
आईपीएल (IPL 2020) का आज का दूसरा मुकाबला बस समझो सिर पर सवार है. मैच का जुनून प्रशसंकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. और मनोवैज्ञानिक लिहाज से यह मैच पंजाब और चेन्नई दोनों के लिए ही बहुत ज्यादा अहम है. कारण यह है कि जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसके लिए रास्ता खुलेगा. और हारने वाली टीम पर मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत ज्यादा असर पड़ेगा. खासर चेन्नई सुपर किंग्स पर. और यही कारण है कि मैच से पहले ही दोनों टीमों की फाइनल इलेवन को लेकर बहुत ज्यादा जोर-शोर से चर्चा हो रही है. चलिए बारी-बारी से जान लीजिए चेन्नई और पंजाब के उन खिलाड़ियों के बारे में, जिनके आज का मैच खेलने की संभावना बहुत ज्यादा है
हार की हैट्रिक बनाने के बाद प्रशंसक इलेवन को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं. एमएस धोनी पूरी तरह खुल नहीं पा रहे हैं, तो वॉटसन जैसे खिलाड़ी नहीं चले हैं. इसके बावजूद, चेन्नई के पास विकल्पों का अभाव है. चलिए चेन्नई की इलेवन देखिए.
यह भी पढ़ें: 'लॉलीपॉप' गेंद पर Rohit Sharma ने की गलती और हुए आउट, फिर..देखें Video
1. एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) 2. फैफ डु प्लेसी 3. शेन वॉटसन 4. अंबाती रायुडू, 5. केदार जादव. 6. रवींद्र जडेजा 7. सैम कुरेन 8. ड्वेन ब्रावो 9. दीपक चाहर 10. शार्दुल ठाकुर 11. पीयूष चावला
पंजाब के साथ सकारात्नक बात यह है कि चेन्नई के मुकाबले उसके बल्लेबाज और बाकी खिलाड़ी ज्यादा फॉर्म में दिख रहे हैं. और यह पहलू आज चेन्नई पर भारी पड़ सकता है. इलेवन पर गौर कीजिए
किंग्स XI पंजाब:
1. केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर) 2. मयंक अग्रवाल 3. निकोलस पूरन 4. मैक्सवेल 5. मनदीप सिंह 6. सर्फराज खान/कृष्णप्पा गौतम 7. क्रिस जॉर्डन 8. मुरुगुन अश्विन पोरेल 9. रवि बिश्नोई 10. शेलडन कॉट्रेल 11 मोहम्मद शमी
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं