
बेंगलोर के एम.चिन्नास्वामी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-12 के रविवार के दूसरे मुकाबले में रोमांच के एकदम चरम पर पहुंचे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई को एक रन से हरा दिया. और इसी के साथ ही कप्तान धोनी (नाबाद 84 रन, 48 गेंद, 5 चौके, 7 छक्के) का एक बहुत ही बेहतरीन प्रयास बेकार चला गया, जो आने वाले दिनों बहुत ही लंबे समय तक याद किया जाएगा. बेंगलोर से मिले 162 रन के चेलैंज के जवाब में चेन्नई करीब-करीब मैच से तभी बाहर होता दिखाई पड़ा, जब उसने अपने चार टॉप बल्लेबाज पावर-प्ले खत्म होने से पहले ही गंवा दिए.
The great man almost pulled off another miracle, and during his 84* (48) in which he smashed 7 maximums, @msdhoni went past 200 sixes in #VIVOIPL #RCBvCSK pic.twitter.com/sL91jc1ZoT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
ऐसे आड़े समय में धोनी ने एक छोर पर चेन्नई के स्कोर को शुरू में लगातार आगे बढ़ाना जारी रखा. इस दौरान विकेट भी गिरते रहे. एक समय चेन्नई को जीतने के लिए आखिरी 2 ओवर में 36 और आखिरी ओवर में 26 रन बनाने थे. और उमेश यादव के फेंके आखिरी ओवर में धोनी ने दिखाया कि वह इस उम्र में भी कितने धाकड़ बल्लेबाज हैं. धोनी ने इस ओवर में तीन छक्के और चौका जड़ा, लेकिन जब आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीतने के लिए दो रन की दरकार थी, तो माही के बल्ले से सबसे चरम के मौके पर एक रन नहीं निकल सका.
Unbelievable scenes in Bengaluru!@RCBTweets win by 1 run in an absolutely thrilling last over #RCBvCSK pic.twitter.com/6Q4sQt9Jkh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
बाई का रन लेने की कोशिश में शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए. अगर यह रन पूरा हो जाता, तो मैच टाई हो जाता और मुकाबला सुपर ओवर में जाता, लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ और चेन्नई एक रन से मुकाबला हार गया. चेन्नई कोटे के 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सका. पार्थिव पटेल मैन ऑफ द मैच रहे.
Match 39. 18.3: N Saini to MS Dhoni, 6 runs, 132/6 https://t.co/DsOWv5xfoj #RCBvCSK #VIVOIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
पावर-प्ले (1 से 6 ओवर): 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ दो फील्डर: स्टेन ने दिया चेन्नई को पेन!
चेन्नई की सिर मुंडाते ही ओले पड़े, जब वॉटसन दक्षिण अफ्रीकी डेल स्टेन की पांचवीं ही गेंद पर पवेलियन लौट गए, लेकिन चेन्नई की पावर उस समय धुआं-धुआं हो गई, जब स्टेन की ठीक अगली यॉर्कर सुरेश रैना औंधे मुंह बोल्ड हो गए! और अगर इस पर पलीता लगने में कोई कसर बाकी थी, तो वह चौथे ओवर फैफ डु प्लेसिस और छठे ओवर में केदार जाधव के आउट होने से एकदम पूरी हो गई. चेन्नई के कैंप में सन्नाटा और समर्थक त्राहिमाम त्राहिमाम! लेकिन पूरे स्टेडियम में एक ही संगीत गूंजा..आरसीबी..आरसीबी...चेन्नई की पूरी पावर मानो तबाह हो चुकी थी. छह ओवर खत्म होने के बाद रन बने 4 विकेट पर 32 रन.
#VIVOIPL Fifty for @msdhoni #TheMaster #RCBvCSK pic.twitter.com/jXyesBHucz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
विकेट पतन: 6-1 (वॉटसन, 0.5), 6-2 (रैना, 0.6), 17-3 (फैफ, 3.6), 28-4 (जाधव, 5.4), 83-5 (रायडू, 13.1), 108-6 (जडेजा, 16.4), 136-7 (ब्रावो, 18.6), 160-8 (शार्दुल, 20)
इससे पहले मेजबान रॉयल चैलेंजर्स ने चेन्नई को जीतने के लिए 162 का टारगेट दिया. खराब शुरुआत के बाद बेंगलोर को यहां तक पहुंचाने में योगदान रहा पार्थिव पटेल (53 रन, 37 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) के अर्द्धशतक और मिड्ल ऑर्डर के बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान का. पार्थिव के अलावा एबी डि विलियर्स (25 रन, 19 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), अक्षदीप नाथ (24 रन, 20 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) और मोईन अली (26 रन, 16 गेंद, 5 चौके) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. इससे रॉयल चैलेंजर्स कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 161 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा.
Parthiv Patel is our key performer for the @RCBTweets innings for his well-made FIFTY off 37 deliveries pic.twitter.com/qU0MqaOJlb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
पावर-प्ले (1 से 6 ओवर): 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ दो फील्डर: तेवरों में दिखे पार्थिव पटेल!!
टी-20 में कोहली क्यों ओपनिंग करने आते हैं, यह सवाल हमेशा ही बना रहेगा. शायद हो सकता हो कि एक छोर पर शांति और दूसरे हमले की नीति हो! फिर भी कोहली के फंसने की संभावना बनी ही रहती है. कारण यह है कि पार्थिव पटेल गेल या सुनील नारायण तो हैं नहीं!! शुरू के दो ओवर में सात रन ही आए, और तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने बेंगलोर कप्तान को विकेट के पीछे लपकवा दिया. फिर भी पार्थिव ने थोड़ी हिम्मत दिखाई, तो एबी ने भी उनका पूरा-पूरा साथ दिया. शार्दूल ठाकुर खास तौर पर दोनों के निशाने पर रहे. और बेंगलोर ने 6 ओवर बाद अपना स्कोर 1 विकेट पर 49 रन पहुंचा दिया. यहां तक पहुंचते-पहुंचते एबी योगदान के मामले में पार्थिव से आगे निकल गए. एबी के थे 17 गेंदों पर 23 और तो पार्थिव का योगदान था 11 गेंदों पर 16 का. और हां इसमें पार्थिव के दो छक्के भी थे!!
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
The @ChennaiIPL restrict #RCB to a total of 161/7 after 20 overs. Who do you reckon is taking this one home tonight?#RCBvCSK pic.twitter.com/BaPtSMiSYV
विकेट पतन: 11-1 (विराट, 2.3), 58-2 (एबी, 6.5), 99-3 (आकाशदीप, 12.4), 124-4 (पार्थिव, 15.4, 126-5 (स्टोइनिस, 16.3), 150-6 (नेगी, 18.6), 160-7 (मोईनस 19.5)
इससे पहले मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया.चेन्नई जहां प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं, तो बेंगलोर सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है. चलिए जल्द से दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए.
MS Dhoni calls it right at the toss and elects to bowl first against the @RCBTweets.#RCBvCSK pic.twitter.com/dqfJtpQQSm
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, फैफ डु प्लेसि, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, ड्वेन ब्राोव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर और इमरान ताहिर.
AB de Villiers will be playing his 150th #VIVOIPL game tonight.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2019
He is the only overseas player to achieve this feat. Go well, Mr 3⃣6⃣0⃣ pic.twitter.com/gUsGZi10jZ
बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डि विलियर्स, अक्षदीप नाथ, मोईन अली, मारकस स्टोइनिस, पवन नेगी, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं