विज्ञापन

कभी रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच कर पाया था टीम इंडिया का टिकट, अब इंग्लैंड के लिए ये खिलाड़ी खेलेगा क्लब क्रिकेट

KS Bharat Play For England Club: साल 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी

कभी रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच कर पाया था टीम इंडिया का टिकट, अब इंग्लैंड के लिए ये खिलाड़ी खेलेगा क्लब क्रिकेट
KS Bharat to play club cricket

KS Bharat Play For England Club: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी में नहीं बिके थे और वो अब अपने रेड-बॉल करियर को फिर से संवारने की उम्मीद में इंग्लैंड के एक क्लब के लिए खेलेंगे. भरत अब अप्रैल में शुरू होने वाली सरे चैंपियनशिप प्रीमियर डिवीजन में डुलविच सीसी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. भरत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो भरत अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 221 रन बनाए हैं और 19 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से आउट किया है जिसमें (18 कैच और 1 स्टंपिंग) शामिल है. वहीं घरेलू क्रिकेट की बात करें तो वो आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, जहां उन्होंने 105 मैचों में 36.44 की औसत से 5686 रन बनाए हैं. उनके नाम 10 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं.

केएस भरत ने रणजी ट्रॉफी में किया था बड़ा कारनामा

भरत पहली बार तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया था और रणजी ट्रॉफी में यह कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बने थे. भारत की टेस्ट टीम में जगह की बात करें तो वो अभी भरत के लिए खतरे में दिख रहा है.

भरत ने 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी, लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. उस मुकाबले में उन्होंने 28 रन बनाए और 5 कैच पकड़े थे. हालांकि, अब टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की वापसी और युवा ध्रुव जुरेल के अच्छे प्रदर्शन के चलते भरत की जगह कमजोर हो गई है. हाल ही में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले और चार पारियों में एक अर्धशतक बनाया और विकेटकीपिंग में उन्होंने 9 कैच पकड़े.

इंग्लैंड में खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में केएस भरत हुए शामिल 

केएस भरत अब उन भारतीय क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो इंग्लैंड के विभिन्न क्लबों के लिए खेलते रहे हैं। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और युजवेंद्र चहल भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। इस साल शार्दुल ठाकुर ने एसेक्स के साथ करार किया है और वह आने वाले सीजन में इंग्लैंड में खेलते नजर आएंगे।  

भरत के इस फैसले से उन्हें अपने रेड-बॉल करियर को फिर से मजबूत करने का मौका मिलेगा और वह टेस्ट टीम में वापसी की नई राह तलाश सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: