
T20 World Cup 2022, Sri Lanka vs Namibia: 163 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम केवल 108 रन ही बना सकी. इस तरह से नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराकर टू्र्नामेंट का धमाकेदार आगाज कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए. नामीबिया की ओर से जे जे स्मिट और जान फ्राइलिंक ने कमाल की पारी खेली जिसके दम पर टीम 162 रन 20 ओवर में बना पाने में सफल रहे. जे जे स्मिट ने 16 गंद पर 31 रन बनाए तो जान फ्राइलिंक ने 28 गेंद पर 44 रन की पारी खेली. श्रीलंका को 164 रन का टारगेट मिला है. श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशनी ने 2 विकेट लिए तो वहीं चमीरा, महेश थेक्षाना के खाते में 1-1 विकेट आया. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. बता दें कि सुपर 12 में पहुंचने के लिए श्रीलंका को क्वालीफाइंग मुकाबले के अपने मैच जीतने होंगे. क्वालीफाइंग राउंड से 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी. Score
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीफ़न बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिंक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थेक्षाना
T20 World Cup Sri Lanka vs Namibia, 1st Match, Group A - Result Cricket Score Updates
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं