
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के इतिहास में जो सोमवार को हुआ, वह शायद पिछले 17 सालों में कभी नहीं हुआ. और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने कभी भी यादों से न मिट पाने वाली पारी खेलते हुए लखनऊ सुपर जॉयंट्स के दिए 210 रनों के लक्ष्य को 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. लेकिन एक समय मैच के तकरीबन एक तिहाई हिस्से पर लखनऊ का कब्जा था. तभी भी, जब उसने 209 रन बनाए थे. और तभी भी , जब दिल्ली के 6 विकेट 113 रन पर गिर गए थे. लेकिन यहां से 4 बड़े टर्निंग प्वाइंट हुए, जिसने दिल्ली को 1 विकेट रहते जीत दिला दी. वास्त में एक समय लगभग मैच के 80 प्रतिशत हिस्से पर लखनऊ का कब्जा था, लेकिन जो 4 बड़े टर्निंग प्वाइंट आखिरी पलों में हुए, उससे दिल्ली ने लखनऊ के हलक से निवाला छीन लिया.
1. सातवें विकेट की आतिशी साझेदारी
यह एक महत्वपूर्ण साझेदारी रही, जब आक्रामक बैटिंग कर रहे आशुतोष का विपराज निगम ने शानदार अंदाज में साथ दिया. इन दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंदों पर 55 रन जोड़कर लखनऊ सुपर जॉयंट् पर जोरदार वार किया. मतलब 13 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा रन की साझेदारी. इस साझेदारी ने हार रही दिल्ली को फिर से ट्रैक पर ला ख़ड़ा किया. यह साझेदारी दिल्ली की जीत का आधार साबित हुई.
2. विपराज निगम का कमाल
आईपीएल में डेब्यू करने वाल यूपी के 20 साल के ऑलराउंडर विपराज ने नंबर आठ पर ऐसे-ऐसे शॉट खेले कि सभी ने दांत तले उंगली दबा ली. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों से 39 रन बनाकर लखनऊ पर दूसरा वार किया. विपराज निगम इस मुकाबले से दिल्ली के लिए एक बड़ा पॉजिटिव साबित हुए. और उनकी कामयाबी दिल्ली को बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस देगी
3. आशुतोष की ऐतिहासिक पारी
इस पारी के बाद आशुतोष का नाम आईपीएल के इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. नंबर सात पर उतरे आशुतोष ने सिर्फ 31 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों से नाबाद 66 रन की पारी से मैच लखनऊ से छीन लिया. इस बल्लेबाज ने एक बार फिर से क्रिकेट जगत को दिखाया कि वह अलग मनोदशा और फंसे हुए मैचों के बल्लेबाज हैं.
4. पंत का स्टंप छोड़ना
बीसवें ओवर की पहली गेंद शहबाज ने फेंकी, तो नंबर दस के बल्लेबाज मोहित शर्मा के खिलाफ जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, लेकिन रिप्ले से यह भी साफ हो गया कि पंत ने स्टंप करने का आसान मौका छोड़ दिया. अगर पंत यह स्टंप कर देते, तो लखनऊ यहीं मैच जीत जाता. यह टर्निंग प्वाइंट नंबर-1 साबित हुआ. दिल्ली को जीवनदान मिला, तो मोहित ने अगली गेंद पर रन लिया. और फिर आशुतोष ने छक्का जड़कर दिल्ली को चमत्कारिक जीत दिला दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं