सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|

9.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|


9.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल मिला चार रन| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: Abhishek Sharma hits Andre Russell for a 4! SRH 64/2 (9.4 Ov). Target: 178; RRR: 11.03

9.3 ओवर (0 रन) कड़क डिफेन्स!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

9.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

9.1 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच करते हुए दो रन ले लिया|

8.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

8.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|

8.4 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| एक रन मिल गया|

8.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

8.2 ओवर (0 रन) आउट!! कॉट एंड बोल्ड!! दूसरा झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!! टिम साउदी के हाथ लगी पहली विकेट| राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शार्प रिटर्न कैच यहाँ पर गेंदबाज़ के द्वारा लिया गया!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंदबाज़ ने गेंद को अंतिम समय तक देखा और दोनों हाथों से उसे लापक लिया| बल्लेबाज़ बिना समय गंवाते हुए पवेलियन की ओर लौट गए| 54/2 हैदराबाद| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: WICKET! Rahul Tripathi c & b Tim Southee 9 (12b, 1x4, 0x6). SRH 54/2 (8.2 Ov). Target: 178; RRR: 10.63

8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर तेज़ी से सिंगल ले लिया|

7.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर फाइन लेग की ओर गेंद को ग्लांस किया एक रन के लिए|

7.4 ओवर (6 रन) छक्का!! खूबसूरत शॉट अभिषेक द्वारा देखने को मिली!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए और लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Abhishek Sharma hits Sunil Narine. SRH 52/1 (7.4 Ov). Target: 178; RRR: 10.22

7.3 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Abhishek Sharma hits Sunil Narine. SRH 46/1 (7.3 Ov). Target: 178; RRR: 10.56

7.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को त्रिपाठी ने खेला, एक रन आया|

7.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर दो रन ले लिय|

6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

6.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.3 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आता हुआ पहला चौका!!! लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर हर रनों के लिए| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: Rahul Tripathi hits Varun Chakaravarthy for a 4! SRH 36/1 (6.3 Ov). Target: 178; RRR: 10.52

6.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| एक रन आ गया|

6.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर राहुल ने पॉइंट की ओर खेलकर रन लेने का सोचा| नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

5.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

5.4 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग कैचिंग मिड विकेट पर राणा द्वारा| अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए गेंद को रोक दिया| इस बीच बल्लेबाज़ रन के लिए भागे, दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| हाँ ना हुई, थ्रो आया लेकिन विकटों से लगा नहीं| उसी समय बल्लेबाज़ भी क्रीज़ के अंदर घुस गए| पैड्स की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

5.3 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ मारा लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

5.3 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

राहुल त्रिपाठी अगले बल्लेबाज़...

5.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! पहला झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!!! आंद्रे रसेल के हाथ लगी पहली विकेट| जिस काम के लिए कप्तान ने उन्हें लाया था वो करके दिया| केन विलियमसन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर विलियमसन ने स्कूप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति से बीट हो गए बल्लेबाज़ और बॉल सीधा ऑफ स्टंप्स पर जा लगी और बूम| इस तरह के शॉट खेलने की यहाँ पर दरकार नहीं थी लेकिन केन ने गलती की जिसका खामियाज़ा उन्हें मिला| 30/1 हैदराबाद| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: WICKET! Kane Williamson b Andre Russell 9 (17b, 1x4, 0x6). SRH 30/1 (5.2 Ov). Target: 178; RRR: 10.09

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को केन ने हलके हाथों से कीपर की ओर लैप किया और रन लेने को देख रहे थे लेकिन अभिषेक ने मना किया|

मैच रिपोर्ट