
4.5 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री उथप्पा के बल्ले से आती हुई!! बल्ला आज काफी बेहतरीन चल रहा हैं यहाँ पर उथप्पा जी का!! ऑफ स्टंप्स पर आकर लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
4.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! उथप्पा के बल्ले से यहाँ पर फिर से बैक टू बैक बाउंड्री आती हुई!!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
3.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
3.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोईन अली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला, बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
3.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
3.1 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! खूबसूरत पुश बल्लेबाज़ द्वारा, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, गैप में गई बॉल, मिला चार रन|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 3 के बाद 28/1 चेन्नई|
2.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
2.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, गैप हासिल नहीं हो पाया|
मोईन अली अब क्रीज़ पर आयेंगे...
2.3 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! एलबीडबल्यू से तो बचे लेकिन रन आउट से नहीं बच पाए रुतु!! बड़ा झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!! शानदार फील्डिंग रवि बिश्नोई के द्वारा देखने को मिली!! ऋतुराज गायकवाड 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद, टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और सीधे पैड्स को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| गेंदबाज़ तो एलबीडबल्यू की अपील कर रहे थे| इसी बीच बल्लेबाज़ रन लेने क्रीज़ से काफी आगे की ओर भागे| फील्डर रवि बिश्नोई ने गेंद को उठाकर सीधे स्ट्राइकर एंड की ओर स्टंप्स पर थ्रो कर दिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा और बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने आउट करार दिया| 28/1 चेन्नई|
2.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|
2.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
गेंदबाज़ी में बदलाव, एंड्रयू टाई को थमाई गई गेंद...
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर उथप्पा के बल्ले से आती हुई!! पैड्स लाइन पर डाली गई फिर से गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में उसे फ्लिक किया, गैप में गई बॉल, मिला चार रन|
1.5 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
1.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
1.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
1.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
1.2 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
1.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला, रन नहीं हुआ|
0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बाई के रूप में चार रन मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| डी कॉक ने बॉल को उछाल लगाकर पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके से निकल गई सीधे थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में बाउंड्री|
0.5 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|
0.4 ओवर (0 रन) ओह!!! बाउंसर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ उसे डक करने गए| गेंद तेज़ी से हेलमेट को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| बल्लेबाज़ ने हाथ दिखाकर बताया कि वो ठीक हैं|
0.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन कट शॉर्ट!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर उथप्पा के बल्ले से आती हुई!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के दाँए ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद मुकाबले की डाली गई और उथप्पा ने उसे सीमा रेखा के बाहर भेजा!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ लखनऊ टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि चेन्नई के लिए सलामी रुतुराज गायकवाड और रॉबिन उथप्पा के कन्धों पर होगा, वहीँ लखनऊ के लिए पहला ओवर लेकर अवेश खान तैयार...
(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे
(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, कुणाल पांड्या, दुश्मंता चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान
टॉस गंवाकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा करना होगा| आगे जडेजा ने कहा कि हमारी टीम में आज के मुकाबले के लिए तीन बदलाव किया गया हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच काफी फ्रेश नज़र आ रही हैं जिससे की गेंदबाज़ी में मदद मिल सकती हैं| आगे राहुल ने कहा कि बाद में ड्यू भी एक बड़ा कारण हैं चेज़ करने का यहाँ पर| जाते-जाते राहुल बोले कि हमने आज के मैच में एक बदलाव किया हैं|
टॉस - लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
पिच रिपोर्ट – सुनील गावस्कर पिच रिपोर्ट के लिए आये और कहा कि यह एक समान घांस वाली पिच है| आगे कहा कि फ्रंट फुट पर शॉट खेलना आसान नहीं होगा| आगे ये भी बताया कि इस पिच पर लेग स्पिनर को खेलना मुश्किल होगा| ओस आने वाली है इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो फील्डिंग करना चाहेगी|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
तो दूसरी ओर चेन्नई टीम के नए कप्तान सर जडेजा भी अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे| रवि बिश्नोई, मार्क वुड और आवेश खान जैसे शानदार गेंदबाज़ लखनऊ टीम का हिस्सा हैं| तो दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे जैसे ख़तरनाक गेंदबाज़ चेन्नई टीम में शामिल हैं| वहीँ बल्लेबाज़ी भी दोनों ही टीम की मज़बूत दिखाई दे रही हैं| ऐसे में क्या जडेजा की टीम जीत जाएगी? या फिर राहुल की सेना बाज़ी मारते हुए 2 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लेगी? देखना दिलचस्प होगा!! अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि माही के बल्ले से हमें पिछले मुकाबले की तरह बाउंड्री ज़रूर देखने को मिलेगी| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का आनंद उठाने के लिए|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडिया टी20 लीग के मुकाबला नंबर 7वां जो कि चेन्नई और लखनऊ के बीच मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा हैं!! दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का मुँह देखना पड़ा था| लेकिन अब दोनों ही टीमों के कप्तान जीत के साथ इस लीग में 2 पॉइंट्स हासिल करने के फ़िराक में होंगे| ऐसे देखा जाए तो एक टीम को तो दूसरी हार का सामना करना ही होगा क्यों कि जीत तो किसी एक के ही हाथ आयेंगी!! अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो एक ओर जहाँ अपनी नई टीम में कप्तानी करते हुए केएल राहुल जीत हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को भी उथप्पा ने सीमा रेखा के बाहर भेज दिया| शानदार पुल शॉट लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने लगाया| गैप में गई बॉल, मिला चार रन|