
KS Bharat Takes David Warner Catch: आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में लंच तक दो विकेट गंवाकर 73 रन बनाये. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऑस्ट्रेलिया को 2 रन के निजी स्कोर पर पहला झटका लगा. सिराज ने अपने स्पेल के पहले ओवर में उस्मान ख्वाजा को लगातार परेशान किया और ठीक अपने स्पेल के दूसरे ओवर में सिराज ने ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया.
Shardul Thakur gets the breakthrough!
— BCCI (@BCCI) June 7, 2023
A sharp catch by KS Bharat as David Warner departs for 43 runs.
Live - https://t.co/0nYl21oYkY… #WTC23 pic.twitter.com/jIJDwxM6Zh
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालते हुए डेविड वार्नर और लाबुशाने ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला, लेकिन डेविड वॉर्नर (43 रन) लंच से पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Takes David Warner Wicket) का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 22 वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने डेविड वार्नर को श्रीकर भरत के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया.
The golden arm Shardul Thakur breaks the partnership for India.
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 7, 2023
He gets David Warner and terrific catch by KS Bharat. #WTCFinal | #INDvsAUS | #ViratKohlipic.twitter.com/CYcELZXzoN
शार्दुल ठाकुर की गेंद टप्पा खाने के बाद लेग साइड की ओर निकल रही थी और डेविड वार्नर ने बल्ला घुमा दिया. गेंद बल्ले से लग कर पीछे की ओर निकली जिसे फुर्तिले अंदाज में श्रीकर भरत (KS Bharat Super Catch of David Warner) ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया और वार्नर उदासी के साथ पवेलियन लौट गए.
What a terrific catch by KS Bharat. #WTCFinal2023 | #WTCFinal | #INDvsAUS pic.twitter.com/mwDtppvEF6
— Gøwtham (@Gowthiss) June 7, 2023
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले...""
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं