
इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में मुंबई के मैच एक के बाद निकलते जा रहे हैं, तो करोड़ों फैंस के मन में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर मन में सवाल और चिंता गहराती जा रही है. फैंस आपस में बात कर रहे हैं कि आखिर बुमराह कब फिट होंगे और उनकी वास्तविक स्थिति क्या है? बहरहाल, अब मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Pandya's update on Bumrah) ने बुमराह को लेकर ताजा अपडेट दिया है. हार्दिक ने जल्द ही बुमराह की वापसी की उम्मीद जताई है. बुमराह फिलहा बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीजी) में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ मैच से पहले कहा, 'बुमराह की जल्द ही वापसी होनी चाहिए.' हालांकि, पंड्या ने वापसी को लेकर कोई भी तय समय सीमा के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन निश्चित तौर पर यह अपडेट मुंबई के चाहने वालों को खासा रिलीफ देगा. मुंबई को शुरुआती चार मैचों में ही बुमराह की कमी बहुत ज्यादा खली है. अब हार्दिक के इस बयान के बाद देखने की बात होगी कि वह अगले मैच में दिखाई पड़ते हैं या नहीं. टॉस के समय हार्दिक ने रोहित के न खेलने को लेकर भी जानकारी दी.
हार्दिक ने कहा, 'रोहित नेट प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर लगी चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं'. वहीं टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के बारे में मुंबई कप्तान बोले, 'हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. यह फ्रेश विकेट दिखाई पड़ रहा है. हम आश्वस्त नहीं है कि यह पिच कैसा बर्ताव करेगी. हम यहां अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए हैं. और ऐसे में पिच के बारे में बात नहीं करनी चाहिए'
वैसे टॉस के समय ही लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम की बैटिंग की गहराई को लेकर जोश में दिखाई पड़े. पंत ने कहा, 'हम अपनी बैटिंग को लेकर बहुत ही विश्वस्त हैं. आप मैच शुरू होनें दें. एक बार मैच शुरू होगा, तो हम इसे भुनाएंगे', वैसे पंत के इस बयान को उनके ओपनर मिचेल मार्श और मार्करम ने पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवरों) में सही साबित किया. और इन दोनों बल्लेबाजों ने इन ओवरों में 69 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं