टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) हमेशा से बल्लेबाजों के लिए चुनौती भरा रहा है. टेस्ट में बल्लेबाजों की असली परीक्षा होती है. टेस्ट क्रिकेट सबसे लंबा फॉर्मेट हैं ऐसे में बल्लेबाजों को इस फॉर्मेट में सही टैलेंट के साथ बल्लेबाजी करनी होती है. यही नहीं टेस्ट में खुद को सफल बल्लेबाज साबित करने के लिए क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर बल्लेबाजी करनी होती है, तभी जाकर यह साबित होता है कि बल्लेबाज के पास टैलेंट के साथ-साथ सही टेम्परामेंट भी है जिसकी टेस्ट क्रिकेट में काफी जरूरत होती है. ऐसे में जानते उन टॉप बल्लेबाजों के बारे में जो टेस्ट में बिना ‘डक' पर (Most consecutive Test innings without a duck) आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
David Gower, as a right hander.
— Rob Moody (@robelinda2) April 27, 2020
Beyond class. pic.twitter.com/XGAsRNZIVJ
डेविड गॉवर
इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज डेविड गॉवर (David Gower) के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार बिना डक पर आउट हुए सबसे ज्यादा पारी खेलना का रिकॉर्ड है. गॉवर ने 26 अगस्त 1982 से लेकर 26 दिसंबर 1990 के बीच कुल 119 पारियों में बल्लेबाजी की और एक भी बार शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए. गॉवर ने अपने टेस्ट करियर में 117 मैच खेले और इस दौरान 204 पारियों में 8231 रन बना पाने में सफल रहे. अपने करियर मे गॉवर ने 18 शतक और 39 अर्धशतक जमाने में सफल रहे.
सर रिची रिचर्डसन (Sir Richie Richardson)
वेस्टइंडीज के सर रिची रिचर्डसन (Sir Richie Richardson) इस क्रम में दूसरे नंबर पर हैं. रिची रिचर्डसन लगातार 96 पारियों में बिना डक पर आउट हुए बल्लेबाजी करने में सफल हुए. रिची का यह दौर 23 नवंबर 1984 से शुरू हुआ जो 25 जुलाई 1991 तक रहा. अपने टेस्ट करियर में रिची रिचर्डसन ने 86 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 146 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 5949 रन बनाने में सफल रहे. इनके नाम टेस्ट में 16 शतक दर्ज रहा.
सचिन तेंदुलकर
भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. तेंदुलकर अपने टेस्ट करियर में 91 लगातार पारियों में बल्लेबाजी की और एक भी बार शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए. तेंदुलकर ने 23 जुलाई 2008 से लेकर 14 नंवबर 2013 के बीच लगातार 91 पारियों में बल्लेबाजी की और शानदार परफॉर्मेंस कर एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए. तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक जमाए.
एलन बॉर्डर
ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (Allan Border) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. बॉर्डर ने 26 नवंबर 1982 से 2 दिसंबर 1988 के बीच कुल 89 लगातार पारियों में बल्लेबाजी की और शून्य पर आउट नहीं हुए. एलन बॉर्डर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 27 शतक जड़े हैं.
एलेक स्टीवर्ट
इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट (Alec Stewart) 17 मार्च 1994 से लेकर 28 नवंबर 1998 के बीच लगातार 86 पारियों में बल्लेबाजी की और एक भी बार शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए. अपने करियर में स्टीवर्ट ने 15 टेस्ट शतक जमाने में सफल रहे. स्टीवर्ट ने कुल 133 मैच खेले और इस दौरान 235 पारियों में बल्लेबाजी की.
ICC (@ICC) Tweeted:#DidYouKnow Kumar Sangakkara holds the record for the most consecutive Test innings without a duck for Sri Lanka!
— Nazmul Hoque (@NazmulH76702265) June 13, 2020
He has played 85 innings without getting out for a zero pic.twitter.com/UHgUdPHEDm (https://t.co/ITIjENH2tf)
कुमार संगकारा
श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. संगकारा ने 26 मार्च 2006 से लेकर 15 दिसंबर 2011 के बीच लगातार 85 पारियों बिना शून्य पर आउट होते हुए रन बनाए. संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 38 शतक जमाने में सफल रहे हैं. टेस्ट में श्रीलंका के इस महान बल्लेबाज ने 233 पारियों में बल्लेबाजी की.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं