुआ| वाह जी वाह!! क्या कमाल की बल्लेबाजी की है अपनी टीम के लिए| एक अहम मौके पर शतक लगाकर टीम में जान डाल दी है|
17.3 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! एक टफ चांस था पॉइंट फील्डर के पास लेकिन अंत में कैच टपका बैठे| लेंथ गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन लीडिंग एज लेकर डीप पॉइंट की तरफ गई गेंद| फील्डर पीछे भागे लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए| दो रन मिला|
17.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद| पुल लगाने गए लेकिन गति से चकमा खा गये बल्लेबाज़| कोई रन नहीं हुआ|
17.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को छकाया| कोई रन नहीं हुआ|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 15 रनों वाले ओवर की समाप्ति हुई| फुल टॉस गेंद को बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
16.5 ओवर (1 रन) अच्छी यॉर्कर गेंद!! ऑफ़ साइड पर इसे प्लेस किया| पॉइंट फील्डर ने अपने दायें ओर डाईव लगाकर रोका| एक ही रन मिला|
16.4 ओवर (4 रन) चौका! टॉप एज लेकर थर्ड मैन की दिशा में निकल गई गेंद और चार रन मिल गए| बल्ला चला रहे दिनेश और किस्मत भी उनका साथ दे रही है| पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे और बल्ले का एज लेकर थर्ड मैन की तरफ चली गई गेंद|
16.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
16.3 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!! दिनेश कार्तिक स्पेशल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया और ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| पिछली 9 गेंदों पर 35 रन आ गए हैं|
16.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बड़े ओवर की शुरुआत हो गई है| इस गेंद को कवर्स के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
16.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर जाकर लैप शॉट लगाने गए कार्तिक लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|
15.6 ओवर (6 रन) शॉट!! सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! 27 रन इस ओवर से आये| बिलकुल सामने की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| इसी के साथ 150 के स्कोर पर पहुँच गई बैंगलोर की टीम|
15.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर रजत पाटीदार के बल्ले से आती हुई!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे डाली गई इस गेंद को कवर्स की ओर शॉट लगाया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
15.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| अम्पायर ने हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया|
15.3 ओवर (4 रन) चौका! कैच ड्रॉप!! 70 के स्कोर पर हूडा ने कैच टपका दिया| चौका भी मिल गया| छोटी गेंद को हीव किया इस बार| फ्लैट गई गेंद मिड विकेट फील्डर की तरफ| हूडा ने आगे की तरफ आकर गेंद को लपकना चाहा लेकिन चूक गए और उनके हाथों से निकलकर बाउंड्री को टच कर गई गेंद|
15.2 ओवर (6 रन) छक्का! स्टैंड्स में इस गेंद को किया डेलिवर!! लेंथ को काफी जल्दी पिक कर लिया| बैकफुट से जाकर उसे पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और एक लम्बा सिक्स हासिल हुआ|
15.1 ओवर (1 रन) रूम बनाकर गेंद को कवर्स की तरफ खेला| डीप से सिंगल ही हासिल हुआ|
...रन चेज़...