लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

स्वागत

...रन चेज़...


इसी बीच लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें आवेश खान ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि जेसन होल्डर और मोहसिन खान के हाथ 1-1 विकेट आई| लेकिन जिस तरह से आज मोहसिन ने शुरुआत में बल्लेबाजों को बंधकर रखा वो काबिले तारीफ है| ऐसे में अब देखना होगा कि लखनऊ की टीम इस बाउंस और टर्न वाली पिच पर शमी और राशिद खान का सामना करते हुए क्या अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी? या फिर गुजरात की ख़तरनाक गेंदबाज़ी वाली टीम 144 रनों के इस स्कोर को डिफेंड कर जाएगी| जल्द ही मिलते हैं|     

जिसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (11) ने गिल के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाया लेकिन जैसे ही आवेश के हाथ में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने गेंद थमाई कप्तान पंड्या की पारी का भी अंत हो गए| अब गुजरात की टीम की हालत काफी गंभीर हो गई थी क्योंकि बड़े शॉट लग नहीं रहे थे| पिच से गेंदबाजों को उछाल और गति प्राप्त हो रही थी| ऐसे में तीसरे विकेट के लिए डेविड मिलर (26) ने गिल के साथ 52 रनों की साझेदारी की और तब जाकर हार्दिक की सेना ने 15वें ओवर में 92 रनों तक पहुँच गई| जिसके बाद मिलर भी पवेलियन की ओर लौट गए| ऐसे में अब लग रहा थी कि शायद हार्दिक की टीम 130 रनों के पार भी नहीं जा पायेगी| लेकिन एक छोर से शुभमन गिल (63) ने संभलकर बल्लेबाज़ी की ओर अपना अर्धशतक लगाया| अंत में गिल ने राहुल तेवतिया (22) के साथ मिलकर कुछ बाउंड्री लगाई और अंतिम ओवर में 16 रन जोड़ते हुए अपनी टीम के स्कोर को 144 रनों तक पहुँचाया|

लखनऊ के द्वारा की गई कंजूसी भरी गेंदबाज़ी के कारण गुजरात की टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफ़ल रही!! शुभमन गिल द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात ने लखनऊ के सामने 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई हार्दिक की सेना ने तीसरी ही ओवर में साहा के विकेट को गँवा दिया| पिच पर हो रहे अतिरिक्त बाउंस और स्विंग की वजह से बल्लेबाज़ी में आ रहे गुजरात के बल्लेबाजों ने शुरुआत धीमी अंदाज़ में की| आज के मुकाबले में मैथ्यू वेड (10) को खिलाने का फ़ायदा हार्दिक को नहीं मिला और एक दफ़ा फिर से लैप शॉट खेलते हुए वेड ने आवेश को अपना विकेट दे दिया|

19.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! अम्पायर्स कॉल!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! लेग बाई का एक रन इस आखिरी गेंद पर मिल गया| स्कोर बोर्ड पर गुजरात ने 144 रन लगाए यानी अब लखनऊ के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा गया है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने तुरंत रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प को मिस रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| पैड्स की गेंद पर क्रॉस खेल बैठे थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|

19.5 ओवर (4 रन) चौका! तीसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| इस बार लैप शॉट लगाया और फाइन लेग फील्डर के ऊपर से उठाकर गेंद को खेल दिया चार रनों के लिए| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: Rahul Tewatia hits Jason Holder for a 4! GT 143/4 (19.5 Ov). CRR: 7.21

19.5 ओवर (1 रन) इस ओवर की दूसरी वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

19.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया ये सोचकर कि वाइड होगी लेकिन अम्पायर ने उसे दिया नहीं| काफी अंदर थी गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

19.3 ओवर (4 रन) चौका! मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर गेंद को मारा| गैप था, फील्डर अंदर था जिसकी वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: Rahul Tewatia hits Jason Holder for a 4! GT 138/4 (19.3 Ov). CRR: 7.08

19.3 ओवर (1 रन) वाइड! स्लोवर बाउंसर लेकिन वाइड करार दे दी गई|

19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट लगाने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से चार रन मिल गया| इसी के साथ गुजरात की टीम का स्कोर 130 के पार हो गया| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: Rahul Tewatia hits Jason Holder for a 4! GT 133/4 (19.2 Ov). CRR: 6.88

19.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

18.6 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! एक आसान सा कैच पॉइंट पर हूडा ने टपका दिया| ये नुक्सान दे सकता है लखनऊ को| क्रॉस मारने गए थे बल्लेबाज़| बल्ले के आधे हिस्से पर लगी बॉल| हवा में खिली जहाँ से फील्डर हूडा गेंद को मिस जज कर बैठे| विकेट नहीं मिली और साथ ही बल्लेबाजों ने रन भी नहीं लिया|

