पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर आईपीएल के विरोध में आए, किया बहुत ही सख्त शब्दों का इस्तेमाल, बोले कि...

बॉर्डर जानते हैं कि विश्व क्रिकेट में भारत का काफी दबदबा है क्योंकि वह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के राजस्व में सबसे ज्यादा योगदान करता है, लेकिन...

पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर आईपीएल के विरोध में आए, किया बहुत ही सख्त शब्दों का इस्तेमाल, बोले कि...

एलन बॉर्डर की फाइल फोटो

खास बातें

  • विश्व टी20 को निश्चित रूप से तरजीह दी जानी चाहिए
  • खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने जाने से रोकना चाहिए
  • सही रास्ते पर चलना जरूरी
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) महज पैसा कमाने का धंधा है और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप पर इसे तरजीह देने की अनुमति नहीं दी जा सकती. ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप स्थगित हो जाता है, तो कोविड-19 महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुए आईपीएल का 13वां चरण अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है. बॉर्डर ने एबीसी के ‘ग्रैंडस्टैंड कैफे रेडियो' कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं इससे खुश नहीं हूं. विश्व संस्था के टूर्नामेंट को स्थानीय प्रतियोगिता पर तवज्जो दी जानी चाहिए. इसलिए अगर विश्व टी20 नहीं हो सकता तो मुझे नहीं लगता कि आईपीएल आयोजित हो सकता है. मैं इस फैसले पर सवाल उठाऊंगा. यह सिर्फ पैसा कमाने का धंधा है, क्या ऐसा नहीं है.'

उन्होंने कहा, ‘विश्व टी20 को निश्चित रूप से तरजीह दी जानी चाहिए. घरेलू बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने जाने से रोकना चाहिए.' ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई 15.50 करोड़ रूपये करने वाले गैर भारतीय खिलाड़ी हैं. ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वार्नर के भी अपनी फ्रेंचाइजी से लुभावने अनुबंध हैं.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बॉर्डर जानते हैं कि विश्व क्रिकेट में भारत का काफी दबदबा है क्योंकि वह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के राजस्व में सबसे ज्यादा योगदान करता है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल को टी20 विश्व कप पर तवज्जो दी जाती है तो यह ‘‘गलत रास्ते पर जा रहा है.' उन्होंने कहा, ‘‘इससे सारे दरवाजे बंद हो जायेंगे, आप जानते हैं, भारत खेल को चला रहा है. वे अब इसके काफी करीब हैं, लेकिन अगर आप वैश्विक (क्रिकेट) आय के 80 प्रतिशत हिस्से के जिम्मेदार हैं तो जो भी होता है, उसमें आपकी बात सुनी जाएगी, मुझे यह पता है.'


VIDEO: कुछ दिन पहल ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि विश्व खेल ऐसा होने की अनुमति नहीं दे सकता. मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय खेल के मामले में भारत को आगे रख सकते हो. यह गलत रास्ते पर जाना होगा.'