विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

टेस्ट क्रिकेट में महज 1 रन से दोहरा और तिहरा शतक से चूकने वाले बल्लेबाज, भारत के 2 बल्लेबाज भी रहे बदकिस्मत

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में दोहरा शतक जमाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सपने के सच होने जैसा होता है, दोहरा शतक के अलावा यदि कोई बल्लेबाज तिहरा शतक जमा दे तो उसके करियर के लिए वह पारी एक मिसाल बन जाती है.

टेस्ट क्रिकेट में महज 1 रन से दोहरा और तिहरा शतक से चूकने वाले बल्लेबाज, भारत के 2 बल्लेबाज भी रहे बदकिस्मत
टेस्ट क्रिकेट में बदकिस्मती का शिकार रहने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में दोहरा शतक जमाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सपने के सच होने जैसा होता है, दोहरा शतक के अलावा यदि कोई बल्लेबाज तिहरा शतक जमा दे तो उसके करियर के लिए वह पारी एक मिसाल बन जाती है. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अबतक ऐसे 3 दिग्गज हुए हैं जो अपने दोहरा शतक और तिहरा शतक से महज एक रन से चूक गए थे. इस क्रम में सबसे पहले नाम ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का आता है. महान ब्रैडमैन ने साल 1932 में एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान 299 रन बनाकर नाबाद रहे और तिहरा शतक जमाने से चूक गए थे. दरअसल जब ब्रैडमैन 299 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए थे और आखिरी विकेट के तौर पर पुड थुरलो आउट हो गए जिसके कारण ब्रैडमैड तिहरा शतक नहीं जमा पाए थे.  ब्रैडमैड ने वैसे 2 बार टेस्ट करियर में तिहरा शतक जमाए हैं.

मार्टिन क्रो (299 रन पर आउट)
न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो (Martin Crowe) साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 299 रन पर आउट हो गए थे. जिसके कारण अपने तिहरा शतक को पूरा नहीं कर पाए. बता दें कि मार्टिन क्रो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो 299 रन पर आउट हुए हैं. क्रो ने अपनी पारी में 523 गेंद का सामना किया था और 29 चौके के साथ-साथ3 छक्के भी जमाए थे. मार्टिन क्रो को अर्जुन राणातुंगा ने विकेटकीपर हासन तिलकरत्ने के हाथों कैच करा दिया था. 

कुमार संगकारा
श्रीलंका के महान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाज के तौर पर जाने गए. संगकारा साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में दोहरा शतक से चूक गए थे. संगकारा इस मैच में 199 रन पर नाबाद रहे थे. हुआ ये था कि आखिरी बल्लेबाज के तौर पर नुवान प्रदीप आउट हो गए और संगकारा दोहरे शतक के करीब पहुंचने के बाद भी डबल सेंचुरी को पूरा नहीं कर पाए.

एंडी फ्लावर
जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज विकेटकीपर रहे एंडी फ्लावर (Andy Flower) भी अपने टेस्ट करियर में एक मौके पर 199 रन पर नाबाद रहे थे. साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान एंडी फ्लॉवर 199 रन पर नाबाद रहे थे. यहां पर भी जिम्बाब्वे का आखिरी बल्लेबाज आउट हुए जिसके कारण फ्लॉवर दोहरा शतक नहीं बना पाए थे. 

मुदस्सर नज़र, पाकिस्तान
पाकिस्तान के मुदस्सर नज़र (Mudassar Nazar) भी अपने करियर में दोहरा शतक से चूके हैं. मुदस्सर नज़र 1984 में भारत के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट मैच के दौरान 199 रन बनाकर आउट हुए थे. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक जमाने से चूके हैं. साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के दौरान अजहर 199 रन बनाकर आउट हुए थे. 

मैथ्यू इलियट (Matthew Elliott)
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू इलियट (Matthew Elliott) भी अपने टेस्ट करियर में 199 रन पर आउट हुए हैं. 1999 लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इलियट 199 रन पर आउट हुए थे. 

सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya ) साल 1997 में कोलंबो टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 199 रन बना पाए थे और दोहरा शतक बनाने में नाकामयाब रहे.

स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी 199 रन पर टेस्ट में आउट हुए हैं.1999 में ब्रिजटाउन टेस्ट मैच में स्टीव वॉ 199 रन पर आउट हुए थे. 

यूनुस खान
पाकिस्तान के यूनुस खान (Younis Khan) 2006 में लाहौर टेस्ट में भारत के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए हैं. यूनुस खान 199 रन पर रन आउट होने वाले दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं. 

इयान बेल (Ian Bell)
इंग्लैंड के Ian Bell भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बेल 2008 में लॉर्ड्स टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 199 रन पर आउट हुए और अपने दोहरे शतक से चूक गए थे.

स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी एक दफा अपने करियर में दोहार शतक के करीब पहुंचने के बाद महज एक रन से चूक गए थे. साल 2015 में किंग्सटन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मिथ 199 रन पर आउट हुए. 

भारत के केएल राहुल (KL Rahul) 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 199 रन बनाकर आउट हुए थे तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर (Dean Elgar) 2017 में पोचेफ्सट्रूम टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 199 रन पर आउट हुए थे. बदकिस्मत

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: