कुमार संगकारा ने एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कही यह बड़ी बात

संगकारा ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस बारे में एमएस ही यह बेस्ट जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है. यह खिलाड़ी दर खिलाड़ी निर्भर करता है. कभी-कभी संन्यास को किसी आधिकारिक बयान या प्रेस रिलीज की जरूरत नहीं होती. कुछ खिलाड़ी अफवाओं और चर्चाओं को दूसरे लोगों के लिए छोड़कर चुपचाप खेल से अलग हो गए. 

कुमार संगकारा ने एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कही यह बड़ी बात

एमएस धोनी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

एमएस धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर पिछले एक साल से चर्चा चल रही है. और अब जबकि बीसीसीआई खिलाड़ियों के लिए अहमदाबाद के मोटरा स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप लगाने की तैयारी कर रहा है, तो एमएस को लेकर चर्चा और तेज हो गई है. धोनी (MS Dhoni) करीब एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दर हैं. एमएस अपने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं को मजबूती देने के लिए आईपीएल का इंतजार कर रहे थे. ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड कप स्थगित होने और आईपीएल टलने से सबकुछ बदल गया है. अब एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.

संगकारा ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस बारे में एमएस ही यह बेस्ट जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है. यह खिलाड़ी दर खिलाड़ी निर्भर करता है. कभी-कभी संन्यास को किसी आधिकारिक बयान या प्रेस रिलीज की जरूरत नहीं होती. कुछ खिलाड़ी अफवाओं और चर्चाओं को दूसरे लोगों के लिए छोड़कर चुपचाप खेल से अलग हो गए. 

संगकारा ने कहा कि मुझे लगता है कि एमएस धोनी एक ऐसे शख्स हैं, जो इस बात को दूसरे लोगों को चर्चा के लिए छोड़ देते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. एमएस धोनी यह बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है. एमएस की वापसी पर उन्होंने कहा कि एमएस अपने टीम में चयन होने या न होने का फैसला सेलेक्टरों पर छोड़ेंगे. एमएस एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो व्यवस्था का सम्मान करते हैं. वह अपने भविष्य के बारे में औपचारिक रूप से बयान जार कर सकते हैं, लेकिन मैं सोचता हूं कि वह इस बात को लेकर बहुत ही सुरक्षित हैं कि वह खुद, उनकी क्रिकेट और उनका परिवार क्या है.


संगकारा ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि एमएस इस बारे में चिंता करेंगे कि उन्हें टीम में चुना जाएगा या नहीं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलकर खुश होंगे और आप अचानक ही चेन्नई के लिए ट्रेनिंग करते देखेंगे. हो सकता है कि तब आप यह महसूस करें कि एमएस ने खेल से पूरी तरह संन्यास ले लिया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.