Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स vs सनराइज़र्स हैदराबाद, Match 40 Match Summary

राजस्थान vs हैदराबाद, 2020 - T20 Summary

राजस्थान रॉयल्स vs सनराइज़र्स हैदराबाद स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
Match 40, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई , Oct 22, 2020
राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स
154/6 (20.0/20)
सनराइज़र्स हैदराबाद सनराइज़र्स हैदराबाद
156/2 (18.1/20)
सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    मनीष पांडे
    83(47)
राजस्थान 154/6
Bat टॉप बैट्समैन
संजू सैमसन
संजू सैमसन
36 (26)
  • 3x4s
  • 1x6s
  • 138.46SR
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स
30 (32)
  • 2x4s
  • 0x6s
  • 93.75SR
Bowl टॉप बॉलर्स
हैदराबाद 156/2
Bat टॉप बैट्समैन
मनीष पांडे
मनीष पांडे
83 (47)
  • 4x4s
  • 8x6s
  • 176.59SR
विजय शंकर
विजय शंकर
52 (51)
  • 6x4s
  • 0x6s
  • 101.96SR
Bowl टॉप बॉलर्स
Advertisement
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला यहाँ हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकटों से हरा दिया और 2 अहम अंक हसिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुँच गए| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात यहाँ चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि शारजाह के मैदान पर| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मनीष पांडे को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस दौरान वो काफी खुश दिखे और कहा कि ये टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है| अपनी बल्लेबाज़ी पर बोले कि मुझे इस तरह की पारी की दरकार थी और मैं खुश हूँ कि आज ऐसे अहम मौके पर जब वॉर्नर और बेयर्सटो दोनों आउट हो गए थे तब मेरी ये पारी आई| मैंने जोफ्रा के ख़िलाफ़ अपनी रणनीति बना ली थी और मैं अपनी बल्लेबाज़ी को आगे लेकर जाना चाहता था| मेरे बल्ले पे गेंद अच्छी तरह से आ रही थी जिसका मुझे फायदा हुआ| विजय शंकर पर कहा कि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और उनकी आज की इस पारी से उन्हें भी काफी आत्मविश्वास आया होगा|
मैच जीतने के बाद बात करने आए हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है| जिस तरह से मनीष और शंकर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर टीम को जीताया| मेरे और बेयर्सटो के आउट होने के बाद उन दोनों पर काफ़ी प्रेशर था| लेकिन जिस अंदाज़ में उन दोनों ने खेल दिखाया उनके लिए मेरे पर शब्द नही हैं| जाते-जाते डेविड वॉर्नर ने होल्डर के बारे में कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी है और उनका टीम में होना बल्लेबाज़ी और गेंदबाजों दोनों ही में टीम को फ़ायदा होता है|
लूजिंग कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि ये एक अहम मुकाबला था हमारे लिए लेकिन जिस तरह से मनीष और विजय ने बल्लेबाज़ी की वो हमसे मुकाबला छीन ले गए| हालांकि हमने दो विकेट हासिल करते हुए शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बाद में इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया| जोफ्रा आर्चर के तीसरे ओवर पर कहा कि मेरे दिमाग में उनको तीसरा ओवर देना था लेकिन उस दौरान जब मैंने बाक़ी खिलाड़ियों से बात की तो सबका मत उनके ख़िलाफ़ आया था उस वक़्त ताकि बाद में बचाकर रखा जा सके| जाते-जाते स्मिथ ने कहा कि हम अभी प्रतियोगिता से बाहर नहीं हुए हैं, हमे आगे के सभी मुकाबले अच्छे मार्जिन से जीतने होंगे|
154 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आए राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोफ्रा आर्चर शुरुआत में ही गेंद देकर हैदराबाद के समाली बल्लेबाजों को चलता करवा दिया था| लेकिन उसके बाद उन्हें तीसरा ओवर ना देना टीम को बहुत महंगा पड़ा| इस दौरान स्टीव स्मिथ ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए मात्र एक गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (4-0-21-2 ) ने ही 2 विकेट अपने नाम किया और किसी भी गेंदबाज़ ने कोई विकेट नही हासिल किया| जिसके कारण हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया|
मनीष पांडे और विजय शंकर की शानदार 140 रनों की शतकिय साझेदारी के दम पर हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकटों से करारी शिकस्त दे दी| 155 रनों को हासिल करने मैदान पर आए डेविड वॉर्नर (4) और जॉनी बेयर्सटो (10) की सलामी जोड़ी ज़्यादा देर नही चली और दोनों ही बल्लेबाज़ महज़ 16 रनों के भीतर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए| उसके बाद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए मनीष पांडे (83) ने नाबाद अर्धशकिय पारी खेली और उनका साथ बाख़ूबी निभाते हुए विजय शंकर (53) ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत के पार पहुँचाया| इस बीच इन दो बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाज़ को एक भी मौका नहीं दिया कि वो मैच में वापसी कर पाए| इसी बीच शंकर ने 2018 के बाद आज अपना अर्धशतक भी जड़ा|
8 विकटों से जीत!!! दुबई में हुई रात लेकिन हैदराबाद के लिए हुआ सूर्यउदय!!! हैदराबाद के पक्ष में गया दो अहम मुकाबला!!! चेज़ करते हुए उनकी इस साल की पहली जीत| खुशियाँ हैदराबाद के खैमे और उनके फैन्मेंस के दिलों में छाती हुई| क्या कमाल की शतकीय साझेदारी मनीष पांडे और विजय शंकर के बीच|
18.1
4
कार्तिक त्यागी To विजय शंकर
चौका!!! 8 विकटों से जीता हैदराबाद ने मुकाबला| चेज़ करते हुए उनकी इस साल की पहली जीत| शंकर के 2018 के बाद आज लगाया अर्धशतक| खुशियाँ हैदराबाद के खैमे में छाती हुई| छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चार रन हासिल किया| साथ ही दो महत्वपूर्ण अंक हासिल भी किया|
ओवर 18 : 152/2
12 रन
  • 017.1
  • 117.2
  • 2 WD17.3
  • 1 LB17.3
  • 617.4
  • 117.5
  • 117.6
व. शंकर
48 (50)
म. पांडे
83 (47)
ब. स्टोक्स
2-0-24-0
17.6
1
बेन स्टोक्स To विजय शंकर
पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया| 12 गेंद 3 रनों की दरकार|
17.5
1
बेन स्टोक्स To मनीष पांडे
सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला और रन बटोरा|
17.4
6
बेन स्टोक्स To मनीष पांडे
छक्का!!!! जीत से 5 रन दूर!!!! शानदार पिक अप शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
17.3
1LB
बेन स्टोक्स To विजय शंकर
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
17.3
2WD
बेन स्टोक्स To मनीष पांडे
वाइड और एक अतिरिक्त रन हुआ!!! लेग स्टम्प के बाहर की गेंद थी, कीपर से चूक हुई और एक अतिरिक्त रन मिल गया|
17.2
1
बेन स्टोक्स To विजय शंकर
चिप किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को और फील्डर से आगे गिरी गेंद| एक ही रन मिला|
17.1
0
बेन स्टोक्स To विजय शंकर
डॉट बॉल!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पुल मारने गए लेकिन बीट हुए|
ओवर 17 : 140/2
9 रन
  • 116.1
  • 116.2
  • 116.3
  • 016.4
  • 016.5
  • 616.6
म. पांडे
76 (45)
व. शंकर
46 (46)
क. त्यागी
3-0-38-0
16.6
6
कार्तिक त्यागी To मनीष पांडे
छक्का!!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आए 9 रन| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
16.5
0
कार्तिक त्यागी To मनीष पांडे
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
16.4
0
कार्तिक त्यागी To मनीष पांडे
मिड ऑन की दिशा में पुल किया| लेकिन इस बार गैप नही मिल पाया|
16.3
1
कार्तिक त्यागी To विजय शंकर
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया 1 रन मिला|
16.2
1
कार्तिक त्यागी To मनीष पांडे
एक बार दिर से फुल टॉस बॉल लेकिन इस बार मनीष ने कवर्स की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|
16.1
1
कार्तिक त्यागी To विजय शंकर
फुल टॉस बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल निकला|
गेंदबाज़ी में परिवर्तन!!! कार्तिक त्यागी (2.0-0-29-0) को थमाई है कप्तान ने गेंद| एक विकेट की दरकार!!!
