KXIP vs RR: पंजाब के शेरों को पछाड़ना राजस्थान के लिए मुश्किल, जानिए पिच से लेकर तमाम पहलू

KXIP vs KKR: हालांकि, राजस्थान ने पिछले मैच में मुंबई को बात दी थी, लेकिन उसके बावजूद टेबल पर सातवें नंबर पर कायम राजस्थान के लिए पंजाब की चुनौती से पार पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. चलिए आज के मुकाबले को लेकर पिच से लेकर तमाम उन पहलुओं के बारे में जान लीजिए, जो हम आपके लिए लेकर आते रहे हैं: 

KXIP vs RR:  पंजाब के शेरों को पछाड़ना राजस्थान के लिए मुश्किल, जानिए पिच से लेकर तमाम पहलू

KXIP vs RR: पंजाब की हालिया सफलता में केएल राहुल के बल्ले ने जमकर आग उगली है. आज फिर उन पर नजर रहेगी.

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अब गिनती के ही मैच बाकी बचे हैं और अब अंतिम चार में जगह बनाने की रस और बड़ी हो गई है और यह पूरी तरह खुली भी हुई. तीन टीमों का पता चलना अभी बाकी है, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम वीरवार को चेन्नई की जीत के साथ ही प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली आधिकारिक टीम जरूर बन गयी. बहरहाल, अब से कुछ ही घंटे बाद खेले जाने वाले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की किंग्स इलेवन ऑफ पंजाब (KXIP) राजस्थान के खिलाफ अपने प्ले-ऑफ की उम्मीदों को और पुख्ता करने के इरादे से अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम के मैदान पर उतरेगी, जो पिछले लगातार पांच मैचों की जीत के रथ पर सवार है. हालांकि, टी20 दिन विशेष का खेल है, लेकिन यही वजह है कि राजस्थान के लिए पंजाबियों को मौत देना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. हालांकि, राजस्थान ने पिछले मैच में मुंबई को बात दी थी, लेकिन उसके बावजूद टेबल पर सातवें नंबर पर कायम राजस्थान के लिए पंजाब की चुनौती से पार पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. चलिए आज के मुकाबले को लेकर पिच से लेकर तमाम उन पहलुओं के बारे में जान लीजिए, जो हम आपके लिए लेकर आते रहे हैं: 

यह भी पढ़ेंरविंद्र जडेजा ने 11 गेंद पर 31 रन बनाकर ऐसे पलटा मैच का पासा, ऐसा था आखिरी 6 गेंद का रोमांच

पिच रिपोर्ट


अबुधाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार रही है और गेंदबाजों को यहां थोड़ा संघर्ष करना पड़ा है. पावर-प्ले में यहां बल्लेबाजों ने पूरा लुत्फ उठाया है. कुछ ऐसा ही हाल डेथ ओवरों में भी रहा है और डेथ ओवरों में उन्हें खासा संघर्ष नहीं करना पड़ा. कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले का परिणाम भी बल्लेबाज ही ज्यादा तय करेंगे. 

मौमस का हाल 

यूएई में सबसे खूबसूरत बस यही बात रही है. हालांकि, दूसरी पाली में पड़ने वाली ओस को लेकर जरूर कुछ टीमों को दिक्कत है, लेकिन अच्छी बात यह है कि खराब मौसम का असर मैचों पर नहीं पड़ा है. सभी मैच बेहतरीन अंदाज में खेले गए और आज भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: वरूण चक्रवर्ती ने 'MS Dhoni' को बोल्ड कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले इकलौते स्पिनर बने

मैदान के आंकड़े 

कुल मैच: 44

पहले बैटिंग वाले की जीत: 19 (43%)

पहले गेंदबाजी वाले की जीत: 25 (36 %)

पहली पाली का औसत स्कोर: 137

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 128

सर्वाधिक स्कोर: 225/7

न्यूनतम योग: 87/10

सर्वाधिक सफल चेज: 166/6

न्यूनतम बचाव: 129/6


विकेटों का बंटवारा: 

पेसरों ने चटकाए: 65.65 %

स्पिनरों ने बटोरे: 34.35 %

पिछले 5 मैचों के बाहुबली: 

5 मैचों के टॉप 'बल्लेबली'

राजस्थान: स्टोक्स: 212 रन, औसत: 53

पंजाब: केएल राहुल: 212 रन, औसत: 42.4

5 मैचों के टॉप बॉलबली

पंजाब: शमी: 10 विकेट, औसत: 17.6

राजस्थान: जोफ्रा: 8 विकेट, औसत 16.13


सबसे बड़ा मुकाबला: 

स्टोक्स बनाम मुजीब

गेंद खेलीं स्टोक्स ने: 10

आउट हुए: 2 बार

रन बनाए: 14 

बैटिंग स्ट्रा. रेट: 140.00

बॉलिंग स्ट्रा. रेट: 5.00
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​