18.5 ओवर (0 रन) इस बार भी विकेट लाइन की गेंद को क्रॉस मारने गए और और अंदरूनी किनारा लेकर शरीर पर जा लगी गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|

18.4 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल!! बैक फुट से करारा पुल शॉट का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे बल्लेबाज|

18.3 ओवर (4 रन) चौका! मिसफील्ड और चौका!! बदोनी से हुई एक बड़ी चूक| गेंद आगे टप्पा खाकर टर्न हो गई और चार रनों के लिए निकल गई| फील्डर उसे जज ही नहीं कर पाए| पटकी हुई गेंद पर पुल लगाया था| फ्लैट गई थी फील्डर की तरफ गेंद जहाँ से फील्डर द्वारा चूक हुई| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: Rahul Tewatia hits Avesh Khan for a 4! GT 128/4 (18.3 Ov). CRR: 6.92

18.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर गिल ने खुद के पास डिफेंड करने हुए एक रन ले लिया|

18.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल लगाया एक रन मिल गया|

17.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! महज़ 5 ही रन इस ओवर से आये| कमाल की गेंदबाजी मोहसिन द्वारा| इस गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन भाग लिया| 122/4 गुजरात|

17.5 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की इनस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई| बहुत ही बढ़िया गेंद थी, तेवतिया चार खाने चित|

17.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! इस बार भी मिड ऑफ़ की तरफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| एक ही रन मिल पाया|

17.3 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर से दूर रही गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

17.2 ओवर (1 रन) छोटा बॉल| ऊपर उठाकर मार ही नहीं रहे गिल| इस समय ज़मीनी शॉट से काम नहीं चलने वाला| एक ही रन मिला|

17.1 ओवर (1 रन) तेज गति से शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल किया|

16.6 ओवर (1 रन) कट किया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

16.6 ओवर (1 रन) एक और वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

16.5 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

16.4 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे थर्ड मैन की ओर स्टीयर किया| फील्डर मोहसिन ने एक भरसक प्रयास किया लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: Shubman Gill hits Dushmantha Chameera for a 4! GT 113/4 (16.4 Ov). CRR: 6.78

16.3 ओवर (4 रन) चौका! चपाती शॉट!! टेनिस बॉल टाइप! गेंदबाज़ के ऊपर से गेंद को पंच करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| अब यहाँ से हाथ खोलने को देख रहे हैं बल्लेबाज़ गिल| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: Shubman Gill hits Dushmantha Chameera for a 4! GT 109/4 (16.3 Ov). CRR: 6.61

16.2 ओवर (1 रन) फुल गेंद को कवर्स की तरफ खेला और गैप से एक रन हासिल हुआ|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ शुभमन गिल ने इस सीज़न का चौथा अर्धशतक लगाया!! गुजरात की टीम को इनसे इसी पारी की उम्मीद थी यहाँ पर!! अब बड़े शॉट्स लगाने को ज़रूर देखेंगे| आगे डाली गई गेंद पर मिड ऑफ की ओर पुश किया| एक रन मिल गया| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: FIFTY! Shubman Gill completes 50 (42b, 5x4, 0x6). GT 104/4 (16.1 Ovs). CRR: 6.43

राहुल तेवतिया अगले बल्लेबाज़...

15.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट आयुष बदोनी बोल्ड जेसन होल्डर| 26 रन बनाकर मिलर की पारी का हुआ अंत| धीमी गति से बल्लेबाज़ को फंसा लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट लगाने गए| उछाल के साथ बल्ले पर आई गेंद और सीधा थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चली गई| जहाँ मारना चाहते थे मिलर वहां गई नहीं गेंद| फील्डर बॉल के नीचे आये और एक आसान सा कैच लपक लिया| 103/4 गुजरात| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: WICKET! David Miller c Ayush Badoni b Jason Holder 26 (24b, 1x4, 1x6). GT 103/4 (16.0 Ov). CRR: 6.44

15.6 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|

15.5 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को पुल किया मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

15.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की छोटी गेंद| कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

15.3 ओवर (6 रन) छक्का! अब लगा कि टी20 मुकाबला शुरू हुआ है| फ्लैट सिक्स!!! ओवर कवर्स!! क्या खूबसूरत बैट फ्लो था यहाँ पर मिलर का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद कवर्स बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: It's a SIX! David Miller hits Jason Holder. GT 100/3 (15.3 Ov). CRR: 6.45

15.2 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद| मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|

मैच रिपोर्ट