विज्ञापन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : पहले विकेट से लेकर 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज

Highest partnerships by runs in Border Gavaskar Trophy 2024-25: सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार परफॉर्मेंस कर सीरीज जीतने में सफल रही है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : पहले विकेट से लेकर 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज
Border Gavaskar Trophy 2024-25:

1st to 10th Highest partnerships for Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ( Border-Gavaskar Trophy) का आगाज होने वाला है. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार परफॉर्मेंस कर सीरीज जीतने में सफल रही है. ऐसे में इस बार टीम इंडिया सीरीज को जीतकर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक पूरा करना चाहेगी. इस सीरीज में एक बार फिर कई यादगार रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेगे. ऐसे में जानते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रत्येक विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी के बारे में.

पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत के शिखर धवन- मुरली विजय के नाम है. दोनों ने मिलकर साल 2013 में पहले विकेट के लिए 289 रनों की साझेदारी की थी. जो  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. 

दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के नाम है. दोनों ने मिलकर साल 2013 में 370 रनों की पार्टनरशिप की थी. 


तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
इस सीरीज में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड  मुरली विजय और सचिन तेंदुलकर के बीच हुई थी. दोनों ने साल 2010 में तीसरे विकेट के लिए आपस में मिलकर 308 रन जोड़े थे. 

चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चौथे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क (RT Ponting, MJ Clarke) के बीच हुई थी. दोनों ने मिलकर साल  2012 के टेस्ट में चौथे विकेट के लिए 386 रनों की पार्टनरशिप की थी. दोनों के बीच हुई यह साझेदारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास मे किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. 

पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत के राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बीच हुई थी. दोनों ने साल 2001 में पांचवें विकेट के लिए कोलकाता टेस्ट में 376 रन आपस में मिलकर जोड़े थे. 

छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने की थी. दोनों ने  साल 2001 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान  197 रन छठे विकेट के लिए जोड़े थे. 

सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के नाम है .दोनों ने साल 2019 में खेले गए टेस्ट में 204 रन आपस में जोड़े थे. 

आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के नाम है. दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए साल 2008 में 129 रन की साझेदारी की थी. 

नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में  नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप धोनी और भुवनेश्वर कुमार  ने मिलकर की थी. दोनों ने साल 2013 में खेले गए टेस्ट में 140 रन आपस में जोड़े थे. 

10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एम हेनरिक और नाथन लियोन के नाम है. दोनों ने मिलकर साल 2013 में 10वें विकेट के लिए  66 जोड़े थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com