Kuldeep Yadav ने भारत की टी20 टीम में नहीं चुने जाने को लेकर कही यह बात...

Kuldeep Yadav ने भारत की टी20 टीम में नहीं चुने जाने को लेकर कही यह बात...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में Kuldeep Yadav शामिल नहीं हैं

खास बातें

  • कहा, इससे टेस्ट मैचों के लिए तैयारी में मदद मिलेगी
  • सीमित ओवरों के क्रिकेट के बाद टेस्ट खेलना होता है मुश्किल
  • भारत की टेस्ट टीम में शामिल हैं कुलदीप यादव
मैसूर:

चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज (India vs South Africa, T20I Series) के लिए भारतीय टीम में स्थान नहीं मिला है. हालांकि युवा कुलदीप यादव इससे निराश नहीं हैं.उनका मानना है कि इससे उन्हें टेस्ट मैचों के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा मैच रविवार को बेंगलुरू में खेला जाना है.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद विराट कोहली की भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है और कुलदीप भारत की लंबे फॉर्मेट की टीम में शामिल हैं.

सौरव गांगुली बोले, ये दो खिलाड़ी नंबर 4 की पोजीशन पर केएल राहुल के लिए बनेंगे सिरदर्द..

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैच के बाद कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आप लगातार टेस्ट नहीं खेलते हो तो खेल के लंबे प्रारूप को खेलना काफी मुश्किल होता है. अगर आप लगातार टेस्ट नहीं खेलते तो लय में आने में समय लगता है. जब आप सीमित ओवरों में खेलते रहते और फिर टेस्ट खेलते हो तो भी काफी मुश्किल होती है." इस चाइनामैन बॉलर ने कहा, "आपको लंबे स्पैल डालने होते हैं, अभ्यास मैच खेलने होते हैं, फील्ड कैसे लगानी है समझना होता है और देखना होता है कि विकेट कैसे लेने हैं. मेरे लिए जरूरी था कि मैं यहां इंडिया-ए से खेलूं और ज्यादा से ज्यादा ओवर करूं. अभी काफी कुछ काम करना बाकी है."


कुलदीप भारत की टेस्ट टीम (Indian Test Team) का नियमित हिस्सा हैं. वह हालांकि विंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाए थे. भारत को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. घरेलू मैदान पर भारत दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है. ऐसे में कुलदीप को अंतिम-11 में मौका मिल सकता है. कुलदीप ने कहा, "टीम में, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मुझको मिलाकर तीन स्पिनर हैं. सही संयोजन चुनना काफी मुश्किल होता है. आपको मौका भुनाने के लिए तैयार रहना पड़ता है. जाहिर सी बात है कि आपको कम मौके मिलते हैं तो आप पर दवाब रहता है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)