विज्ञापन

LSG vs DC: 'इस गलती की सजा हमें मिली', कप्तान पंत के उलट सहायक कोच क्लूजनर का हार के बाद बड़ा बयान

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: सोमवार को आशुतोष के बल्ले से कमाल के बाद हार पर लखनऊ के कप्तान पंत ने कुछ और कहा, तो सहायक कोच और पूर्व दिग्गज लॉन्स क्लूजनर ने एकदम उलट

LSG vs DC: 'इस गलती की सजा हमें मिली', कप्तान पंत के उलट सहायक कोच क्लूजनर का हार के बाद बड़ा बयान
LSG vs DC: लखनऊ के हारने के बाद कप्तान पंत और असिस्टेंट कोच की राय एकदम उलट रही
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेले गए सुपर से ऊपर मुकाबले ने टूर्नामेंट को शुरू में ही ऐसा खूबसूरत रंग दे दिया, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. लखनऊ को मिचेल मार्श और पूरन के आतिशी अर्द्धशतक ने बड़ा स्कोर प्रदान किया, लेकिन उसका 209 का विशाल स्कोर भी जीत के लिए कम पड़ गया. अब बड़ी चर्चा इस पर हो रही है कि क्या उन्हें इस फ्लैट विकेट पर कुछ रन और बनाने चाहिए थे. 

यह भी पढ़ें:

LSG vs DC: 'मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया...', तूफानी जीत के बाद कप्तान अक्षर पटेल का बड़ा बयान

मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन थे. उन्होंने कहा', मैं सोचता हूं कि हमारे बल्लेबाजों ने वास्तव में बहुत ही अच्छा खेला. इस पिच पर यह बहुत ही अच्छा स्कोर था. बतौर टीम हम हर मैच से पॉजिटिव लेने की ओर निहार रहे हैं और बतौर टीम हर मैच से हम सीखने की ओर देख रहे हैं. बेसिक हम जितना भी सही करेंगे, यह हमारे लिए भविष्य में उतना ही बेहतर होने जा रहा है. हमने जल्द ही विकेट लिए, लेकिन हम जानते थे कि यह बैटिंग के लिए अच्छी पिच है. हमें अपने बेसिक्स अच्छे करने थे'

हालांकि, LSG के सहायक कोच लॉन्स क्लूजनर ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम इस पिच पर 20 रन कम रह गए. अगर इतने रन और होते, तो हमारे गेंदबाजों का काम और आसान हो जाता', पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा.', उन्होंने कहा, 'अगर मुझे उंगली उठानी हो, तो मैं कहूंगा कि संभवत: हम 20 या 30 रन कम रह गए. यही वजह रही कि हमारे गेंदबाज दबाव में आ गए. मुझे लगता है उन्होंने बल्ले के साथ अच्छी फिनिशिंग की, लेकिन हम इस हालात में इसलिए फंसे क्योंकि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए. '

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: