Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका vs वेस्ट इंडीज, Match 15 Match Summary

दक्षिण अफ्रीका vs वेस्ट इंडीज, 2019 - ODI Summary

दक्षिण अफ्रीका vs वेस्ट इंडीज स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
Match 15, द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन , Jun 10, 2019
दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका
29/2 (7.3/50)
वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज
मैच रद्द
दक्षिण अफ्रीका 29/2
Bat टॉप बैट्समैन
क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक
17 (21)
  • 1x4s
  • 0x6s
  • 80.95SR
हाशिम आमला
हाशिम आमला
6 (7)
  • 1x4s
  • 0x6s
  • 85.71SR
Bowl टॉप बॉलर्स
Advertisement
आज के इस मुकाबले के लिए महज़ इतना ही, आप लोगों की तरह मैं भी निराश हूँ क्योंकि मुझे भी आज एक रोमांचक मुकाबला देखना था लेकिन बारिश ने उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया| खैर!! अब हमें इस मुकाबले से दीजिये इजाज़त, एक बार फिर आपसे होगी मुलाक़ात वर्ल्डकप के मुकाबला नम्बर 16 में जो बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, शुभ रात्री...
जेसन होल्डर ने बात करते हुए कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन बारिश ने मज़ा किरकिरा कर दिया| नयी गेंद से हमें लगातार विकेट मिल रही है जो सकारात्मक बात है| आंद्रे रसेल पर बोले कि ऐसी चीज़ें हमारे कंट्रोल में नहीं होती| उम्मीद करता हूँ कि वो आगे के मुकाबले में फिट होकर टीम के साथ जुड़ेंगे| तीन पॉइंट्स पर होल्डर ने कहा कि हमारे पास आगे काफी मुकाबले हैं और चीज़ें टफ होने वाला है|
फ़ाफ डू प्लेसिस ने बात करते हुए कहा कि हाँ हम बेहद ही निराश हैं| दोनों ही टीमों को इस मुकाबले की ज़रुरत थी और एक नतीजा चाहते थे| हमारी शुरुआत थोड़ी खराब हुई थी लेकिन हम आगे बेहतर करते| ऐसे माहौल में हमेशा बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को फायदा होता है लेकिन 30 से 35 ओवर का मुकाबला होता तो हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए उन्हें दबाव में ज़रूर डालते| आगे भी हमारे पास 5 मुकाबले हैं जिन्हें हम पूरे दमख़म से खेलेंगे|
मुकाबला रद्द कर दिया गया!!! क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर लेकिन उससे भी ज्यादा दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगा झटका| महज़ 7.3 ओवर का ही खेल हो पाया और उसे बाद बारिश ने लगातार मुकाबले में खलल डालना शरू कर दिया| एक बार जो खिलाड़ी मैदान के बाहर गए तो अंदर ही नहीं आये| अम्पायर्स तीन से चार बार निरीक्षण के लिए अंदर ए लेकिन जब भी वो अंदर आते बारिश ने उनका पचा किया और पूरे मैच को अपनी चपेट में ले लिया| अम्पायरों के इस निर्णय के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया जो दक्षिण अफ़्रीका के लिए निराशाजनक है| इस निराशाजनक नतीजे के बाद प्रोटियाज़ टीम की सेमी फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है|
मैच अपडेट - 08.25 लोकल समय - क्रिकेट और बारिश!! दो ऐसी चीज़ें जो एक क्रिकेट फैन कभी साथ में नहीं चाहेगा, लेकिन आज पूरे दिन यही देखने को मिला| बच्चे, जवान और बूढ़े सभी गेल और हेटमायर के लम्बे लम्बे चौके छक्के देखने आये थे लेकिन उन्हें मिली बारिश की बूंदे| कोई नहीं चाहता कि इस तरह से उनका मनोरंजन बर्बाद हो लेकिन ऐसा हुआ है और बारिश को देखते हुए आज के मुकाबले में ऐसा ही होगा भी| अम्पायर्स निरीक्षण करने आये तो ज़रूर थे लेकिन उनके आने के ठीक बाद बारिश भी उनके पीछे पीछे आई और उन्हें निरीक्षण को बीच में छोड़कर बाहर जाना पड़ा, कॉल्ड ऑफ़ का समय नज़दीक है...
मैच अपडेट - 07.17 लोकल समय - उफ़ ये मौसम!! ऐसा लग रहा है कि आज भी हमें चौकों छक्कों की बारिश नहीं देखने को मिलेगी| जैसे ही ग्राउंड्सस्टाफ कवर्स को मैदान के बहर लेकर जा रहे थे मेघ ने अपना जलवा बिखेर दिया और उन्हें कवर्स फिर से अंदर लाने पड़े...
मैच अपडेट - 07.05 लोकल समय - द रोज बॉल के मैदान से एक अच्छी खबर आई!!! बारिश रुक चुकी है, छाते खुल गए हैं और मौसन ने भी सूरज की किरण की झलक दिखाई है| ग्राउंडस्टाफ मैदान पर अपनी पूरी ताक़त के साथ जद्दोजहद करते नज़र आये, उम्मीद है जल्द से जल्द मुकाबला शुरू होगा| हाँ लेकिन ये कहना ग़लत नहीं होगा कि अब ये मुकाबला 50 ओवर से घटकर 30-35 ओवरों का कर दिया जाएगा| ताज़ा अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये..
मैच अपडेट - 06.31 लोकल समय - फ़िलहाल कुछ भी नहीं बदला है, बारिश जारी है, हाँ बीच में कुछ देर के लिए बारिश रुकी ज़रूर थी लेकिन जैसे ही ग्राउंडस्टाफ ने अपना काम शुरू किया मेघ ने उन्हें तंग करना शुरू कर दिया| सभी फैन्स अपने अपने छातों के साथ इस ठंड में बारिश का मज़ा ले रहे हैं...
मैच अपडेट - 06.15 लोकल समय - मुकाबले में रुकावट, बारिश अभी भी जारी है, हालाँकि मौसम थोड़ा साफ़ ज़रूर हुआ है लेकिन बूंदे अभी भी मैदान की घांस को चूमती हुई दिख रही है| फैन्स के सरों पर छाते और उनके बदन पर रेनकोट है| दक्षिण अफ़्रीका बेशक ही इससे निराश होगी लेकिन अब अगर ये मुकाबला टी20 मोड पर जाता है तो वेस्टइंडीज़ के लिए सोने पर सुहागा होगा...
मैच अपडेट - 05.35 लोकल समय - क्रिकेट फैन्स, माफ़ कीजियेगा लेकिन हम भी आपकी तरह ही काफी निराश हैं, बारिश ने रोज बॉल के मैदान पर अपना कहर बरपाया हुआ और पिच को अभी भी कवर्स से ढका रखा है| जैसे ही कुछ अपडेट आयेगी हम आपको सूचित करेंगे...
मैच अपडेट - 04.30 लोकल समय - क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर है और वो ये कि बारिश अभी भी काफो ज़ोरों की हो रही है| मुकाबला शरू होना तो दूर, बादल हटने का नाम ही नहीं ले रहे| देखने में मैदान पूरी तरह से काले मेघा से घिरा हुआ है और फ्लड लाइट्स भी चालू कर दिया गया है|
मैच अपडेट - 04.16 लोकल समय - मुकाबला अभी तक रुका हुआ है, मैदान चारो ओर से काले-काले बादलों से घिरा हुआ है| पिच और गेंदबाजी छोर को पूरी तरह से कवर्स कर दिया गया है| अगला अपडेट 04.30 बजे आयेगा, तो बने रहिये हमारे साथ इस अगले अपडेट के लिए, उम्मीद है कुछ अच्छी खबर सुनने को मिले|
बारिश, बारिश और बारिश!! जैसा कि अनुमान लगाया गया था ठीक वैसा ही होता हुआ, बारिश ने मुकाबले में ख़लल डाल दिया है| खिलाड़ी मैदान से बाहर जाते हुए और अभी फिलहाल हलकी बारिश हो रही है और अनुमान के अनुसार भारी वर्ष आने से पहला पिच को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है| सुबह ग्राउंड स्टाफ ने नकारात्मक रूप अपनाते हुए कहा था कि ये पूरा मुकाबला बारिश से बाधित होगा| हवा चलनी चाहिए ताकि बादल चले जाए लेकिन फिलहाल हवा देखने को नहीं मिल रही|
7.3
0
ओशन थॉमस To फाफ डू प्लेसी
लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
मुकाबला थोड़ा देर के लिए रोका गया है, साईट स्क्रीन के पास एक सफ़ेद बॉक्स है जिसकी वजह से बल्लेबाज़ी करने में थोड़ी कठिनाई आरही है| गेंदबाज़ के पीछे से आती हुई कुछ तकलीफ, मुकाबला रोका गया है...
7.2
0
ओशन थॉमस To फाफ डू प्लेसी
ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
7.1
1
ओशन थॉमस To क्विंटन डी कॉक
धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाज़ी|
ओशन थॉमस गेंदबाजी के लिए आये..
ओवर 7 : 28/2
0 रन
  • W6.1
  • 06.2
  • 06.3
  • 06.4
  • 06.5
  • 06.6
डू प्लेसी
0 (5)
डी कॉक
16 (20)
श. कॉटरेल
4-1-18-2
6.6
0
शेल्डन कॉटरेल To फाफ डू प्लेसी
डॉट बॉल के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति, कमाल की धारदार गेंदबाजी देखने को मिल रही विंडीज़ गेंदबाजों द्वारा, बल्लेबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर भेजकर रखा हुआ है, 7 ओवर की समाप्ति के बाद 28/2|
6.5
0
शेल्डन कॉटरेल To फाफ डू प्लेसी
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, रन का मौका नहीं बन पाया|
6.4
0
शेल्डन कॉटरेल To फाफ डू प्लेसी
फिर से एक बार गुड लेंथ पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ खेला, डी कॉक रन लेना चाहते थे लेकिन फील्डर को तेज़ी से गेंद पर आता देखा वापिस लौट गए|
6.3
0
शेल्डन कॉटरेल To फाफ डू प्लेसी
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
6.2
0
शेल्डन कॉटरेल To फाफ डू प्लेसी
No run.बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
फ़ाफ डू प्लेसिस बल्लेबाज़ी के लिए..
6.1
W
शेल्डन कॉटरेल To ऐडेन मारक्रम OUT!
आउट!! कैच आउट!! दूसरा झटका अफ़्रीका को लगता हुआ, एक बार फिर से शॉटपिच गेंद ने किया कमाल, महज़ 5 रन बनाकर मार्क्रम लौटे पवेलियन, छोटी लेंथ की गेंद, लेग स्टम्प की लाइन पर थी, फ्लिक करने गए और ग्लव्स से लगकर गेंद सीधा कीपर के हाथों में गई और उन्होंने अपने दायें ओर डाईव लगाकर कैच को पूरा किया, 28/2 अफ़्रीका|
ओवर 6 : 28/1
3 रन
  • 05.1
  • 05.2
  • 05.3
  • 15.4
  • 05.5
  • 25.6
डी कॉक
16 (20)
ऐ. मारक्रम
5 (9)
क. रोच
3-0-10-0
5.6
2
केमार रोच To क्विंटन डी कॉक
बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लेकिन दो ही रन मिल पायेगा, टामिंग इतनी बेहतरीन नहीं थी लेकिन फिर भी दो रन मिल जाएगा|
5.5
0
केमार रोच To क्विंटन डी कॉक
फुल लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर गई गेंद|
5.4
1
केमार रोच To ऐडेन मारक्रम
तेज़ गति से लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, बल्लेबाजों ने एक रन हासिल कर लिया|
5.3
0
केमार रोच To ऐडेन मारक्रम
बेहतरीन सेट अप गेंदबाज़ द्वारा, दो फुल गेंद के बाद एक बाउंसर, बल्लेबाज़ भी चालाकी दिखाते हुए, डक कर दिया गेंद को वहां पर, कीपर ने किया बाकी का काम|
5.2
0
केमार रोच To ऐडेन मारक्रम
ऊपर डाली गई गेंद!! मार्क्रम ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला, गैप नहीं मिल पाया|
7 OV
0 रन
श. कॉटरेल to ऐ. मारक्रम डू प्लेसी
  • W6.1
  • 06.2
  • 06.3
  • 06.4
  • 06.5
  • 06.6
6 OV
3 रन
क. रोच to ऐ. मारक्रम डी कॉक
  • 05.1
  • 05.2
  • 05.3
  • 15.4
  • 05.5
  • 25.6
5 OV
8 रन
श. कॉटरेल to डी कॉक
  • 24.1
  • 04.2
  • 04.3
  • 24.4
  • 04.5
  • 44.6
4 OV
6 रन
क. रोच to डी कॉक ऐ. मारक्रम
  • 1 WD3.1
  • 03.1
  • 13.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 43.6
3 OV
7 रन
श. कॉटरेल to डी कॉक ह. आमला ऐ. मारक्रम
  • 02.1
  • 32.2
  • 42.3
  • 02.4
  • W2.5
  • 02.6
2 OV
1 रन
क. रोच to डी कॉक ह. आमला
  • 01.1
  • 01.2
  • 11.3
  • 01.4
  • 01.5
  • 01.6
1 OV
3 रन
श. कॉटरेल to डी कॉक ह. आमला
  • 00.1
  • 00.2
  • 00.3
  • 00.4
  • 10.5
  • 20.6
मैच की जानकारी
  • स्थान द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन
  • मौसम बारिश का मौसम
  • टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम मैच रद्द
  • अंपायर रॉड टकर, पॉल विल्सन, एस रवि
  • रेफ़री डेविड बून
Advertisement
मैच पोल
वर्म
Advertisement