
4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
4.4 ओवर (0 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात लेकिन रन नहीं हो सका|
4.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|
4.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर केन ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| रन नहीं मिल सका|
3.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल दो रन मिल गया|
3.5 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए श्रेयस| अगर ये थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड पर लग जाता तो केन का काम तमाम हो जाता| इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ डिफेंड किया था| दूसरे छोर से केन रन लेने के लिए काफी आगे निकल गए थे| अय्यर ने गेंद को पकड़कर पीछे थ्रो किया लेकिन वो विकटों पर लगा नहीं|
3.4 ओवर (2 रन) चिप शॉट!!! कवर्स के ऊपर से इनसाइड आउट खेला| फील्डर डीप में तैनात और गैप से दो रन ले लिया|
3.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और गैप से एक रन हासिल किया|
3.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.1 ओवर (4 रन) चौका! नारेन को नारेन वाला ही शॉट लगाया| पटकी हुई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया और गैप से चार रन बटोर लिया|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की तरफ खेलने गए लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं हुआ|
2.5 ओवर (4 रन) चौका! शॉर्ट डालोगे तो पछताओगे| जैसे ही छोटी गेंद देखी उसपर कड़क पुल शॉट लगा दिया और गैप से मिड विकेट बाउंड्री पर चौका बटोर लिया|
2.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! केन विलियमसन को 2 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर केन ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंदबाज़ ने अपने बाँए हाथ को बॉल पर लगाया लेकिन गेंद तेज़ी से हाथ में लगकर मिड ऑफ फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| बाल बाल बचे केन यहाँ पर|
2.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| एक रन आ गया|
2.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल ले लिया|
2.1 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|
1.6 ओवर (0 रन) कैच की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| आउटस्विंगर गेंद से बल्लेबाज़ को छका दिया|! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
1.3 ओवर (1 रन) 5 रनों पर अभिषेक को मिला जीवनदान| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को मिड ऑन की तरफ उठाकर मारा| हवा में गई गेंद, फील्डर के आगे गिरी| रसेल का एक भरसक प्रयास लेकिन बॉल उनके आगे गिर गई| किस्मत ने पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ दे दिया|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ की आती हुई| बैकफुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| टाइमिंग शानदार जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
दूसरे छोर से टिम साउदी गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं| 1/0 हैदराबाद|
0.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच किया लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं|
0.4 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
बॉल में कुछ दिक्कत आती हई जिसे उमेश ने अम्पायर को दिखाया...
0.3 ओवर (1 रन) इस तीसरी गेंद पर आया पहला रन| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
0.2 ओवर (0 रन) एक और बार गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| रन नहीं भाग सके|
0.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| उमेश ने हाफ स्टॉप किया, गेंद मिड ऑफ़ की तरफ गई जहाँ से रन का मौका बन गया| 30/0 हैदराबाद| 90 गेंदों पर 148 रनों की दरकार|