
Latest ICC Test Rankings: ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान (Manchester Test) में खेले गए दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कमाल किया और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे. स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में 254 रन बनाए और 3 विकेट झटके. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में स्टोक्स ने शतक और दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक जमाया. इंग्लैंड ऑलराउंडर के परफॉर्मेंस के कारण ही इंग्लिश टीम को जीत मिली. बता दें कि स्टोक्स ने जहां इंग्लैंड को जीताया तो वहीं दूसरी ओर उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचा है. स्टोक्स आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बतौर ऑलराउंडर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. स्टोक्स के पास 497 रेटिंग अंक हो गए हैं. इस क्रम में दूसरे नंबर पर जेसन होल्डर हैं जिनके पास इस समय 459 रेटिंग अंक हैं. तीसरे नंबर पर भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं जिनके पास 397 रेटिंग अंक हैं. इस तरह से स्टोक्स इस समय बतौर सबसे आगे हैं और काफी समय तक नंबर वन पर बने रहने की उम्मीद है. बता दें कि एंड्रयू फिलंटॉफ (Andrew Flintoff) के बाद आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने वाले पहले इंग्लैंड खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले 14 साल पहले एंड्रयू फिलंटॉफ (Andrew Flintoff) टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बने थे.
Meet the World Number one Test All-rounder in ICC Ranking
— Broken Cricket (@BrokenCricket) July 21, 2020
' Ben Stokes '
बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भी किया कमाल
बेन स्टोक्स ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भी कमाल करते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए. बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली नंबर वन पर तो वहीं स्टीव स्मिथ नंबर 2 पर काबित हैं. इस लिस्ट में भी स्टोक्स ने सेंध मारकर दुनिया के टॉप बल्लेबाजों के सामने एक चुनौती पेश कर दी है. स्टोक्स के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं.
Latest ICC Test ranking:
— Broken Cricket (@BrokenCricket) July 21, 2020
1 Steve Smith
2 Virat Kohi
3 Ben Stokes
3 Labuschagne
5 Williamson
इंग्लैंड वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट 24 जुलाई को (England vs West Indies test Series)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 जुलाई को मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 113 रनों जीतने में कामयाबी पाई है.
गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे स्टुअर्ट ब्रॉर्ड
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) की वापसी हो गई है. पिछले रैंकिंग से 4 स्थान आगे आकर टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ब्रॉर्ड को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद उन्होंने टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना की थी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं