कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कट लगाने गए गेंद को लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ| 5 के बाद 21/2 कोलकाता|

4.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|


4.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फिंच के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर फिंच में एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट खेल| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: Aaron Finch hits Avesh Khan for a 4! KKR 20/2 (4.3 Ov). Target: 177; RRR: 10.13

4.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.2 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ गई| घेरे के अंदर से बदोनी कैच के लिए भागे| उल्टा भागते हुए कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों से आकर निकल गई| एक भरसक प्रयास था क्योंकि 20 से 25 कदम उल्टा भागते हुए कैच को पकड़ने गए थे फील्डर| गेंद आगे गिर गई, दो रन मिले|

4.1 ओवर (2 रन) बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया| फील्डर पीछे भागे| जबतक फील्ड करते बल्लेबाजों ने दो रन बचाए|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

3.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर राणा ने डिफेंड कर दिया|

नितीश राणा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट आयुष बदोनी बोल्ड दुशमंथा चमीरा| कमाल का विकेट कह सकते हैं इसे| अय्यर की कमजोरी थी बाउंसर बॉल और उसी पर उन्हें फंसा लिया| शॉर्ट स्क्वायर लेग पर एक और आसान सा कैच बदोनी द्वारा| इसी गेंद के लिए उन्हें वहां पर रखा हुआ भी था और कैच सीधा उनके हाथों में ही गया| अय्यर के सामने तेज़ गति से छोटी डाली गई गेंद| बैकफुट से जाकर उसे खेलने गए लेकिन संतुलन में नहीं थे| बल्ले से ब्लॉक किया और लेग साइड पर हवा में गई गेंद| फील्डर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 11/2 कोलकाता| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: WICKET! Shreyas Iyer c Ayush Badoni b Dushmantha Chameera 6 (9b, 1x4, 0x6). KKR 11/2 (3.4 Ov). Target: 177; RRR: 10.16

3.3 ओवर (0 रन) इस बार रूम बनाकर बड़े शॉट के लिए अगये थे अय्यर लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं|

3.2 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: Shreyas Iyer hits Dushmantha Chameera for a 4! KKR 11/1 (3.2 Ov). Target: 177; RRR: 9.96

3.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ मोहसिन के एक और बेहतरीन ओवर की समाप्ति हुई| ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| राहुल ने उसे फील्ड कर लिया| 6/1 कोलकाता, काफी धीमी शुरुआत|

2.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

2.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद की लाइन के पीछे आये और उसे पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर ने जबतक बॉल को फील्ड किया बल्लेबाजों ने एक रन हासिल किया|

2.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| वाह जी वाह!! ऐसा लग रहा कि ज़हीर खान गेंदबाजी कर रहे हैं|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ| कमाल की स्विंग बोलिंग देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन नहीं हुआ|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को भी फ्रंट फुट से लेग साइड पर पंच किया, एक रन मिला| 4/1 कोलकाता|

1.5 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए फील्डर| गेंद विकेट के काफी पास से निकल गई| फिंच ने इस गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर खेलते हुए रन भाग लिया था|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

1.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ 9वीं गेंद पर कोलकाता की टीम को रन मिलता हुआ यहाँ पर!!! पैड्स लाइन की गेंद पर फिंच ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए दो रन ले लिया|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट आयुष बदोनी बोल्ड मोहसिन खान| कमाल की पांच गेंद और लास्ट बॉल पर बल्लेबाज़ का विकेट| एक बेहतरीन शुरुआत लखनऊ और मोहसिन को मिलती हुई| बाबा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे गए| इस बार गेंद को रूम बनाकर मारना चाहते थे| मोहसिन ने उन्हें फॉलो किया| छोटी लेंथ से डाली गेंद जिसे पुल लगाने गए| मिस टाइम हुए| शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ बदोनी ने एक बढ़िया जज कैच लपक लिया| 0/1 कोलकाता| लखनऊ vs कोलकाता: Match 53: WICKET! Baba Indrajith c Ayush Badoni b Mohsin Khan 0 (6b, 0x4, 0x6). KKR 0/1 (1.0 Ov). Target: 177; RRR: 9.32

0.5 ओवर (0 रन) इस बार पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सकेगा|

0.4 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया| बढ़िया स्टार्ट मोहसिन द्वारा|

0.3 ओवर (0 रन) इस बार शरीर पर डाली गई गेंद जिसे ऑन साइड पर खेलने में लेट हुए बाबा| एक और डॉट गेंद|

0.2 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर स्विंग देखने को मिली| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|