
Kuldeep Yadav KL Rahul: श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक बार फिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की फिरकी अपना जलवा दिखाने में सफल रही है. वहीं, एक ओर जहां कुलदीप अपनी फिरकी से बल्लेबाजों की लंका लगाने में सफल रहे तो वहीं कुलदीप की इस सफलता के पीछे केएल राहुल (KL Rahul) का भी हाथ रहा. दरअसल, जब कुलदीप गेंदबाजी करने आए तो केएल राहुल उन्हें गेंदबाजी करने के दौरान सलाह देते हुए नजर आए. केएल राहुल ने कुलदीप के साथ मिलकर 'मास्टर प्लान' बनाया और बल्लेबाजों की लंका लगा दी, खासकर कुलदीप ने सदीरा समरविक्रमा और चरित असालंका को आउट किया, उसके पीछे केएल राहुल का भी हाथ रहा. राहुल गेंदबाज कुलदीप को गेंदबाजी करने से पहले काफी सारा टिप्स विकेट के पीछे खड़े होकर दे रहे थे. ऐसे में राहुल की सलाह मानकर कुलदीप ने गेंदबाजी की जिसका उन्हें फायदा मिला. (IND vs SL SCORECARD)
The wholesome hug from Rohit, Virat, KL & Kuldeep 😍#ViratKohli | #RohitSharma | #INDvSLhttps://t.co/nxBk7eoyqx
— CricWatcher (@CricWatcher11) September 12, 2023
MY TEAM😭💙 pic.twitter.com/bDYBaUt10H
— ananya (@rxput4tion) September 12, 2023
Kuldeep Yadav, India's X factor, scalps a vital wicket! 💥
— OneCricket (@OneCricketApp) September 12, 2023
Backed by KL Rahul's quick stumping 👐#KLRahul #KuldeepYadav #INDvsSL pic.twitter.com/mKFWnjRegY
KL-deep: The Sequel 😎 https://t.co/MmgpdfYPBc pic.twitter.com/3QB4V8iv5M
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) September 12, 2023
Kuldeep 🤝 Rahul masterplan working again.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 12, 2023
Rahul has been so active, great to see his confidence building and good news for India. pic.twitter.com/kGGyTIYnJZ
सोशल मीडिया पर केएल राहुल की भरपूर तारीफ हो रही है. दरअसल, केएल राहुल के इस तरह से कुलदीप को सलाह देता हुआ देखकर फैन्स को धोनी की याद आ गई. बता दें कि जब कुलदीप ने अपना करियर शुरू किया था तो धोनी टीम का हिस्सा थे और कप्तान भी थे. जब कुलदीप गेंदबाजी किया करते थे तो माही उन्हें उनकी गेंदबाजी के दौरान कई टिप्स दिया करते थे. ऐसे में आज केएल राहुल को ऐसा करता देख फैन्स यादों की सागर में गोते लगाने लगे. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे.
KL Rahul told Kuldeep in the last over - "bahar se ball daal, bahar se".
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) September 12, 2023
And Kuldeep does in this over and get a wicket, thanks again to KL Rahul for a sharp work behind the stumps.
But have we seen this before? WK talking to Kuldeep? 🥲❤️#INDvsSL #SLvsIND #AsiaCup2023
इससे पहले श्रीलंका के दुनिथ वेलालगे (40 रन पर पांच विकेट) और चरिथ असलंका (18 रन पर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच मेंभारतीय टीम को 49.1 ओवर में 213 रन पर आउट कर दिया था. पिछले 13 मैचों से लगातार जीत का स्वाद चख रही श्रीलंका के लिए वामहस्त स्पिनर वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देते हुए करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाये तो वहीं इस मुकाबले से पहले अपने 38 मैच के वनडे करियर में महज एक विकेट लेने वाले दायें हाथ के कामचलाऊ गेंदबाज असलंका ने अपने नौ ओवर में महज 18 रन खर्च किये। महीश तीक्षणा को एक सफलता मिली. भारतीय टीम ने एक दिन पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाकर रिकॉर्ड 228 रन से जीत दर्ज की थी.
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 53 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के साथ शुभमन गिल (13) के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. वेलालगे ने अपने शुरुआती तीन ओवर में गिल, विराट कोहली (तीन रन) और रोहित को आउट कर भारतीय टीम को बैकफुट पर घकेल दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं