विज्ञापन
This Article is From May 14, 2023

कहीं RCB के इस युवा की पारी राजस्थान से जीत न छीन ले, कुछ ऐसे पैदा किया अंतर

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: आरसीबी के लिए फैफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्द्धशतक बनाए. और राजस्थान ने 171 का आकड़ा छू लिया

कहीं RCB के इस युवा की पारी राजस्थान से जीत न छीन ले, कुछ ऐसे पैदा किया अंतर
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: अनुज रावत ने आखिरी पलों में आरसीबी की ":तस्वीर" बदल दी
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में डबल हेडर (दिन में दो मैच) के तहत रविवार को राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला बहुत ही अहम है. दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ने के लिए फड़फड़ा रही हैं. राजस्थान 12 मैचों में इतने ही प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है, तो मैच से पहले तक आरसीबी 11 मैचों में दस अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. और जब उसने मुकाबले में राजस्थान के सामने जीते के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा, तो इसमें अहम भूमिका निभायी युवा विकेटकीपर अनुज रावत (Anuj Rawal) ने. रावत ने आखिरी ओवरों में ऐसी पारी खेली, जो  मुकाबले में अंतर पैदा कर सकती है. 

एक समय आरसीबी दिख रहे 171 के स्कोर से खासा पहले सिमटता दिख रहा था, लेकिन आखिरी पलों में अनुज रावत ने एकदम से ही स्कोर का सूचकांक ऊपर चढ़ा दिया. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने सिर्फ 11 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों से बिना आउट हुए 29 रन बनाए. अगर आरसीबी इस आंकड़े को छूने में सफल रहा, तो इसमें अनुज का मारक प्रहार ही बड़ी वजह रहा. 

अनुज ने पारी के 20वें ओवर में दो विकेट लेने  वाले आसिफ को निशाना बनाया. इस ओवर में अनुज ने चौथी और पांचवीं गेंद पर दो लगातार छक्के जड़े, तो उनका तीसरा शॉट लांग-ऑन के इलाके में चौका गया. इस ओवर में अनुज के प्रयास से आरसीबी ने 18 रन बटोरे. इससे पहले आरसीबी के लिए कप्तान फैफ डु प्लेसी (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) ने अर्द्धशतक जड़े. और बैंगलोर एक बड़ा स्कोर बनाता दिख रहा था, लेकिन विराट (18), महिपाल लोमरोर (1) और दिनेश कार्तिक (0) के सस्ते में आउट होने से पूरा प्लान गड़बड़ा गया, लेकिन अनुज रावत ने अपने प्रयास से आरसीबी को एक अच्छा स्कोर दे ही दिया.

--- ये भी पढ़ें ---

* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: