
मुंबई इंडियंस के ब्रांड एंबैस्डर सचिन तेंदुलकर ने पंजाब के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की प्रशंसा की जमकर तारीफ की है. वीरवार को खेले गए मुकाबले में पहले रोहित शर्मा ने आड़े समय में 40 गेंदों पर 70 रन बनाकर जीत का आधार रखा था. उनकी इस पारी पर पोलार्ड और पंड्या ने स्कोर बिल्ड-अप किया था. यही शानदार प्रयास रहा कि मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 48 रन की विशाल संख्या से मात दी, जिसकी सराहना करते हुए सचिन ने रोहित को खासा श्रेय किया है. ध्यान दिला दें कि मुंबई का अगला मुकाबला रविवार को हैदराबाद से होगा.
Comprehensive win by @mipaltan!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 1, 2020
The opening partnership for @lionsdenkxip looked threatening but a great bowling performance by MI who got wickets at regular intervals.@nicholas_47 looked in sublime touch and I liked the bowling changes made by @ImRo45.
.
.
. pic.twitter.com/WruhyXLyz8
तेंदुलकर ने कहा कि जब पंजाब के ओपनर क्रीज पर थे, तो मामला मुंबई के लिए वॉर्निंग सरीखा हो चला था, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. सचिन ने ट्वीट करत हुए लिखा कि निकोल पूरन बेहतरीन रय में दिख रहे थे, लेकिन जिस तरह रोहित ने गेंदबाजी में बदलाव किया, वह मुझे खासा पसंद आया. निश्चित तौर पर, सचिन की यह प्रशंसा कप्तान रोहित के लिए खासी मायने रखती है और इसका फायदा उन्हें आने वाले समय में मिलेगा.
The 4th over by @krunalpandya24 and the 5th by @Jaspritbumrah93 changed the momentum of the game. @rdchahar1's 2 wickets were very important in the middle overs. #KXIP never regained momentum after that to put #MI bowlers under any pressure.#KXIPvMI #IPL2020
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 1, 2020
वैसे खुद रोहित ने स्वीकार करते हुए कहा था कि टीम को पता था कि शुरुआती विकेट कितने अहम हैं और हम ये चटकाने में सफल रहे. रोहित ने मैच के बाद कहा था कि हार्दिक और पोलार्ड ने पहले कई बार ऐसी पारियां खेली हैं. उनका फॉर्म में लौटना अच्छी बात रही. कुल मिलाकर ये शानदार बैटिंग परफॉरमेस रहीं. हम पंजाब के शुरुआती विकेटों का महत्व जानते थे और अच्छा यह रहा कि हमारे गेंदबाजों ने काम को बखूबी अंजाम दिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर के ललिए काफी अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं