
BAN vs WI 1st Test: चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच वेस्टइंडीज (West Indies Cricket) ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज की जीत में काइल मेयर्स ने कमाल कर दिया. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने दोहरा शतक जमाने में सफल रहे. मेयर ने नाबाद 210 रनों की पारी खेली. बता दें कि मेयर्स का यह पहला टेस्ट मैच है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मेयर डेब्यू टेस्ट मैच में चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा कर इतिहास रच दिया है. बता दें कि बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 395 रनों का टारगेट दिया था. टेस्ट मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के द्वारा हासिल किया गया यह 5वां सबसे बड़ा रन चेस है.
What an innings, a double century on Test debut. Kyle Mayers becomes the first player in history to score a double century on debut in the 4th innings of a Test match. A match winning knock, West Indies towards a historic win. pic.twitter.com/6luQUhrjlP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 7, 2021
West Indies win
— ICC (@ICC) February 7, 2021
Kyle Mayers' incredible 210* guides the visitors to a three-wicket victory over Bangladesh.
This is the fifth-highest successful fourth-innings chase in Test history #BANvWI https://t.co/OYKP4vYfsj pic.twitter.com/ZVujRojEVS
IND vs ENG: जो रूट ने लिया एक हाथ से असाधारण कैच, देखते रह गए रहाणे..देखें Video
Kyle Mayers has become the first ever batsman to make a double hundred in the 4th innings of a Test match when on debut #BanvsWI #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 7, 2021
इसके अलावा काइल मेयर्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे केवल छठे बल्लेबाज हैं जिन्होंने चौथी पारी में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. जॉर्ज हेडली, नाथन एस्टल, सुनील गावस्कर, बिल एडरिच और गॉर्डन ग्रीनिज ऐसे बल्लेबाज रहें हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाने का कमाल किया है.
टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 430 रन बनाए थे जिसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए, इसके बाद बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 223 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी.
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे वेस्टइंडीज टीम ने हासिल कर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा इतिहास रच दिया. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में एशिया में किसी टीम के द्वारा हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं