KXIP vs SRH: इस बड़ी वजह से आज पंजाब और हैदराबाद के बीच मचेगा घमासान, पिच से लेकर 'तमाम पहलू' जान लीजिए

KXIP vs SRH, IPL 2020: यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि दुबई की पिच इस आईपीएल की बेस्ट टीम रही है क्योंकि यहां सभी पक्षों के लिए कुछ न कुछ रहा है. बल्लेबाजों के लिए भी और गेंदबाजों के लिए भी. सवाल यही है कि आप खुद का इस्तेमाल कैसे करते हैं. पहले यहां 170-175 का स्कोर बनता है, लेकिन अगर पंजाब पहले बैटिंग करने उतरा और स्कोर चला गया दो सौ के पार, तो चौंकिएगा बिल्कुल भी मत.

KXIP vs SRH: इस बड़ी वजह से आज पंजाब और हैदराबाद के बीच मचेगा घमासान, पिच से लेकर 'तमाम पहलू' जान लीजिए

KXIP vs SRH: पिछले तीन मुकाबलों में जीत के बाद पंजाब एकदम उफान पर है.

दुबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अब से कुछ ही घंटे बाद होने जा रहा है किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच रोमांच और बेहतरीन क्रिकेट से लबालब एक बेहतरीन मुकाबला. दुबई के इंटरनेशनल ग्राउंड पर दोनों टीमों के बल्लेबाज अपनी प्रचंड फॉर्म के बूते एक-दूसरे को मात देने होंगे. लेकिन रोमांचक मैच के पीछे की असल वजह है दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में पायदान. जहां, प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों से साथ वॉर्नर की हैदराबाद पांचवें नंबर पर है, तो उसके एक पायदान नीचे केएल राहुल की पंजाब आ खड़ी हुयी है. पिछले तीन मैच जीतकर खुद को पटरी पर लाने वाले (KXIP) 10 मैचों से ही 4 जीत से 8 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर हैं. और यह प्वाइंट्स टेबल में एक-दूसरे पटकने की भूख ही आज के मुकाबले को रोमांचक बना रही है. और हैदराबाद के लिए पंजाब की भूख से निपटना आसान काम होने बिल्कुल भी नहीं होने जा रहा 

यह भी पढ़ें: CSK का हुआ इतना बुरा हाल, ये खास रिकॉर्ड आए सतह पर

पिच रिपोर्ट

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि दुबई की पिच इस आईपीएल की बेस्ट टीम रही है क्योंकि यहां सभी पक्षों के लिए कुछ न कुछ रहा है. बल्लेबाजों के लिए भी और गेंदबाजों के लिए भी. सवाल यही है कि आप खुद का इस्तेमाल कैसे करते हैं. पहले यहां 170-175 का स्कोर बनता है, लेकिन पंजाब ने अगर पहले बैटिंग की और स्कोर दो सौ के पार चला गया, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल भी मत. 


मौसम का हाल 

पिछले मैचों की तरह ही मौसम रहेगा एकदम पूरी तरह से साफ. बारिश की चिंता छोड़ें और मैच देखने की तैयारी अपने-अपने तरीके से कर लें. 

मैदान के आंकड़े 

कुल मैच: 44

पहले बैटिंग वाले की जीत: 19 (करीब 43%)

पहले गेंदबाजी वाले की जीत: 25 (56 %)

पहली पाली का औसत स्कोर: 137

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 128 रन

मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 225/7

न्यूनतम योग: 87/10

सर्वश्रेष्ठ चेज: 166/6

न्यूनतम बचाव: 129/6

यह भी पढ़ें:   MI की CSK पर धमाकेदार जीत में ट्रेंट बोल्‍ट और ईशान किशन चमके

किन गेंदबाजों को सफलता: 

तेज गेंदबाज: 60.53 %

स्पिनर: 39.47 %

पिछले 5 मैचों के टॉप स्कोरर: 

पंजाब: केएल राहुल: 242 रन, औसत: 48.4

हैदराबाद: बैर्यस्टो:  182, औसतछ 36.4

सबसे बड़ा मुकाबला: 

गेल vs राशिद: किसकी बनेगी रेल

गेंद खेलीं गेल ने: 41

आउट हुए: 3 बार

रन बनाए: 77

बैटिंग स्ट्रा. रेट: 187.80

बॉलिंग स्ट्रा. रेट: 13.67

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.