दूसरे और इस मैच के आखिरी टाइम आउट का हुआ समय!!! 16 ओवर की समाप्ति के बाद 131/2 हैदराबाद| 24 गेंद 24 रनों की दरकार!! मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम की ओर झुक गया है और अब तो जोफ्रा आर्चर के भी 4 ओवर ख़त्म हो गए हैं| मनीष पांडे और विजय शंकर बड़े आराम से टीम को जीत की ओर लेकर जाते हुए|
ओवर 16 : 131/2
13 रन
  • 415.1
  • 415.2
  • 415.3
  • 015.4
  • 015.5
  • 115.6
व. शंकर
44 (44)
म. पांडे
69 (41)
ज. आर्चर
4-0-21-2
15.6
1
जोफ़्रा आर्चर To विजय शंकर
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया| हैदराबाद को 24 गेंदों में 6 प्रति ओवर की दर से 24 रन चाहिए|
15.5
0
जोफ़्रा आर्चर To विजय शंकर
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को अपेर कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
15.4
0
जोफ़्रा आर्चर To विजय शंकर
बाउंसर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर के ऊपर से कट करने का प्रयास किया| बल्ले पर नही ऐया बॉल कीपर के हाथ में गई|
15.3
4
जोफ़्रा आर्चर To विजय शंकर
चौका!!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर जोफ्रा को लगते हुए शंकर| आगे डाली गई गेंद को इस बार विजय शंकर ने आर्चर के सर की ऊपर से खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
15.2
4
जोफ़्रा आर्चर To विजय शंकर
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री| पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पुल किया शंकर में मिला चार रन|
15.1
4
जोफ़्रा आर्चर To विजय शंकर
चौका!!!! जोफ्रा की पहली गेंद पर आती हुई बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
ओवर 15 : 118/2
5 रन
  • 114.1
  • 114.2
  • 114.3
  • 114.4
  • 014.5
  • 114.6
व. शंकर
31 (38)
म. पांडे
69 (41)
र. तेवतिया
4-0-25-0
14.6
1
राहुल तेवतिया To विजय शंकर
गुगली!! लेग साइड पर गेंद को बड़े आराम से फ्लिक कर दिया और रन पूरा किया| 30 गेंद 37 रनों की दरकार| बड़ी समझ बूझ के साथ दोनों बल्लेबाज़ इस रन चेज़ को अंजाम देते हुए|
18 OV
12 रन
ब. स्टोक्स to व. शंकर म. पांडे
  • 017.1
  • 117.2
  • 2 WD17.3
  • 1 LB17.3
  • 617.4
  • 117.5
  • 117.6
17 OV
9 रन
क. त्यागी to व. शंकर म. पांडे
  • 116.1
  • 116.2
  • 116.3
  • 016.4
  • 016.5
  • 616.6
16 OV
13 रन
ज. आर्चर to व. शंकर
  • 415.1
  • 415.2
  • 415.3
  • 015.4
  • 015.5
  • 115.6
15 OV
5 रन
र. तेवतिया to व. शंकर म. पांडे
  • 114.1
  • 114.2
  • 114.3
  • 114.4
  • 014.5
  • 114.6
14 OV
5 रन
श. गोपल to व. शंकर म. पांडे
  • 213.1
  • 013.2
  • 113.3
  • 113.4
  • 113.5
  • 013.6
13 OV
11 रन
र. तेवतिया to व. शंकर म. पांडे
  • 212.1
  • 012.2
  • 112.3
  • 112.4
  • 112.5
  • 612.6
12 OV
3 रन
ज. आर्चर to म. पांडे व. शंकर
  • 111.1
  • 011.2
  • 011.3
  • 011.4
  • 011.5
  • 1 WD11.6
  • 111.6
11 OV
15 रन
श. गोपल to म. पांडे व. शंकर
  • 110.1
  • 110.2
  • 410.3
  • 110.4
  • 410.5
  • 410.6
10 OV
3 रन
र. तेवतिया to म. पांडे व. शंकर
  • 09.1
  • 19.2
  • 09.3
  • 09.4
  • 19.5
  • 19.6
9 OV
8 रन
श. गोपल to व. शंकर म. पांडे
  • 18.1
  • 08.2
  • 08.3
  • 08.4
  • 68.5
  • 18.6
8 OV
6 रन
र. तेवतिया to म. पांडे व. शंकर
  • 17.1
  • 27.2
  • 07.3
  • 17.4
  • 17.5
  • 17.6
7 OV
4 रन
श. गोपल to व. शंकर म. पांडे
  • 06.1
  • 16.2
  • 16.3
  • 16.4
  • 16.5
  • 06.6
6 OV
18 रन
क. त्यागी to व. शंकर म. पांडे
  • 1 WD5.1
  • 05.1
  • 15.2
  • 45.3
  • 65.4
  • 05.5
  • 65.6
5 OV
13 रन
ब. स्टोक्स to व. शंकर म. पांडे
  • 04.1
  • 14.2
  • 64.3
  • 04.4
  • 64.5
  • 04.6
4 OV
11 रन
क. त्यागी to म. पांडे
  • 1 WD3.1
  • 43.1
  • 43.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 23.5
  • 03.6
3 OV
1 रन
ज. आर्चर to म. पांडे ज. बेयर्सटो व. शंकर
  • 02.1
  • 02.2
  • 12.3
  • W2.4
  • 02.5
  • 02.6
2 OV
11 रन
अ. राजपूत to ज. बेयर्सटो
  • 41.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 61.4
  • 1 WD1.5
  • 01.5
  • 01.6
1 OV
4 रन
ज. आर्चर to ड. वॉर्नर म. पांडे
  • 00.1
  • 00.2
  • 40.3
  • W0.4
  • 00.5
  • 00.6
मैच की जानकारी
  • स्थान दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई
  • मौसम साफ़
  • टॉस सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच मनीष पांडे
  • अंपायर नितिन मेनन, पॉल रोनाल्ड राईफल, अनिल चौधरी
  • रेफ़री जवागल श्रीनाथ
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement