कुमार संगकारा का खुलासा- वर्ल्डकप 2011 फाइनल में धोनी के कारण दो बार हुआ था टॉस देखें Video

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान 2011 वर्ल्डकप  की यादों को शेयर किया.

कुमार संगकारा का खुलासा- वर्ल्डकप 2011 फाइनल में धोनी के कारण दो बार हुआ था टॉस देखें Video

कुमार संगकारा ने खोला राज, 2011 वर्ल्डकप फाइनल में क्यों हुआ था दो बार टॉस

खास बातें

  • कुमार संगकारा ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा
  • 2011 वर्ल्डकप फाइनल में क्यों हुआ था दो बार टॉस
  • फाइनल में मिली हार से काफी निराश हुए थे संगकारा

वर्ल्डकप 2011 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्डकप का खिताब जीतने का कमाल किया. आज भी फैन्स धोनी के उस विजयी छक्के को नहीं भूले हैं. श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान 2011 वर्ल्डकप  की यादों को शेयर किया. खासकर संगकारा ने टॉस के वक्त धोनी (MS Dhoni) के साथ हुई गलतफहमी को लेकर बात की. बता दें कि 2011 वर्ल्डकप (2011 World Cup Final) के फाइनल में दो दफा टॉस हुआ था. इस बात को याद करते हुए संगकारा ने कहा कि, वानखेड़े में काफी संख्या में दर्शक आए थे और काफी जोर-जोर से चिल्ला भी रहे थे. हमें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था. ऐसे में जब पहली बार टॉस हुआ तो मैंने जीत लिया था लेकिन माही कंफर्म नहीं हो पाया, उसने मुझसे कहा कि क्या तुमने 'टेल' कहा है, मैंने कहा नहीं मैंने 'हेड' कहा है. यहां तक कि मैच रेफरी भी मेरे टॉस जीतने से सहमत थे, लेकिन धोनी ने मेरे कॉल को नहीं सुना था. ऐसे में माही ने मुझसे कहा कि फिर से टॉस करते हैं. अगली बार भी टॉस मैंने जीता और 'हेड' ही आया.

संगकारा ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता हूं कि यह किस्मत था लेकिन उस दिन यदि भारत टॉस जीतता तो शायद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती थी. बता दें कि फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे, जिसके बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को 48.2 ओवर में हासिल कर लिया था. धोनी ने नुवान कुलशेखरा की गेंद पर विजयी छक्का जमाकर भारत को जीत दिलाई थी. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

फाइनल में हार के बाद संगकारा निराश जरूर हुए थे लेकिन मुस्कुराते हुए हार को स्वीकार किया था. इसपर अश्विन ने उनसे पूछा कि आप हारने के बाद भी मुस्कुरा रहे थे. इसपर संगकारा ने कहा कि वो हंसी मेरे चेहरे पर दुख और निराशा को छिपाने का एक जरिया था. संगकारा ने कहा कि वो अपने देश के लोगों के इमोशन को सोचकर मुस्कुरा रहे थे, उन्होंने कहा कि 1996 के बाद पूरा श्रीलंका वर्ल्डकप की जीत का इंतजार कर रहा था. मैंने अपनी जिन्दगी में काफी कुछ देखी है. मैं हार औऱ जीत के अंतर को जातना हूं और मुझे पता है कि हार और जीत कैसे लेना है, मुस्कुराने से काफी हद कर दुख और निराशा छिप जाती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.