
वर्ल्डकप 2011 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्डकप का खिताब जीतने का कमाल किया. आज भी फैन्स धोनी के उस विजयी छक्के को नहीं भूले हैं. श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान 2011 वर्ल्डकप की यादों को शेयर किया. खासकर संगकारा ने टॉस के वक्त धोनी (MS Dhoni) के साथ हुई गलतफहमी को लेकर बात की. बता दें कि 2011 वर्ल्डकप (2011 World Cup Final) के फाइनल में दो दफा टॉस हुआ था. इस बात को याद करते हुए संगकारा ने कहा कि, वानखेड़े में काफी संख्या में दर्शक आए थे और काफी जोर-जोर से चिल्ला भी रहे थे. हमें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था. ऐसे में जब पहली बार टॉस हुआ तो मैंने जीत लिया था लेकिन माही कंफर्म नहीं हो पाया, उसने मुझसे कहा कि क्या तुमने 'टेल' कहा है, मैंने कहा नहीं मैंने 'हेड' कहा है. यहां तक कि मैच रेफरी भी मेरे टॉस जीतने से सहमत थे, लेकिन धोनी ने मेरे कॉल को नहीं सुना था. ऐसे में माही ने मुझसे कहा कि फिर से टॉस करते हैं. अगली बार भी टॉस मैंने जीता और 'हेड' ही आया.
संगकारा ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता हूं कि यह किस्मत था लेकिन उस दिन यदि भारत टॉस जीतता तो शायद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती थी. बता दें कि फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे, जिसके बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को 48.2 ओवर में हासिल कर लिया था. धोनी ने नुवान कुलशेखरा की गेंद पर विजयी छक्का जमाकर भारत को जीत दिलाई थी.
फाइनल में हार के बाद संगकारा निराश जरूर हुए थे लेकिन मुस्कुराते हुए हार को स्वीकार किया था. इसपर अश्विन ने उनसे पूछा कि आप हारने के बाद भी मुस्कुरा रहे थे. इसपर संगकारा ने कहा कि वो हंसी मेरे चेहरे पर दुख और निराशा को छिपाने का एक जरिया था. संगकारा ने कहा कि वो अपने देश के लोगों के इमोशन को सोचकर मुस्कुरा रहे थे, उन्होंने कहा कि 1996 के बाद पूरा श्रीलंका वर्ल्डकप की जीत का इंतजार कर रहा था. मैंने अपनी जिन्दगी में काफी कुछ देखी है. मैं हार औऱ जीत के अंतर को जातना हूं और मुझे पता है कि हार और जीत कैसे लेना है, मुस्कुराने से काफी हद कर दुख और निराशा छिप जाती है.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं