विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

LSG vs SRH: प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पांड्या ने किया खुलासा, कुछ ऐसे हुआ खेल को फायदा

Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad: क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने शुक्रवार को मैच को दोनों हाथों से भुनाया

LSG vs SRH: प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पांड्या ने किया खुलासा, कुछ ऐसे हुआ खेल को फायदा
Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad: क्रुणाल पांड्या ने वह कॉन्फिडेंस हासिल किया, जिसकी उन्हें लंबे समय से तलाश थी
लखनऊ:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने बहुत ही आसानी से हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. और अगर इस मैच में मिले मौके को किसी खिलाड़ी ने दोनों हाथों से भुनाया, तो वह प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) रहे. पांड्या ने जीत के बाद कहा कि ब्रेक में उन्होंने अपने खेल पर काफी मेहनत की थी जो रंग लाई. क्रुणाल ने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट लिए और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 24 रन बनाये जिसकी मदद से लखनऊ ने पांच विकेट से जीत दर्ज की.

SPECIAL STORIES:

"कोई गॉड फादर नहीं, पिता का कैंसर, राजनीति..." दिल्ली कोच ने बयां किया सुयश शर्मा का संघर्ष

शाहरुख खान ने जब विराट कोहली को सिखाया "झूमे जो पठान" गाने का स्टेप्स, तो ऐसे झूम उठे फैंस

जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा दिन था और मैं विकेट लेकर तथा रन बनाकर बहुत खुश हूं. आज सब कुछ खास था.' क्रुणाल बोले, ‘ मुझे पता था कि कि सनराइजर्स टीम में दाहिने हाथ के कई बल्लेबाज हैं और मुझे जल्दी गेंदबाजी करनी होगी. इतनी स्पष्टता होने पर प्रदर्शन अच्छा होता ही है.'

उन्होंने कहा, ‘पिछले चार या पांच महीने मैने क्रिकेट से ब्रेक लिया था. मैंने अपने कौशल पर मेहनत की, खासकर अपनी गेंदबाजी और एक्शन पर. मैं अपनी बल्लेबाजी का भी मजा ले रहा हूं.' बहरहाल, कुल मिलाकर क्रुणाल पांड्या कोे इस मुकाबले ने वह जरूरी कॉन्फिडेंस प्रदान किया, जिसकी उन्हें पिछले लंबे समय से तलाश थी. और उनके लिए अच्छी बात यह है कि लखनऊ का मैनेजमेंट उन्हें हर विभाग में पूरा भरोसा दे रहा रहा है. पांड्या से पावर-प्ले में गेंदबाजी करायी जा रही है, तो उनका बैटिंग क्रम भी खासा प्रोन्नत किया गया है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: