RCB vs KXIP: विराट कोहली व एबी डि विलियर्स ने तोड़ ही दिया बेंगलोर की हार का सिलसिला

RCB vs KXIP: विराट कोहली व एबी डि विलियर्स ने तोड़ ही दिया बेंगलोर की हार का सिलसिला

RCB vs KXIP: एबी डि विलियर्स ने भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन अभी भी उनका कोई जोड़ नहीं है

मोहाली:

आखिरकार बेंगलोर की लगातार हार का सिलसिला शनिवार को टूट ही गया. किंग्स इलेवन पंजाब से मिले 174 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पहले कप्तान विराट कोहली (67 रन, 53 गेंद, 8 चौके) ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर बेंगलोर को जरूरी तेज शुरुआद दी, तो आउट होने से पहले उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेल कर टीम की जीत का आधार रखा. और इस आधार को जीत रूपी अंजाम तक पहुंचाया एबी डि विलियर्स (59 रन, 38 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) की नाबाद पारी ने. लेकिन अगर मारकस स्टोइनिस का जिक्र नहीं होगा, तो यह उनके साथ बहुत ही गलत होगा. 

कारण यह है कि बेंगलोर को आखिर के 3 ओवरों में जीत के लिए 38 रन की दरकार थी. और यह आसान बिल्कुल भी नहीं था, लेकिन स्टोइनिस (नाबाद 28 रन, 16 गेंद, 4 चौके) ने भी डिविलियर्स का पूरा कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया, तो बेंगलोर ने 4 गेंद और आठ  विकेट बाकी रहते पिछली लगातार छह हार के सिलसिले को आखिर तोड़ ही दिया. मतलब गेल की पारी पर विराट और एबी ने मिलकर पानी फेर दिया. गेल के चाहने वालों को मलाल रहा कि उनका हीरो सिर्फ एक रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गया. एबी डि विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पावर-प्ले (1 से 6 ओवर): 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम 2 फील्डर:  बेंगलोर से बेहतर पावर!
शुरुआती ओवरों की बात करें, तो सिर्फ पहला ओवर ही खामोश भरा रहा. शमी दूसरा ओवर लेकर आए, तो  चौके विराट जड़े, तो एक पार्थिव पटेल ने. फिर सिलसला फिफ्टी-फिफ्टी जैसा चला! मतलब कभी विराट की बाउंड्री, तो कभी पटेल की. रन लगातार इन दोनों के ओवरों से बहते रहे. और यह जरूरी भी था 174 के टारगेट को देखते हुए. पार्थिव पटेल को कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने जरूर खामोश कर दिया, लेकिन न इससे कोहली पर असर पड़ा और न ही एबी डि विलियर्स पर जिन्होंने शुरुआत ही शमी के पांचवें ओवर में दो चौके जड़कर की. अटैक में कोई कमी नहीं थी भाई साहब. निरंतरता बनी रही और शुरुआती 6 ओवरों में बेंगलोंर ने बना दिए 1 विकेट पर 63 रन. पंजाब से 3 रन ज्यादा. और हां इसमें कोहली का योगदान था 20 गेंदों पर 34 रन का. 


विकेट पतन: 43-1 (पार्थिव, 3.5), 128-2 (विराट, 15.3)

पहली पारी की बात करें, तो आतिशी क्रिस गेल (नाबाद 99 रन, 64 गेंद, 10 चौके, 5 छक्के) की शानदार और जिम्मेदारी भरी पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा . पारी की शुरुआत से नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बीच पंजाब के लिए अच्छी बात एक छोर पर गेल का लंगर डाल कर बल्लेबाजी करना रहा, जो आखिरी तक आउट नहीं हुए. दुर्भाग्यशाली बात यह रही कि वह गेल बस एक रन से शतक से वंचित रह गए. युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए. 

पावर-प्ले (1 से 6 ओवर): 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम 2 फील्डर:  गेल ने दी पावर!
बेंगलोर से बैटिंग की दावत पाने के बाद पावर प्ले में पंजाब की शुरुआत वैसी नहीं रही, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. एक छोर पर गेल और दूसरे पर केएल राहुल के होने के बावजूद शुरुआती 5 ओवरों में पंजाब सिर्फ 36 का ही आकंड़ा छू सका था, लेकिन फिर पावर-प्ले के आखिरी ओवर में गेल ने ऐसा बम फोड़ा कि छह गेंदों के बाद ही पंजाब का औसत 10 रन प्रति ओवर हो गया. गेल ने मोहम्मद सिराज के इस छठे ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों से 24 रन लेते हुए पावर प्ले में स्कोर पहुंचा दिया बिना किसी नुकसान के 60 रन

विकेट पतन: 66-1 (राहुल, 6.2), 86-2 (मयंक 8.5), 113-4 (कुरैन, 13.5)

इससे पहले बेंगलोर ने में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. चलिए दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लीजिए. 

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरैन, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन

रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, मारकस स्टोइनिस, मोईन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज

VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com