Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश vs पापुआ न्यू गिनी, मैच 9 Commentary, Live Updates

बांग्लादेश vs पापुआ न्यू गिनी, 2021 - टी-20 Live Commentary

बांग्लादेश vs पापुआ न्यू गिनी स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
मैच 9, अल आमेरत क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्टरी टर्फ 1), ओमान , Oct 21, 2021
बांग्लादेश बांग्लादेश
181/7 (20.0)
पापुआ न्यू गिनी पापुआ न्यू गिनी
97 (19.3)
बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    शाकिब अल हसन
    46(37)&4/9(4)
तो कैचा लगा आपको आज का ये मुकाबला यहाँ बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को 84 रनों से शिकस्त देते हुए लगभग अपनी जगह वर्ल्ड कप लीग के सुपर 12 में बना लिया| अभी के लिए बस इतना ही अब आपसे मिलते है आज के दूसरे मुकाबले में जहाँ ओमान और स्कॉटलैंड के कप्तान तैयार है टॉस के लिए...
अब बात कर लेते हैं रन चेज़ की तो 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| महज़ 29 रनों पर इस टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए| बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में टीम ने एक के बाद एक लगातार छोटे-छोटे अंतराल पर अपना विकेट गंवाती चली गई और इस रन चेज़ में जिस साझेदारी की दरकार थी वो यहाँ पर नहीं मिल पाई| फिर ऐसा लगा कि अब यहाँ से बल्लेबाजी टीम काफी कम स्कोर पर ऑल आउट हो जायेगी लेकिन डोरिगा ने कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए टीम के स्कोर को लो होने से बचाया| लेकिन उनके बड़े शॉट्स इतने भी बड़े नहीं थे कि टीम लक्ष्य के आस पास भी पहुँच पाती| पूरी टीम महज़ 101 रनों पर सिमट गई| शानदार गेंदबाजी इस दौरान बंगलादेशी गेंदबाजों से भी देखने को मिली| एक बार फिर से आज शाकिब ने अपना अनुभव दिखाया और बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया| पहले बल्ले से 46 रन जड़े और फिर गेंद से महज़ 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किये और जीत के हीरो बने| उनके अलावा तस्कीन और सैफुद्दीन के खाते मे 2-2 विकेट आई जबकि मेहदी ने 1 सफ़लता हासिल किया|
दूसरी जीत यहाँ पर बांग्लादेश के खाते में जाती हुई| दो महत्वपूर्ण अंक उन्हें मिले और अब इस जीत के साथ सुपर 12 तक का सफ़र थोड़ा आसान हो जाएगा और सबसे बड़ी बात ये है कि ये एक बड़ी जीत है इस वजह से नेट रन रेट भी इस टीम का बेहतर हो जाएगा| कमाल का क्रिकेट दिखाया है इस टीम ने आज, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 181 रनों का विशाल स्कोर बनाया और उसके बाद कमाल की गेंदबाजी करते हुए सामने वाली टीम को पूरी तरह से धराशाई करते हुए 84 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी| आंकड़ों की मानें तो इस हार के बाद न्यू गिनी के लिए इस वर्ल्ड कप का सफ़र अब यहाँ से समाप्त हो गया है| वैसे इस मुकाबले में तो न्यू गिनी टीम ने शुरुआत तो बढ़िया की थी लेकिन उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए|
19.3
W
तस्कीन अहमद To डेमियन रावु OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट नूरुल हसन बोल्ड तस्कीन अहमद| 84 रनों से बांग्लादेश ने न्यू गिनी को दी मात| अब आगे जाना हो गया है तय| किस ग्रुप में जायेंगे ये ओमान के मुकाबले के बाद पता चलेगा| रूम बनाकर गेंद को मारने गए, किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में गई गेंद जहाँ से एक आसान कैच लपका गया| महज़ 97 रनों पर ऑल आउट हुई न्यू गिनी की टीम और उनका सफ़र यहाँ हुआ समाप्त|
19.2
0
तस्कीन अहमद To डेमियन रावु
जगह से हटे, रूम बनाकर मारने गए लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ,  कोई रन नहीं| लक्ष्य से 85 रन दूर जो कि नामुमकिन है|
19.1
1
तस्कीन अहमद To किप्लिन डोरीगा
छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|
ओवर की समाप्ति 19 : 96/9
14 रन
  • 1 WD18.1
  • 618.1
  • 118.2
  • 418.3
  • 1 LB18.4
  • 018.5
  • 118.6
क. डोरीगा
45 (33)
ड. रावु
5 (3)
म. रहमान
4-0-34-0
18.6
1
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
सिंगल के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन मिल गया|
18.5
0
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.4
lb
मुस्तफिजुर रहमान To डेमियन रावु
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
18.3
4
मुस्तफिजुर रहमान To डेमियन रावु
चौका!!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के बाँए ओर से खेला| दो टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
18.2
1
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
थर्ड मैन की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
18.1
6
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स|
18.1
wd
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
वाइड! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
ओवर की समाप्ति 18 : 82/9
8 रन
  • 3 NB17.1
  • 017.1
  • 1 WD17.2
  • 117.2
  • 017.3
  • W17.4
  • 117.5
  • 117.6
क. डोरीगा
37 (29)
ड. रावु
1 (1)
म. सैफुद्दीन
4-0-21-2
17.6
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To किप्लिन डोरीगा
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
17.5
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To डेमियन रावु
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
17.4
W
मोहम्मद सैफुद्दीन To कबुवा मोरिया OUT!
आउट!!! रन आउट!!! पापुआ न्यू गिनी 9वां विकेट गिरा| कबुवा मोरिया 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरा रन एने गए| फील्डर ने तेज़ी से आकर गेंद को उठाया और कीपर की ओर थ्रो किया| कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगा दिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ का बल्ला क्रीज़ के अंदाज़ नहीं आया था जिसके कारन उन्हें आउट करार दिया गया| 80/9 पापुआ न्यू गिनी|
17.3
0
मोहम्मद सैफुद्दीन To कबुवा मोरिया
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
17.2
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To किप्लिन डोरीगा
पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
17.2
wd
मोहम्मद सैफुद्दीन To किप्लिन डोरीगा
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.1
0
मोहम्मद सैफुद्दीन To किप्लिन डोरीगा
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.1
nb
मोहम्मद सैफुद्दीन To किप्लिन डोरीगा
नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़. जिसके कारण अम्पायर ने नो बॉल दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 17 : 74/8
11 रन
  • 616.1
  • 116.2
  • 116.3
  • 116.4
  • 116.5
  • 116.6
क. डोरीगा
33 (25)
क. मोरिया
2 (4)
म. रहमान
3-0-21-0
16.6
1
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया जहाँ से एक रन मिल गया|
16.5
1
मुस्तफिजुर रहमान To कबुवा मोरिया
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
16.4
1
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
16.3
1
मुस्तफिजुर रहमान To कबुवा मोरिया
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
16.2
1
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
16.1
6
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा,
ओवर की समाप्ति 16 : 63/8
9 रन
  • 015.1
  • 015.2
  • 415.3
  • 415.4
  • 115.5
  • 015.6
क. मोरिया
0 (2)
क. डोरीगा
24 (21)
त. अहमद
3-1-11-1
15.6
0
तस्कीन अहमद To कबुवा मोरिया
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
15.5
1
तस्कीन अहमद To किप्लिन डोरीगा
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने गेंद को उछालकर मैदान के अंदर फेक और अपनी टीम के लिए 5 रन बचाया| बल्लेबाजों ने इसी बीच एक रन ले लिया|
15.4
4
तस्कीन अहमद To किप्लिन डोरीगा
चौका! अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका फाइन लेग की दिशा से आता हुआ|
15.3
4
तस्कीन अहमद To किप्लिन डोरीगा
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाने गए| बल्ले के ऊपरी भाग को लगाकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से चार रन मिला|
15.2
0
तस्कीन अहमद To किप्लिन डोरीगा
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप डिफेंड डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
15.1
0
तस्कीन अहमद To किप्लिन डोरीगा
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर की समाप्ति 15 : 54/8
3 रन
  • 014.1
  • 114.2
  • 114.3
  • 114.4
  • W14.5
  • 014.6
क. मोरिया
0 (1)
क. डोरीगा
15 (16)
म. सैफुद्दीन
3-0-13-2
14.6
0
मोहम्मद सैफुद्दीन To कबुवा मोरिया
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
14.5
W
मोहम्मद सैफुद्दीन To चैड सोपर OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! बांग्लादेश जीत से बस 2 विकेट दूर| चैड सोपर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद सैफुद्दीन के हाथ लगी दूसरी विकेट| यॉर्कर लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हो सका गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| 54/8 पापुआ न्यू गिनी|
14.4
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To किप्लिन डोरीगा
लवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल पूरा किया|
14.3
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To चैड सोपर
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
14.2
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To किप्लिन डोरीगा
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
14.1
0
मोहम्मद सैफुद्दीन To किप्लिन डोरीगा
कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
ओवर की समाप्ति 14 : 51/7
9 रन
  • 113.1
  • 613.2
  • 213.3
  • 013.4
  • 013.5
  • 013.6
च. सोपर
10 (10)
क. डोरीगा
13 (13)
म. हसन
4-0-20-1
13.6
0
मेहदी हसन To चैड सोपर
कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
13.5
0
मेहदी हसन To चैड सोपर
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
13.4
0
मेहदी हसन To चैड सोपर
कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
13.3
2
मेहदी हसन To चैड सोपर
बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|
13.2
6
मेहदी हसन To चैड सोपर
छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, छह रन हासिल हो गया|
13.1
1
मेहदी हसन To किप्लिन डोरीगा
पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 13 : 42/7
7 रन
  • 112.1
  • 112.2
  • 212.3
  • 212.4
  • 112.5
  • 012.6
च. सोपर
2 (5)
क. डोरीगा
12 (12)
म. रहमान
2-0-10-0
12.6
0
मुस्तफिजुर रहमान To चैड सोपर
कोई रन नहीं, बाउंसर का इस्तेमाल गेंदबाज़ द्वारा किया गया| बल्लेबाज़ ने उसे डक कर दिया|
12.5
1
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
12.4
2
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
12.3
2
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
आगे की गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन मिला|
12.2
1
मुस्तफिजुर रहमान To चैड सोपर
कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
12.1
1
मुस्तफिजुर रहमान To किप्लिन डोरीगा
पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|
ओवर की समाप्ति 12 : 35/7
5 रन
  • 111.1
  • 111.2
  • 211.3
  • 111.4
  • 011.5
  • 011.6
च. सोपर
1 (3)
क. डोरीगा
6 (8)
म. हसन
3-0-11-1
11.6
0
मेहदी हसन To चैड सोपर
बैकफुट पंच कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
11.5
0
मेहदी हसन To चैड सोपर
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11.4
1
मेहदी हसन To किप्लिन डोरीगा
पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
11.3
2
मेहदी हसन To किप्लिन डोरीगा
सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल किया|
11.2
1
मेहदी हसन To चैड सोपर
एक और संगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
11.1
1
मेहदी हसन To किप्लिन डोरीगा
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, कवर्स की दिशा में खेला|
ओवर की समाप्ति 11 : 30/7
2 रन
  • 010.1
  • 110.2
  • W10.3
  • 010.4
  • 010.5
  • 110.6
क. डोरीगा
2 (5)
च. सोपर
0 (0)
अल हसन
4-0-9-4
10.6
1
शाकिब अल हसन To किप्लिन डोरीगा
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
10.5
0
शाकिब अल हसन To किप्लिन डोरीगा
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
10.4
0
शाकिब अल हसन To किप्लिन डोरीगा
कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
10.3
W
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! लगातार ओवर में बांग्लादेश के गेंदबाज़ विकेट निकाल रहे हैं| शाकिब अल हसन को मिली चौथी विकेट| हिरी हिरी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर आगे आकार खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद हवा में गई| कीपर गेंद की ओर भागे और उल्टा जाकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर कैच पकड़ा| 29/7 पापुआ न्यू गिनी|
10.2
1
शाकिब अल हसन To किप्लिन डोरीगा
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
10.1
0
शाकिब अल हसन To किप्लिन डोरीगा
कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|
ओवर की समाप्ति 10 : 28/6
4 रन
  • 09.1
  • W9.2
  • 09.3
  • 09.4
  • 49.5
  • 09.6
ह. हिरी
8 (14)
क. डोरीगा
0 (0)
म. हसन
2-0-6-1
9.6
0
मेहदी हसन To हिरी हिरी
डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे की गेंद को क्रीज़ में रहकर खेला, रन नहीं मिका|
9.5
4
मेहदी हसन To हिरी हिरी
चौका!!! एक बार फिर से बड़ा शॉट खेला गया| आग डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला, हवा में गई बॉल लेकिन गैप में, सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
9.4
0
मेहदी हसन To हिरी हिरी
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
9.3
0
मेहदी हसन To हिरी हिरी
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
9.2
W
मेहदी हसन To नॉरमन वनुआ OUT!
आउट!!! कैच आउट!! एक और झटका यहाँ पर पापुआ न्यू गिनी की टीम को लगता हुआ|  मेहदी हसन को मिली पहला विकेट| नॉरमन वनुआ बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| एक बार फिर से बड़ा शॉट लगाने का प्रयास पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाजों द्वारा किया गया| बल्ले का सही संपर्क नहीं हुआ हवा में गई बॉल फील्डर नीचे तैनात मुशफ़िकुर रहीम जिन्होंने पकड़ा बेहतरीन कैच| 24/6 पापुआ न्यू गिनी|
9.1
0
मेहदी हसन To नॉरमन वनुआ
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
ओवर की समाप्ति 9 : 24/5
1 रन
  • 08.1
  • 08.2
  • 08.3
  • 18.4
  • W8.5
  • 08.6
ह. हिरी
4 (10)
न. वनुआ
0 (0)
अल हसन
3-0-7-3
8.6
0
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी
कोई रन नहीं, थर्ड मैन की दिशा में खेला|
8.5
W
शाकिब अल हसन To सेसे बाउ OUT!
आउट!! कैच आउट!!! पापुआ न्यू गिनी की आधी टीम पवेलियन की ओर चलती बनी| शाकिब अल हसन के हाथ लगी तीसरी विकेट| सेसे बाउ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलने गए| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर ताल में ल नहीं हुआ की गेंद स्टैंड तक जाए| हवा में ऊँची गई बॉल फील्डर नीचे मौजूद मोहम्मद नईम जिन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 24/5 पापुआ न्यू गिनी|
8.4
1
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी
आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
8.3
0
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी
टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप डिफेंड डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
8.2
0
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
8.1
0
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
ओवर की समाप्ति 8 : 23/4
2 रन
  • 07.1
  • 17.2
  • 07.3
  • 17.4
  • 07.5
  • 07.6
स. बाउ
7 (20)
ह. हिरी
3 (5)
म. हसन
1-0-2-0
7.6
0
मेहदी हसन To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 8 के बाद 23/4 न्यू गिनी, लक्ष्य से 159 रन दूर|
7.5
0
मेहदी हसन To सेसे बाउ
धीमी गति से ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए, कोई रन नहीं|
7.4
1
मेहदी हसन To हिरी हिरी
विकेट लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|
7.3
0
मेहदी हसन To हिरी हिरी
एक अहम डॉट बॉल यहाँ पर होती हुई, मिड विकेट की दिशा में खेला|
7.2
1
मेहदी हसन To सेसे बाउ
सिंगल मिल जाएगा इस बार, पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
7.1
0
मेहदी हसन To सेसे बाउ
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
ओवर की समाप्ति 7 : 21/4
4 रन
  • 16.1
  • 16.2
  • 16.3
  • 06.4
  • 16.5
  • 06.6
ह. हिरी
2 (3)
स. बाउ
6 (16)
अल हसन
2-0-6-2
6.6
0
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
6.5
1
शाकिब अल हसन To सेसे बाउ
स्लॉग किया इस बार मिड ऑन की ओर एक रन के लिए|
6.4
0
शाकिब अल हसन To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
6.3
1
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
6.2
1
शाकिब अल हसन To सेसे बाउ
मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|
6.1
1
शाकिब अल हसन To हिरी हिरी
ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 6 : 17/4
2 रन
  • 25.1
  • 05.2
  • 05.3
  • 05.4
  • 05.5
  • 05.6
स. बाउ
4 (13)
ह. हिरी
0 (0)
त. अहमद
2-1-2-1
5.6
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
5.5
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
5.4
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
5.3
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
5.2
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|
5.1
2
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
ओवर की समाप्ति 5 : 15/4
2 रन
  • W4.1
  • 14.2
  • 04.3
  • W4.4
  • 04.5
  • 14.6
स. बाउ
2 (7)
ह. हिरी
0 (0)
अल हसन
1-0-2-2
4.6
1
शाकिब अल हसन To सेसे बाउ
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.5
0
शाकिब अल हसन To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
4.4
W
शाकिब अल हसन To साइमन अताई OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और झटका न्यू गिनी को लगता हुआ यहाँ पर|  बिना खाता खोले अटाई लौटे पवेलियन| शाकिब को मिली उनके ओवर की दूसरी विकेट| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्लॉग स्वीप किया| टॉप एज लेकर हवा में खिल गई गेंद जहाँ शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर का एक आसान सा कैच देखने को मिला| अब यहाँ से बल्लेबाज़ी टीम के लिए रन चेज़ मुश्किल हो गई है| 14/4 न्यू गिनी|
4.3
0
शाकिब अल हसन To साइमन अताई
कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.2
1
शाकिब अल हसन To सेसे बाउ
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, मिड विकेट की दिशा में खेला| और रन हासिल किया|
4.1
W
शाकिब अल हसन To चार्ल्स अमिनी OUT!
आउट!!! कैच आउट!! पहले हमने उड़ता हुआ कीपर दिखाई दिया तो इस बार मोहम्मद नईम के द्वारा की गई हवाई यात्रा| शाकिब अल हसन के हाथ लगी पहली विकेट| चार्ल्स अमिनी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर संपर्क नहीं हो सका कि गेंद सीधे स्टैंड तक पहुँच सके| फील्डर वहां भागकर आए और अपने दाँए को हवा में डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 13/3 पापुआ न्यू गिनी|
ओवर की समाप्ति 4 : 13/2
0 रन
  • 03.1
  • W3.2
  • 03.3
  • 03.4
  • 03.5
  • 03.6
स. बाउ
0 (4)
च. अमिनी
1 (1)
त. अहमद
1-1-0-1
3.6
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
3.5
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
3.4
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
3.3
0
तस्कीन अहमद To सेसे बाउ
डॉट बॉल मिलती हुई यहाँ पर, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|
सेसे बाऊ अगले बल्लेबाज़..
3.2
W
तस्कीन अहमद To असद वाला OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक शानदार कैच यहाँ पर बांग्लादेश के कीपर नूरुल हसन के द्वारा देखने को मिला!!! पापुआ न्यू गिनी को लगा दूसरा झटका| तस्कीन अहमद के हाथ लगी पहली विकेट| असद वाला 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई लेग स्टंप पर गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के तरफ गई| जहाँ से कीपर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 13/2 पापुआ न्यू गिनी|
3.1
0
तस्कीन अहमद To असद वाला
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
ओवर की समाप्ति 3 : 13/1
4 रन
  • 12.1
  • 1 WD2.2
  • 02.2
  • W2.3
  • 12.4
  • 02.5
  • 12.6
अ. वाला
6 (7)
च. अमिनी
1 (1)
म. सैफुद्दीन
2-0-10-1
2.6
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To असद वाला
ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
2.5
0
मोहम्मद सैफुद्दीन To असद वाला
कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
2.4
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To चार्ल्स अमिनी
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
नए बल्लेबाज़ कौन? चार्ल्स अमीनी उतरे हैं..
2.3
W
मोहम्मद सैफुद्दीन To लेगा सियाका OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! लेगा सियाका 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद सैफुद्दीन के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने बिना समय गंवाए आउट करार दिया| बांग्लादेश के हाथ लगी बड़ी सफ़लता| 11/1 पापुआ न्यू गिनी|
2.2
0
मोहम्मद सैफुद्दीन To लेगा सियाका
कोई रन नहीं, फाइन लेग की दिशा में खेला|
2.2
wd
मोहम्मद सैफुद्दीन To लेगा सियाका
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
2.1
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To असद वाला
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 2 : 9/0
3 रन
  • 11.1
  • 01.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 11.5
  • 11.6
अ. वाला
4 (4)
ल. सियाका
5 (8)
म. रहमान
1-0-3-0
1.6
1
मुस्तफिजुर रहमान To असद वाला
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट बाउंड्री की तरफ जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| 2 के बाद 9/0 न्यू गिनी|
1.5
1
मुस्तफिजुर रहमान To लेगा सियाका
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
1.4
0
मुस्तफिजुर रहमान To लेगा सियाका
एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर ने उसे नकार दिया, फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का सोचा लेकिन लिया नहीं| सही फैसला, इनसाइड एज लगा हुआ था यहाँ पर| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
1.3
0
मुस्तफिजुर रहमान To लेगा सियाका
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
1.2
0
मुस्तफिजुर रहमान To लेगा सियाका
कोण बनाकर बाहर की तरफ निकाली गेंद| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
1.1
1
मुस्तफिजुर रहमान To असद वाला
सिंगल के साथ हुई शुरुआत!! कवर्स ड्राइव किया यहाँ पर, फील्डर उसके पीछे भागे, सिंगल पर रोक दिया|
दूसरे छोर से कौन आएगा? फ़िज़ को थमाई गई गेंद...
ओवर की समाप्ति 1 : 6/0
6 रन
  • 20.1
  • 10.2
  • 10.3
  • 00.4
  • 10.5
  • 10.6
अ. वाला
2 (2)
ल. सियाका
4 (4)
म. सैफुद्दीन
1-0-6-0
0.6
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To असद वाला
सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
0.5
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To लेगा सियाका
ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
0.4
0
मोहम्मद सैफुद्दीन To लेगा सियाका
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
0.3
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To असद वाला
बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
0.2
1
मोहम्मद सैफुद्दीन To लेगा सियाका
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
0.1
2
मोहम्मद सैफुद्दीन To लेगा सियाका
दुग्गी के साथ हुई दूसरे पारी की शुरुआत!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को हलके हाथों से लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
मैच की जानकारी
  • स्थान अल आमेरत क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्टरी टर्फ 1), ओमान
  • मौसम सूरज की साफ़ किरने
  • टॉस बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच शाकिब अल हसन
  • अंपायर कुमार धर्मसेना, रिचर्ड केटलबरो, क्रिस गॅफने
  • रेफ़री रंजन मदुगले
Advertisement
मैच पोल
वर्म
Advertisement