विज्ञापन

LSG vs MI: 'वह दबाव बनाए जाने के...', रोहित के समर्थन में आए बैटिंग कोच केरोन पोलार्ड

Rohit Sharma: जब पूरा क्रिकेट जगत शुरुआती मैचों में नाकामी के कारण रोहित की आलचोना कर रहा है, तो पूर्व कप्तान को मुंबई प्रबंधन से समर्थन मिला है

LSG vs MI: 'वह दबाव बनाए जाने के...', रोहित के समर्थन में आए बैटिंग कोच केरोन पोलार्ड
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians:
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के शुरुआती मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले की हवा निकल गई है. शुरुआती तीन मैचों में उनका औसत सिर्फ 7 का है, लेकिन  मुंबई प्रबंधन पूर्व कप्तान के साथ खड़ा है. बैटिंग कोच केरोन पोलार्ड  ने आलोचकों से धैर्य बरतने की अपील करते हुए रोहित को पूरा समर्थन दिया है. मुंबई के बैटिंग कोच ने कहा है कि रोहित ने उन्हें समय दिए जाने के अधिकार को कमाया है और पूर्व कप्तान की आलोचना को लेकर धैर्य बरतना चाहिए. 

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली नहीं, 'एशियाई डॉन ब्रैडमैन' ने इस बल्लेबाज को बताया वर्तमान क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी

पोलार्ड ने लखनऊ के साथ मुकाबले में कहा, 'रोहित अपने आप में खेल के लीजेंड हैं. उन्होंने खेले के तीनों फॉर्मेटों और हालात में इतिहास में अपना नाम  दर्ज कराया है. कुछ नाकामियों से रोहित की आलोचना नहीं की जा सकती.' पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित ने पिछले दिनों चैंपियंस ट्ऱॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के  खिलाफ 76 रन की पारी खेलकर फॉर्म हासिल की थी, लेकिन आईपीएल में एकदम से रोहित फिर से हत्थे से उखडे़ दिखाई पड़े हैं. पोलार्ड ने कहा कि पूर्व कप्तान को समय दिए जाने की जरूरत है, जो उनका हक है. उन्होंने कहा, 'रोहित ने अपनी क्रिकेट का आनंद लेने का अधिकार कमाया है. और उन पर दबाव नहीं होना चाहिए. हमें उनका आंकलन करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. जल्द ही हम उनकी प्रशंसा करते दिखाई पड़ेंगे.'

इस खराब औसत से आलोचक हुए खफा

इसमें दो राय नहीं कि मुंबई इंडियंस (MI) के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आलोचकों के निशाने पर है. और यहां से  हर मैच की विफलता से उन पर शिकंजा और कसता ही जाएगा. रोहित आईपीएल (2025) में अभी तक खेले तीन मैचों में उस रोहित से कोसों दूर दिखे हैं, जो करोड़ों फैंस की यादों में समाए हुए हैं. इन तीन मैचों में उनका औसत सिर्फ 7 का है. पूर्व कप्तानी की  नाकामी का असर अच्छी शुरुआत पर ही नहीं, टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है. और इंडियंस तीन मैचों में दो में हार और एक जीत से प्वाइंट्स टेबल में नंबर छह पर है. जाहिर है कि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में फिर से करोड़ों फैंस के साथ ही आलोचकों की नजरें भी रोहित पर रहेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: