Advertisement
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच 31 Match Summary

कोलकाता vs बैंगलोर, 2021 - टी-20 Summary

कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
मैच 31, शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी , Sep 20, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स
94/1 (10.0)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
92 (19.0)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    वरुण चक्रवर्ती
    3/13(4)
बैंगलोर 92/10
Bat टॉप बैट्समैन
देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल
22 (20)
  • 3x4s
  • 0x6s
  • 110SR
श्रीकर भरत
श्रीकर भरत
16 (19)
  • 1x4s
  • 0x6s
  • 84.21SR
Bowl टॉप बॉलर्स
कोलकाता 94/1
Bat टॉप बैट्समैन
शुभमन गिल
शुभमन गिल
48 (34)
  • 6x4s
  • 1x6s
  • 141.17SR
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर
41 (27)
  • 7x4s
  • 1x6s
  • 151.85SR
Bowl टॉप बॉलर्स
Advertisement
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकटों के साथ-साथ 60 गेंद पहले ही शिकस्त दे दिया और 2 अहम अंक नाम कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात राजस्थान और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि दुबई के मैदान पर होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वरुण चक्रवर्ती को दिया गया जिसको हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया| आगे चक्रवर्ती ने कहा कि हम जब गेंदबाज़ी करने मैदान पर आए तो पिच पहले हरकत नहीं कर रही थी लेकिन जैसे ही हरकत शुरू हुई वैसे ही मुझे विकेट हासिल होने लगी| हैट्रिक मिस करने के बारे में चक्रवर्ती ने बोला कि वो बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा हुआ था लेकिन मुझे लगा कि वो आउट है इस लिए मैंने मॉर्गन से रिव्यु लेने को कहा| जाते-जाते वरुण ने बोला कि आगे भी मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि अपने खेल से टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा करूं|
मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बात करते हुए कहा कि ये एक बड़ी जीत है हमारे लिए और इस दूसरे हाफ के शुरुआत में इस तरह की जीत से हमारा आत्मविश्वास और भी आगे बढेगा| आगे बताया कि एक लम्बे ब्रेक के बाद आना और इस तरह की शुरुआत करना हम सबके लिए काफी बढ़िया बात है| टॉस के बारे में कहा कि वो फिफ्टी-फिफ्टी था| उनकी शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बड़े-बड़े विकेट्स हासिल किये जिसकी वजह से हम मुकाबले में वापसी कर सके| मैकलम के बयान पर मॉर्गन ने कहा कि नहीं हमने वैसा कुछ नहीं सोचा| हाँ हमने आक्रामक क्रिकेट खेला है पहले भी और आगे भी उसे दोहराने पर नज़र रखेंगे| ये भी कहा कि अभी आगे काफी कुछ बचा हुआ है जिसपर हमें फोकस करना होगा|
शुभमन गिल ने बात करते हुए कहा कि एक बड़ी जीत और अच्छे समय पर आई है| ये हमारे लिए अच्छा मौका था रन चेज़ के दौरान कि हम एक बड़े मार्जिन से जीते ताकि रन रेट ऊपर जा सके| आगे बताया कि हमारे गेंदबाजी कोच ने भी अच्छा प्लान किया था सारे बल्लेबाजों के लिए और वो काम में आया| मैकलम द्वारा कहे गए कथन पर कहा कि उनका कहना सही है कि हमें आक्रामक बल्लेबाज़ी की ज़रुरत थी और अब हम पहले हाफ में की गई ग़लतियों से सीखते हुए आगे बढ़ रहे हैं|
मुकाबले में शिकस्त मिलने के बाद बात करने आये बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमे अच्छी साझेदारी नहीं मिल सकी जिसके कारण हम एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर खड़ा नहीं कर सके| पिच तो बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी और हमने 41 रनों के स्कोर पर बस 1 ही विकेट गंवाया था लेकिन उसके बाद 20 रनों के अंदर ही हमारे 4 विकेट और गिर गए| जिसके कारण हम एक बड़ा लक्ष्य कोलकाता के सामने नहीं खड़ा कर पाए| हमारी अब पूरी कोशिश होगी कि आने वाले अगले मुकाबले में हम अपना बेहतर खेल दिखाए और मैच को भी अपने नाम करें|
लेकिन अपना डेब्यू मुकाबला खेलते हुए अय्यर ने 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली और चौके के साथ 60 गेंद पहले इस मुकाबले को जीतकर अपनी टीम के हौंसले को काफी बुलंद कर दिया| ज़रा सोचिये टी20 मुकाबले में 60 गेंद पहले अगर आपको जीत मिल जाए तो आपका मनोबल कितना ऊपर चला जाता है| बैंगलोर की तरफ से चहल एक मात्र विकेट टेकर रहे बाकी सभी गेंदबाजों का खाता रहा खाली| बैंगलोर अब इस हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी|
93 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोलकाता की टीम ने एक बेमिसाल शुरुआत की| गिल (48) और वेंकटेश अय्यर जो अपना मैच खेल रहे थे, टीम को शानदार शुरुआत देने में कामयाब हुए| जीत से महज़ 11 रन और अपने अर्धशतक से से 2 रन दूर थे गिल और चहल को एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए|
साथ ही साथ इस दूसरे हाफ के अपने पहले मुकाबले में जीत तो हासिल की लेकिन अहम बात ये है कि नेट रन रेट भी बेहतर किया है जो आखिरी के समय में काफी काम आएगा| अब अगर इस मुकाबले की बात करलें तो टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली की टीम ने पॉवर प्ले में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसके बाद महज़ 52 रनों के अंतराल में अपने 9 बल्लेबाज़ गंवा दिए| पदिकल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 20 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ 20 के स्कोर के आस पास भी नहीं पहुँच सका जिसकी वजह से पूरी टीम 92 रनों पर सिमट गई|
बैंगलोर बनाम कोलकाता!! 60 गेंदों पहले जीता मुकाबला, ये अपने उनके लिए रन चेज़ की अबतक की सबसे बड़ी जीत| सोचा था कि मुकाबला होगा रोमांचक लेकिन कोलकाता के खिलाड़ियों ने हमारे सपने पर पानी फेर दिया| एक तरफ़ा 9 विकेट से इस मुकाबले को जीता और पिछले मैच का बदला बैंगलोर से ले लिया| इस मुकाबले में बस कोहली ने टॉस ही जीता बाक़ी का सब कुछ कोलकाता के खाते में गया| हाँ एक बड़ी हार ज़रूर उनके खाते में गई और रन रेट पर ज़रूर असर पड़ेगा| पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने तो बाद में उनके बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जीत हासिल करते हुए दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाले|
ओवर 10 : 94/1
12 रन
  • W9.1
  • 09.2
  • 49.3
  • 09.4
  • 49.5
  • 49.6
व. अय्यर
41 (27)
आ. रसेल
0 (0)
य. चहल
2-0-23-1
9.6
4
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को युजवेंद्र चहल: चौका!!! इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने अपने डेब्यू मुकाबले में नाबाद बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 9 विकटों से 60 गेंद पहले ही जीत दिला दिया| बेहतरीन शॉट के साथ खेल को समाप्त किया यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई लेग स्पिन गेंद को वेंकटेश अय्यर ने लेग साइड की ओर पुल किया| गैप में गई बॉल, सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
9.5
4
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को युजवेंद्र चहल: एक और चौका!! इस बार सामने की ओर| लॉन्ग ऑफ़ और लॉन्ग ऑन फील्डर के बीच से निकल गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
9.4
0
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को युजवेंद्र चहल: कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
9.3
4
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को युजवेंद्र चहल: रिवर्स स्वीप और चौका! इस मुकाबले में दूसरी बार अय्यर ने इस प्रकार का शॉट खेला है| चहल परख नहीं पाए यहाँ पर और बल्लेबाज़ ने उन्हें चार रनों के लिए भेज दिया|
9.2
0
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को युजवेंद्र चहल: कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
अगले बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल...
9.1
W
युजवेंद्र चहल To शुभमन गिल OUT!
शुभमन गिल को युजवेंद्र चहल: आउट!! कैच आउट!!! बैंगलोर के हाथ काफी देर के बाद लगी पहली विकेट| शुभमन गिल 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 2 रन से अपने अर्धशतक को पूरा नही कर सके| युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई स्पिन गेंद को निकलकर बल्लेबाज़ ने बड़ा हिट लगाना चाहा| बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आई गेंद टर्न होकर बल्ले के नीचले हिस्से हो लगी और हवा में काफी ऊँची गई| ऑफ साइड पर फील्डर मौजूद मोहम्मद सिराज जिन्होंने पकड़ा कैच| 82/1 बैंगलोर|
ओवर 9 : 82/0
7 रन
  • 18.1
  • 08.2
  • 18.3
  • 08.4
  • 48.5
  • 18.6
श. गिल
48 (33)
व. अय्यर
29 (22)
ह. पटेल
2-0-13-0
8.6
1
हर्षल पटेल To शुभमन गिल
शुभमन गिल को हर्षल पटेल: लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
8.5
4
हर्षल पटेल To शुभमन गिल
शुभमन गिल को हर्षल पटेल: चौका!!! मिस फील्डर मिड विकेट की ओर करते हुए फील्डर| फुल टॉस गेंद को गिल ने फ्लिक किया लेग साइड की ओर| फील्डर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया, गेंद उनके हाथ से निकालकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
8.4
0
हर्षल पटेल To शुभमन गिल
शुभमन गिल को हर्षल पटेल: डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
8.3
1
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को हर्षल पटेल: गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, हवा में गई गेंद गेंदबाज़ ने कैच करने का अच्छा प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके बाँए हाथ को लगकर मिड ऑन की ओर गई, एक रन मिल गया|
8.2
0
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को हर्षल पटेल: प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
8.1
1
हर्षल पटेल To शुभमन गिल
शुभमन गिल को हर्षल पटेल: आगे निकालकर गिल ने फुल टॉस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, एक रन मिला|
ओवर 8 : 75/0
13 रन
  • 07.1
  • 67.2
  • 27.3
  • 07.4
  • 17.5
  • 47.6
व. अय्यर
28 (20)
श. गिल
42 (29)
व. हसरंगा
2-0-20-0
7.6
4
वाणिदु हसरंगा To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को वाणिदु हसरंगा: चौका!! वेंकटेश अय्यर के बल्ले से निकला एक और बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप किया| डीप पॉइंट की दिशा में एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
7.5
1
वाणिदु हसरंगा To शुभमन गिल
शुभमन गिल को वाणिदु हसरंगा: पंच किया कवर्स की दिशा में गेंद को और वहां से सिंगल हासिल किया|
7.4
0
वाणिदु हसरंगा To शुभमन गिल
शुभमन गिल को वाणिदु हसरंगा: कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.3
2
वाणिदु हसरंगा To शुभमन गिल
शुभमन गिल को वाणिदु हसरंगा: ओवरपिच गेंद को ज़ोर से खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर को बीट करती हुई फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन हो गया|
7.2
6
वाणिदु हसरंगा To शुभमन गिल
शुभमन गिल को वाणिदु हसरंगा: छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले-बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई|
7.1
0
वाणिदु हसरंगा To शुभमन गिल
शुभमन गिल को वाणिदु हसरंगा: गुगली!! बल्लेबाज़ उसे पढ़ नहीं पाए| डिफेंड करने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की अपील हुई लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|
ओवर 7 : 62/0
6 रन
  • 16.1
  • 16.2
  • 1 WD6.3
  • 16.3
  • 16.4
  • 16.5
  • 06.6
व. अय्यर
24 (19)
श. गिल
33 (24)
ह. पटेल
1-0-6-0
6.6
0
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को हर्षल पटेल: लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया, शॉर्ट मिड विकेट की ओर, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
6.5
1
हर्षल पटेल To शुभमन गिल
शुभमन गिल को हर्षल पटेल: एक और सिंगल यहाँ पर बल्लेबाज़ निकालते हुए|
10 OV
12 रन
य. चहल to श. गिल व. अय्यर
  • W9.1
  • 09.2
  • 49.3
  • 09.4
  • 49.5
  • 49.6
9 OV
7 रन
ह. पटेल to श. गिल व. अय्यर
  • 18.1
  • 08.2
  • 18.3
  • 08.4
  • 48.5
  • 18.6
8 OV
13 रन
व. हसरंगा to श. गिल व. अय्यर
  • 07.1
  • 67.2
  • 27.3
  • 07.4
  • 17.5
  • 47.6
7 OV
6 रन
ह. पटेल to श. गिल व. अय्यर
  • 16.1
  • 16.2
  • 1 WD6.3
  • 16.3
  • 16.4
  • 16.5
  • 06.6
6 OV
11 रन
य. चहल to श. गिल
  • 05.1
  • 45.2
  • 05.3
  • 45.4
  • 25.5
  • 15.6
5 OV
16 रन
क. जेमीसन to श. गिल व. अय्यर
  • 44.1
  • 04.2
  • 1 NB4.3
  • 04.3
  • 44.4
  • 14.5
  • 64.6
4 OV
7 रन
व. हसरंगा to श. गिल व. अय्यर
  • 13.1
  • 13.2
  • 13.3
  • 03.4
  • 43.5
  • 03.6
3 OV
2 रन
म. सिराज to व. अय्यर
  • 02.1
  • 22.2
  • 02.3
  • 02.4
  • 02.5
  • 02.6
2 OV
10 रन
क. जेमीसन to श. गिल व. अय्यर
  • 21.1
  • 41.2
  • 01.3
  • 11.4
  • 11.5
  • 1 WD1.6
  • 1 WD1.6
  • 01.6
1 OV
10 रन
म. सिराज to श. गिल व. अय्यर
  • 00.1
  • 10.2
  • 00.3
  • 1 WD0.4
  • 40.4
  • 40.5
  • 00.6
मैच की जानकारी
  • स्थान शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी
  • मौसम साफ़
  • टॉस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच वरुण चक्रवर्ती
  • अंपायर क्रिस गॅफने, सुंदरम रवि, विरेंदर शर्मा
  • रेफ़री वेनगलील नारायणन कुट्टी
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement